SRH vs MI: हैदराबाद के सामने होगी मुंबई की कड़ी चुनौती

संक्षेप:

  • आइपीएल में आज होगा मुंबई औऱ हैदराबाद का मुकाबला
  • हैदराबाद में वार्नर कर सकते है वापसी
  • मुंबई अपने जीत की लय को रखना चाहेगी बरकरार

IPL 2021 के 31वें मैच में 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि 3 मई को अहमदाबाद में होने वाले केकेआर और आरसीबी मैच को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था।

आईपीएल 2021 अंक तालिका में मुंबई इंडियंस 7 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीता है और आखिरी स्थान पर हैं। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक 17 मैच खेले गए हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 और मुंबई इंडियंस ने 9 मैच जीते हैं।

आज होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें इस संभावित Playing XI के साथ उतर सकती है।

ये भी पढ़े : मुजफ्फरनगर: 26 फरवरी से होगा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का आयोजन


MI - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

SRH - केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समाद, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कॉल, राशिद खान, खलील अहमद

पिच रिपोर्ट - दिल्ली में पिछले दो मैच से बड़े स्कोर देखने को मिला है और गेंदबाजों के लिए पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही। एक बार फिर बड़े स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है और इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जा सकता है।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Related Articles