एक-दूसरे को टक्कर देने आये BSNL, Airtel और Jio के ये नए प्लान्स...

संक्षेप:

  • डेटा प्लान्स को लेकर आगे निकलने की होड़
  • यूजर्स के लिए एक से एक जबरदस्त प्लान लॉन्च
  • बीएसएनएल, जियो और एयरटेल के डेटा प्लान्स

टेलीकॉम बाजार में डेटा प्लान्स को लेकर आगे निकलने की होड़ मची हुई है। जिसमें टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए एक से एक जबरदस्त प्लान लॉन्च किए है। इसके साथ आज हम आपको बताएंगे बीएसएनएल, जियो और एयरटेल ने अपने बजट डेटा प्लान्स के बारे में और इसके साथ ही आपको बताएंगे किस प्लान में यूजर को कितना फायदा मिल रहा है। 

BSNL का प्लान

ये भी पढ़े : Android के लिए 4raBet ऐप डाउनलोड करें


बीएसएनएल के प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा दे रही है, यह डेटा हर दिन दिया जाएगा और इस प्लान की  26 दिन के लिए वैलिड होगी। बीएसएनएल ने इस प्लान की कीमत 98 रुपये रखी है, वहीं दूसरी तरफ इस प्लान का फायदा बीएसएनएल के यूजर्स उठा सकते है।

बीएसएनएल अपने 98 रुपये वाले प्लान में 2.51 रुपये प्रति जीबी के दर से डेटा प्रदान करती है। वहीं जियो 149 रुपये वाले प्लान में 3.5 रुपये प्रति जीबी से कम है और इसके साथ जियो का प्लान सिर्फ 28 दिनों के लिए ही है।

JIO का 399 रुपये वाला प्लान

जियो कंपनी इस प्लान के तहत अपने यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा रोजाना फ्री दे रही है और साथ ही कंपनी ने इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिन की ही रखी है। यूजर्स को इस प्लान में कुल 126 जीबी डेटा दिया जा रहा है।

कंपनी डेटा को 64 केबीपीएस की स्पीड पर दे रहा है। वहीं कंपनी इस प्लान में अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दे रही है और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दे रही है।

Airtel का 449 Rs वाला प्लान

एयरटेल के प्लान के तहत यूजर्स को कुल 140 जीबी 3 जी और 4 जी की स्पीड से डेटा दिया जाएगा, वहीं प्रतिदिन यूजर को 2 जीबी डेटा दिया जाएगा और इस प्लान की समय सीमा सिर्फ 70 दिन की होगी।

वहीं एयरटेल की वेबसाइट की जानकारी के अनुसार यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है और इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसटीडी के साथ रोमिंग कॉल की सुविधा दी जाएगी। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे।

वहीं दूसरी तरफ एयरटेल का एक और 448 रुपये वाला प्लान है, जिसमें यूजर्स को 1.4 जीबी डेटा रोज दिया जाता है और इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ एसएमएस भी दिए जाते है।

बता दें कि टेलीकॉम सेक्टर में जियो के आने के बाद से ही कंपनी ने एक बड़ कर एक प्लान लॉन्च किए है, साथ ही एयरटेल के 449 वाले प्लान को टक्कर देने के लिए जियो के पास 448 रुपये वाला प्लान है।

इस प्लान में यूजर को कुल 168 जीबी डेटा दिया है, साथ ही इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। वहीं एयरटेल ने इस प्लान से पहले 558 रुपये का प्लान उतारा था, जिसमें यूजर को कुल 246 जीबी डेटा दिया गया था, साथ ही इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल्स के साथ एसएमएस भी दिए गए थे।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Ghaziabad की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।