कुशीनगर मस्जिद ब्लास्ट केस: हैदराबाद से गिरफ्तार डॉ अशफाक भारतीय सेना से 2 साल पहले हुआ है रिटायर

संक्षेप:

  • कुशीनगर में मस्जिद ब्लास्ट केस में यूपी पुलिस ने अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी की है.
  • वहीं मामले में सेना के रिटायर्ड कैप्टन डॉ अशफाक (Retd, Captain Dr Ashfaq) की हैदराबाद से गिरफ्तारी की गई है.
  • अशरफ ने अलीगढ़ यूनवर्सिटी से एमबीबीएस किया इसके बाद वह आर्मी मेडिकल कोर में चयनित हुआ.

गोरखपुर: कुशीनगर में मस्जिद ब्लास्ट केस (Kushinagar Mosque Blast Case) में यूपी पुलिस (UP Police) ने अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी की है. इनमें कुतुबुद्दीन (Qutubuddin) शामिल है, जिसे पुलिस मास्टरमाइंड (Mastermind) बता रही है. वहीं मामले में सेना के रिटायर्ड कैप्टन डॉ अशफाक (Retd, Captain Dr Ashfaq) की हैदराबाद से गिरफ्तारी की गई है. मामले में एटीएस अब दोनों का आमना-सामना कराकर पूछताछ करने की तैयारी में है. बता दें यूपी एटीएस ने हैदराबाद के टोली चौकी इलाके से डॉ अशफाक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार डॉ अशफाक हैदराबाद के सेना अस्पताल में कैप्टन था और दो साल पहले ही उसने समयपूर्व सेवानिवृत्ति ले ली. वहीं उसकी पत्नी इस समय सेना अस्पताल में कार्यरत है.

एएमयू से किया एमबीबीएस

पता चला है कि अशरफ ने अलीगढ़ यूनवर्सिटी से एमबीबीएस किया इसके बाद वह आर्मी मेडिकल कोर में चयनित हुआ. उसने सेना अस्पताल में कैप्टन के तौर पर सेवाएं दीं. इस दौरान उसका एक महिला डॉक्टर से प्रेम हुआ, जो तेलंगाना के जगतियाल जिले की रहने वाली है. दोनों ने शादी कर ली. उसकी पत्नी भी हैदराबाद के लंगर हौज इलाके में सेना अस्पताल में डॉक्टर है. दो साल पहले अशफाक में समय पूर्व सेवानिवृत्ति ले ली और सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने लगा. पिछले साल वह यूपीएससी के इंटरव्यू में शामिल हुआ.

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


दावा- ब्लास्ट की सूचना अशफाक ने ही दी

पता चला है कि रिटायर होने के बाद अशफाक हैदराबाद में ही रहता है. विस्फोट से पहले 8 नवंबर को वह अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए कुशीनगर आया था. बताया जा रहा है कि 11 नवंबर को मस्जिद में धमाके की सूचना अशफाक ने एसपी को फोन पर दी. उधर पुलिस का कहना है कि घटना की रात ही अशफाक फरार हो गया था. वहीं गोरखपुर से गिरफ्तार मास्टर माइंड हाजी कुतुबुद्दीन पीडब्लूडी का रिटायर कर्मचारी है. रिटायर होने के बाद वह मऊ में घर बनाकर रहता है. वह भी अक्सर गांव में आकर कुछ दिनों तक रहता था.

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

अन्य गोरखपुर की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles