
नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) बृहस्पतिवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि29 शाह सम्मेलन
लोकतांत्रिक चर्चा पूरी होने के बाद समान नागरिक संहिता को लागू करने को प्रतिबद्ध है भाजपा : अमित शाह
नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी लोकतांत्रिक चर्चाओं और बहसों के पूरा होने के बाद देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने को प्रतिबद्ध है।
दि30 न्यायालय लीड निर्वाचन आयुक्त
न्यायालय ने निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति में ‘जल्दबाजी’ पर सवाल उठाए
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयुक्त के तौर पर अरुण गोयल की नियुक्ति में ‘‘जल्दबाजी’’ पर बृहस्पतिवार को सवाल उठाए।
दि28 न्यायालय आरटीआई लीड पोर्टल
शीर्ष अदालत का ‘आरटीआई पोर्टल’ शुरू
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय से जुड़ी जानकारियां हासिल करने में लोगों की मदद के लिए शीर्ष अदालत का ‘आरटीआई पोर्टल’ बृहस्पतिवार को शुरू हो गया।
प्रादे35 गोवा मोदी हवाई अड्डा
गोवा के मोपा हवाई अड्डे का लोकार्पण जल्द: प्रधानमंत्री
पणजी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा के मोपा में लगभग 3,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नये हवाई अड्डे का लोकार्पण जल्द किया जाएगा।
प्रादे7 कांग्रेस यात्रा प्रियंका (रिपीट)
राहुल की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में पहली बार शामिल हुईं प्रियंका
बोरगांव, कांग्रेस के उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में अपने पति और बेटे के साथ बृहस्पतिवार को पहली बार शामिल हुईं।
वि10 पाकिस्तान सेना प्रमुख
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को नया सेना प्रमुख चुना
इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को बृहस्पतिवार को देश का नया सेना प्रमुख चुना।
वह निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे।
वि12 मलेशिया अनवर लीड प्रधानमंत्री
मलेशिया के सुल्तान ने सुधारवादी नेता अनवर को देश का नया प्रधानमंत्री घोषित किया
कुआलालंपुर, मलेशिया के सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने सुधारवादी विपक्षी नेता अनवर इब्राहिम को बृहस्पतिवार को देश का नया प्रधानमंत्री घोषित किया।
इससे मलेशिया में खंडित जनादेश वाले आम चुनावों के बाद कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हो गया।
अर्थ6 बिसलेरी चौहान
बिसलेरी की बिक्री के लिए कई कंपनियों से बात चल रही: रमेश चौहान
नयी दिल्ली, जानेमाने उद्योगपति रमेश चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने बोतलबंद पानी के कारोबार ‘बिसलेरी इंटरनेशनल’ के लिए खरीदार की तलाश में हैं और इस बारे में उनकी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड समेत कई कंपनियों से बात चल रही है।
खेल3 खेल शतरंज भारत विश्व टीम
विश्व टीम शतरंज: फ्रांस को हराकर भारत अंतिम चार में
यरूसलम, भारत ने टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में फ्रांस को पराजित करके फिडे विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
खेल6 खेल भारत संभावना
अस्थायी कप्तान धवन की अगुवाई में वनडे विश्वकप की तैयारियों की शुरुआत करेगा भारत
ऑकलैंड, टी20 प्रारूप में पुराना रवैया अपनाने के कारण आलोचना झेल रही भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला से अगले साल होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप की तैयारियों की भी शुरुआत करेगी।
अर्थ8 जीएसटी सीसीआई
जीएसटी मुनाफाखोरी की शिकायतों की जांच एक दिसंबर से प्रतिस्पर्धा आयोग करेगा
नयी दिल्ली, जीएसटी मुनाफाखोरी से जुड़ी सभी शिकायतों की जांच एक दिसंबर से भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) करेगा।
इससे पहले इस प्रकार की शिकायतों से राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण (एनएए) निपटता था।
केंद्र सरकार ने इस बाबत एक अधिसूचना जारी की है।
भाषा
गोला नरेश
नरेश
। -->
If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।