हरियाणवी नहीं, Chris Gayle ने किया था सनी लियोन के गाने पर डांस

संक्षेप:

  • क्रिस गेल की एक वीडियो हुई वायरल, सपना चौधरी ने भी की शेयर
  • सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर लगा रहे थे ठुमके
  • अब पता चला वीडियो थी फेक, सनी के गाने पर कर रहे थे डांस

इंटरनेट पर कितने स्मार्ट तरीके से वीडियो बनाई जाती हैं और एडिट की जाती हैं, ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन एक सच ये भी है कि हम भी कईं बार उन फेक वीडियोज़ के झांसे में आ जाते हैं. और आंख मूंद कर उस पर विश्वास कर लेते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ, जब क्रिकेटर क्रिस गेल के डांस की वीडियो वायरल हो गई.

बता दें कि उस वीडियो को खुद हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. जिसमें क्रिस गेल सपना के गाने “तेरी आंख्या का यो काजल” पर डांस कर रहे हैं.

 

Look what I found on Internet. @chrisgayle333 You are such a good Dancer.

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

ये भी पढ़े : मुजफ्फरनगर: 26 फरवरी से होगा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का आयोजन


सपना के इस पोस्ट को एक दिन के भीतर 50,000 के आसपास लाइक मिल चुके हैं.

लेकिन हाल ही में क्रिस गेल ने अपनी इसी वीडियो को काफी वक्त पहले इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था. यहां मज़ेदार बात ये रही कि जिस गाने पर गेल थिरके थे वो गाना “तेरी आंख्या का यो काजल” नहीं बल्की सनी लियोन का गाना “लैला मैं लैला” था.

गेल ने इस वीडियो को 15 जुलाई, 2017 को अपने इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर किया था.

इस ओरिजिनल वीडियो को देखकर साफ हो जाता है कि किसी ने इसके ऑडियो वीडियो से छेड़छाड़ करके इसमें सपना का गाना जोड़ दिया. शायद ये ही वजह रही कि सपना ने उस वीडियो को शेयर भी कर दिया. गेल इन दिनों आईपीएल में पंजाब की टीम की ओर से खेल रहे हैं और उनका बल्ला जमकर रन बरसा रहा है. हो सकता है कि इस वक्त उनकी लोकप्रियता को भुनाने के इस पुराने वीडियो से छेड़छाड़ की गई हो.

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Ghaziabad की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।