किसानों पर पुलिस ने की पानी की बौछार और दागे आंसू गैस के गोले, जानिए क्या है मांगें

संक्षेप:

  • यूपी-दिल्‍ली सीमा पर रोका गया किसानों का आंदोलन
  • आक्रोशित किसानों ने पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी को तोड़ा
  • ऋण माफी, डीजल-बिजली दरों में कटौती सहित किसानों की है कई मांगें

कर्ज माफी, गन्ना की कीमतों समेत कई अन्य मांगों को लेकर दिल्ली मार्च करने जा रहे हजारों किसानों की दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस की चेतावनी के बावजूद किसानों ने आगे बढ़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस और किसानों में झड़प शुरू हो गई। किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है। दिल्ली सीमा पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए पुलिस लगातार बल प्रयोग कर रही है।

इससे पहले हजारों किसान दिल्ली बॉर्डर पहुंचे। किसानों को राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसके लिए पूरे यमुनापार में धारा-144 लगा दी गई है और यूपी से दिल्ली में प्रवेश करने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद बॉर्डर पर किसानों को रोक दिया गया है। दिल्ली में दाखिल होने वाले हर रास्ते को सील कर दिया गया है। दिल्ली से कौशांबी जाने वाले रूट में भी बदलाव किया गया है।

ये हैं किसानों की मांग 
- किसान 60 साल की आयु के बाद पेंशन देने की मांग कर रहे हैं। 
- पीएम फसल बीमा योजना में बदलाव करने की मांग। 
- गन्ना की कीमतों का जल्द भुगतान की मांग। 
- किसान कर्जमाफी की भी मांग कर रहे हैं। 
- सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त में देने की भी मांग। 
- किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज मुक्त लोन। 
- आवारा पशुओं से फसल का बचाव। 
- सभी फसलों की पूरी तरह खरीद की मांग भी की गई है। 
- इसके अलावा किसान स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट को लागू करने की भी मांग है। 
- गन्ने की कीमतों के भुगतान में देरी पर ब्याज देने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


किसानों को रोकने के लिए गाजीपुर बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर और अप्सरा बॉर्डर पर पुलिस खासतौर से चौकस है। गाजीपुर बॉर्डर को तो पुलिस ने पूरी तरह सील कर रखा है, जबकि महाराजपुर और अप्सरा बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग करके आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी जगहों पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है, ताकि अगर किसान जबर्दस्ती दिल्ली में घुसने की कोशिश करें, तो उन्हें रोका जा सके। बॉर्डर पर वॉटर कैनन, आंसू गैस आदि का भी पुलिस ने पूरा इंतजाम कर रखा है। साथ ही एक्स्ट्रा फोर्स भी लगा दी गई है।

सोमवार शाम ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी पंकज सिंह ने पूरी ईस्ट दिल्ली में धारा-144 लगाने का आदेश जारी कर दिया। खास बात यह है कि ये आदेश 8 अक्टूबर तक लागू रहेगा। इस दौरान लोगों के इकट्ठा होने, ट्रैफिक को डिस्टर्ब करने, लाउडस्पीकर के इस्तेमाल, भाषणबाजी, हथियारों के इस्तेमाल, लाठी और चाकू जैसी चीजों के इस्तेमाल, पत्थर इकट‌्ठा करने, मशाल जलाने जैसी तमाम गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। उल्लंघन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं नॉर्थ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में भी 4 दिनों के लिए धारा 144 लगा दी गई है।

बॉर्डर सील होने और गाड़ियों की चेकिंग और पिकेटिंग के साथ भारी पुलिसबल की तैनात के चलते ईस्ट दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ रहा है। सोमवार शाम ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में जाम लगने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिन लोगों को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी या बस अड्डे से बस लेकर यूपी या अन्य राज्यों में जाना था, उन्हें खासी परेशानी झेलनी पड़ी।

एनएच-24 के अलावा गाजीपुर रोड, खिचड़ीपुर रोड, आईपी एक्सटेंशन, विकास मार्ग, मदर डेरी रोड, चौधरी चरण सिंह मार्ग, कौशांबी लिंक रोड, पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया, मधु विहार, लोनी रोड, जीटी रोड आदि पर लोगों को भारी जाम और ट्रैफिक डायवर्जन से जूझना पड़ा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ से बंद होने की वजह से लोगों को आनंद विहार होते हुए जाना पड़ रहा था, जिसके चलते आनंद विहार बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के आसपास के करीब चार-पांच किमी के दायरे में भारी ट्रैफिक कंजेशन देखने को मिल रहा था।

दिल्ली से गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ की तरफ जाने वाले लोगों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के बजाय दूसरे रास्तों से जाने की सलाह दी गई है। वैकल्पिक रूट के तहत गाजीपुर चौक से लोग रोड नंबर 56, आनंद विहार बस अड्डे, अप्सरा बॉर्डर, जीटी रोड और मोहन नगर होते हुए गाजियाबाद जा सकते हैं। 

इसके अलावा आईएसबीटी कश्मीरी गेट से जीटी रोड, शाहदरा, दिलशाद गार्डन और मोहन नगर होते हुए गाजियाबाद जा सकते हैं। दिल्ली-नोएडा लिंक रोड या डीएनडी के रास्ते महामाया फ्लाईओवर और नोएडा से होते हुए भी जा सकते हैं। फरीदाबाद की तरफ से आने वाले लोगों को मथुरा रोड, रोड नंबर 13-ए, सरिता विहार, कालिंदी कुंज, महामाया फ्लाईओवर और नोएडा से होते हुए यूपी में जाने की सलाह दी गई है। बॉर्डर पर ट्रैफिक की यह स्थिति मंगलवार और बुधवार को भी ऐसी ही बनी रह सकती है। 

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Ghaziabad की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles