रावत कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये 14 महत्वपूर्ण फैसले

संक्षेप:

  • उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक
  • 17 बिंदुओं पर हुई चर्चा
  • योग दिवस पर भी किया गया विचार विमर्श

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 17 बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें से 3 बिंदुओं को स्थगित कर दिया गया। बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए होने वाली तैयारी पर भी विचार विमर्श किया गया।

प्रेस वार्ता में बताया गया कि योग दिवस की तैयारियों को लेकर 8 समितियां बनाई गई है। जिसका अध्यक्ष मुख्य सचिव उत्पल कुमार को बनाया गया है। योग दिवस के दिन सभी सरकारी शिक्षा संस्थान, केंद्रीय शिक्षा संस्थान भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में 60 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। संख्या का देखते हुए 16 पार्किंग बनाए गए है। पार्किंग स्थल पर भी 10 यूनिट के 50 शौचालय, 3000 लीटर के 40 टैंकर की व्यवस्था की गई है। नगर निगम देहरादून ने सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़े : राम दरबार: 350 मुस्लिमों की आंखों में गरिमयी आंसू और जुबां पर श्री राम का नाम


कार्यक्रम स्थल के एंट्री प्वाइंट, एग्जिट प्वाइंट, जन सुविधाओं के साइन बोर्ड जगह-जगह लगाए जा रहे हैं। 25 एम्बुलेंस की तैनाती के अलावा मेडिकल पोस्ट भी बनाये जा रहे हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की गई है। मांग के अनुसार रूट चार्ट बना लिया गया है।

बैठक में तय किया गया कि 18 जून को ग्रुप लीडर्स और नोडल के साथ रिहर्सल किया जाएगा। फुल रिहर्सल 19 जून को होगा। बैठक में कार्यक्रम स्थल का लेआउट भी प्रस्तुत किया गया। सेक्टर और ब्लॉक में स्थल का विभाजन किया गया है। कोशिश की जाएगी कि एक ब्लॉक में एक ही संस्थान के प्रतिभागी रहे। ग्रुप लीडर और उप ग्रुप लीडर द्वारा प्रतिभागियों की देखरेख की जाएगी। आयोजन स्थल पर डिजिटल एलईडी लगाई जाएगी। सभी एंट्री पॉइंट पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

भारत स्वाभिमान, आर्ट ऑफ लिविंग, शांतिकुंज, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी, परमार्थ निकेतन, भारतीय योग संस्थान, गुरुकुल कांगड़ी, लायंस क्लब, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन और अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों को परिवहन और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी। पंजीकरण के बारे में विस्तार से समझाया गया बरसात हुई तो वर्षा योगा किया जाएगा।

कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले

  • योग दिवस की तैयारी के लिए 8 आयोजन समितिया बनी है। 60,000 लोगों के आने का लक्ष्य बनाया गया है। 25 एंबुलेंस की व्यवस्था, प्रर्याप्त चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। 19 तारीख को योग के रिहर्सल का पूर्व अभ्यास होगा। बारिश को देखते हुए पूरी व्यवस्था चाक-चैबंद कर ली गई है।
  • उत्तराखंड सचिवालय एवं विधाई कार्यशाला उसके तकनीकी पदों की नियमावली में संशोधन किया गया है।
  • उतर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग को बद्रीनाथ में 0.401 हेक्टेयर जमीन शुल्क के आधार दी जाएगी
    पुलिस असाधारण नियमावली में संशोधन किया गया है।
  • होम गार्डों के वेतन में 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ोत्तरी गई। पहले 400 प्रतिदिन मिलता था अब 450 रुपये मिलेगा।
  • खनन नियमावली 2005 में संशोधन किया गया। खनन सामग्री को राज्य से बाहर ले जाने की नियमावली में मिली मंजूरी।
  • ऋषिकेश में उत्तराखण्ड परिवहन निगम कार्यशाला और कंजूमर पेट्रोल पंप की अनुमति मिली। इसके लैंड यूज कन्वर्जन चार्ज मानक के अनुसार देने की अनुमति।
  • उत्तराखंड सेवा निवृत लाभ अध्यादेश में हुई त्रुटियों को ठीक किया गया।
  • सूक्ष्म, लघु उद्यम, एमएसएमई विभाग की नियमावली 2018 को मंजूरी।
  • गढ़ी कैंट में 5 स्टार होटल बनाने का ठेका लेने वाली कंपनी को उसके 4 करोड़ 56 लाख वापस  करने के लिये विभाग को वार्ता करने की अनुमति।
  • 2018-19 शिक्षा सत्र की पुस्तकों की कमी को लेकर, कैबिनेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश व एनसीआरटी से बात करके तुरन्त कमी दूर की जाय। कीमतों को 20 प्रतिशत से 50 प्रतिशत कम  रेट पर तय करे। जुलाई तक किताबे सभी को मिल जायेंगी।
  • गेहूं का समर्थन मूल्य 1735 रूपए घोषति।
  • राज्य कार्मिक अनुभाग के समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी एवं अन्य के पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी की अनुमति।

क्या किया गया पुलिस असाधारण नियमावली में संशोधन

  • पहले पुलिस ड्यूटी के दौरान मौत होने पर अलग-अलग केटेगिरी में पेंशस का प्रावधान था।
  • जैसे- बदमाशों से मुठभेड़ में अलग। आतंकी ऑपरेशन में अलग। यानि सभी केटेगरी में अलग-अलग पेंशन।
  • अब सभी को फिर वो चाहे ड्यूटी के दौरान, सड़क दुर्घटना हो, आग बुझाते हुए हो, आतंकी मुठभेड़ हो या दूसरे मामले, अगर कोई पुलिस कर्मी मारा जाता है तो एक ही तरह की असाधारण पेंशन का प्रावधान किया गया है।
  • ये कितना होगा ये अभी तय नहीं हुआ है।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Haridwar की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles