PM मोदी ने लॉन्च की अटल भूजल योजना, किसानों-युवाओं को दिया पानी बचाने का मंत्र

संक्षेप:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पानी बचाने का मंत्र देते हुए अटल भूजल योजना को लॉन्च किया.
  • उन्होंने देश के सभी नागरिकों, युवाओं किसानों से जल संरक्षण की अपील की.
  • अटल भूजल योजना उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी जहां ग्राउंड वॉटर बहुत नीचे गई है या तेजी से नीचे जा रही है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पानी बचाने का मंत्र देते हुए अटल भूजल योजना को लॉन्च किया। उन्होंने देश के सभी नागरिकों, युवाओं किसानों से जल संरक्षण की अपील की। दिल्ली के विज्ञान भवन में इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन हर घर तक जल पहुंचाने का काम करेगा, अटल भूजल योजना उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी जहां ग्राउंड वॉटर बहुत नीचे गई है या तेजी से नीचे जा रही है। इस मौके पर उन्होंने हिमाचल को लेह-लद्दाख से जोड़ने वाले रोहतांग टनल का नाम अटल टनल करने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह टनल सुरक्षा के साथ-साथ टूरिजम की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहा, `मैंने कभी सोचा नहीं था कि अटलजी के सपने को उनके नाम से जोड़ने का मुझे सौभाग्य मिलेगा।`

ग्राउंड वॉटर का नीचे जाना गंभीर चिंता की बात: मोदी

ग्राउंड वॉटर के नीचे जाने पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, `जब मैं पंजाब में काम करता था तो उस वक्त वहां इस पर चर्चा होती थी कि पानी इतना ऊपर है कि खेती को नुकसान हो रहा है लेकिन आज 20 साल बाद यह चर्चा है कि पानी इतना नीचे है कि खेती को नुकसान हो रहा है।` उन्होंने कहा कि पानी जैसी मूल आवश्यकता के लिए जिस नीति की जरूरत थी, उसे पिछली सरकारों ने नहीं अपनाया।

ये भी पढ़े :


`अटल जल योजना से 7 राज्यों को होगा सबसे ज्यादा लाभ`

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल भूजल योजना का सबसे ज्यादा लाभ उन 7 राज्यों को होगा, जहां भूजल का स्तर बहुत तेजी से नीचे जा रहा है। उन्होंने कहा, `इस योजना से महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात, एमपी, यूपी और राजस्थान 7 राज्यों को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा। कहने को ये 7 राज्य हैं लेकिन एक तरह से यह हिंदुस्तान का 50 प्रतिशत हिस्सा है। इन 7 राज्यों के 78 जिलों में 8300 से ज्यादा गांवों में भूजल की स्थिति बहुत खतरनाक है।`

पीएम ने `पर ड्रॉप मोर क्रॉप` का मंत्र दोहराया

पीएम मोदी ने `पर ड्रॉप मोर क्रॉप` का मंत्र दोहराते हुए कहा, `हमने गुजरात में शुगर मिलों से कहा कि वे सिर्फ उन्हीं किसानों से गन्ना लें जो सिंचाई में स्प्रिंकलिंग का इस्तेमाल करते हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि गन्ने का उत्पादन भी बढ़ा और भूजल का स्तर भी नीचे जाने से रुका।` उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करना होगा कि वे सिंचाई के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल करें। ज्यादा पानी की जरूरत वाली फसलों की सिंचाई में स्प्रिंकलिंग जैसी तकनीक अपनाएं।

`पानी के लिए अच्छा काम करने वाली पंचायतों को मिलेगा इन्सेंटिव`

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, `बहुत ज्यादा पानी की जरूरत वाली फसलें जहां बोई जा रही हैं, वहां भूजल का स्तर तेजी से नीचे गिर रहा है। इसलिए किसानों को जल संरक्षण के महत्व को समझाना होगा। किसानों को ही इस आंदोलन का नेतृत्व करना होगा। जिम्मेदारी हम सभी नागरिकों और किसानों की है। अटल जल योजना में इसलिए यह भी प्रावधान किया गया है कि जो ग्राम पंचायतें पानी के लिए अच्छा काम करेंगी उन्हें इन्सेंटिव दिया जाएगा।`

`5 साल में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये से हर घर पहुंचेगा नल का पानी`

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन हर घर तक जल पहुंचाने का काम करेगा और अटल जल योजना उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी जहां ग्राउंड वॉटर बहुत नीचे गई है या तेजी से नीचे जा रही है। जिस तरह हमने हर घर में शौचालय पहुंचाया है, वैसे ही हमें हर घर में पानी पहुंचाना है। यह हमारा प्रण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 18 करोड़ ग्रामीण घरों में सिर्फ 3 करोड़ घरों में ही नल से पानी पहुंचता है। अगले 5 सालों में हमें ग्रामीण क्षेत्रों में 15 करोड़ घरों में पाइप के जरिए नल का पानी पहुंचाना है। अगले 5 सालों में केंद्र और राज्य सरकारें साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च पानी के लिए खर्च करने वाले हैं।

`पानी के मुद्दे पर 5 स्तरों पर एक साथ कर रहे हैं काम`

प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल भूजल योजना हो या जल जीवन मिशन से जुड़ी गाइडलाइन, ये 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने का बहुत बड़ा मिशन है। पानी ही घर, उद्योग और खेत सबको प्रभावित करता है। पानी का संकट किसी से छिपा नहीं है। यह हम सबके लिए और देश के लिए चिंता का विषय है। न्यू इंडिया को हम जल संकट की हर स्थिति से निपटने के लिए हम सबको मिलकर इस स्थिति को मजबूत करना ही होगा। उन्होंने कहा कि हम 5 स्तरों पर एक साथ काम कर रहे हैं। पहला- हमने पानी से जुड़े जो डिपार्टमेंट हैं उनके साइलो को तोड़ा है। दूसरा- हमने हर क्षेत्र की जमीनी स्थिति को देखते हुए योजनाओं को शुरू करने पर ध्यान दिया है। तीसरा- उपलब्ध पानी के सही संचयन और विपणन पर ध्यान दिया। चौथा- पानी की एक-एक बूंद का ध्यान दिया, पानी की रिसाइकलिंग हो, इस पर ध्यान दिया। पांचवां- पानी को लेकर जनजागरूकता और जनभागीदारी हो।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.