मसूद के बहाने पीएम मोदी ने साधा PAK पर निशाना, कहा- निकल गई सारी हेकड़ी

संक्षेप:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के हिंडौन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे
  • मसूद अजहर पर बैन को पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइक करार दिया
  • मोदी सीना तानके जीता है. अगर वो गोली चलाएंगे तो मोदी गोला चलाएगा

लोकसभा चुनाव के अब तक चार चरण के मतदान हो चुके हैं और अब पांचवा चरण 6 मई को होना है, हालांकि इस दौरान राजनीतिक गलियारे में जमकर सियासत हो रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के हिंडौन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां पर उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद मसूद अजहर पर बैन को पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्ट्राइक करार दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है, आपको अच्छा लग रहा है? पीएम मोदी ने कहा कि आतंक और आतंकियों से निपटने के कांग्रेस और भाजपा के तरीकों की तुलना नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि हर एक आतंकी के हमले को रोकने मुमकिन नहीं है जबकि हमने साबित किया है जम्मू कश्मीर के 2-3 जिलों को छोड़कर आतंकी अब मनमर्जी से सेना और नागरिकों पर कोई हमला नहीं कर सकती

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि युवा पीढ़ी की पंसद वाले इस टूर्नामेंट के इतिहास में आज तक दो बार ही ऐसा हुआ है, जब यह हिंदुस्तान में नहीं खेला गया.पीएम मोदी ने कहा ये 2009 और 2014 में हुआ था. तबकी सरकार आतंकवादियों से कांपती थी और उनमें आतंकवाद से निपटने का दम नहीं था, तब उन्होंने कह दिया कि चुनाव की वजह से हम आईपीएल के लिए सुरक्षा दे पाने में असमर्थ हैं. रैली में पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार में दम नहीं था और वह आतंकियों से कांपती थी. इसी कारण उसने चुनाव के साथ आईपीएल कराने की हिम्मत नहीं दिखाई. आज चुनाव भी चल रहा है और आईपीएल भी चल रहा है.

इस बीच रामनवमी से लेकर हनुमान जयंती, रमजान आने वाला है, लेकिन आईपीएल चल रहा है, यही फर्क होता है.`पीएम मोदी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्‍होंने कांग्रेस को डरकर भागने वाली सरकार तक कह डाला.उन्होंने कहा कि ये पूंछ दबाकर भागने वाली सरकार में बैठे थे, मोदी सीना तानके जीता है. आईपीएल होगा, अगर वो गोली चलाएंगे तो मोदी गोला चलाएगा. आपको बता दें कि लोक सभा चुनाव की वजह से आईपीएल का दूसरा सीजन 2009 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था. जबकि 2014 में भी आईपीएल के आधे लीग मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए थे. मजेदार बात ये है कि उस वक्‍त कांग्रेस की सरकार थी और उसने आईपीएल आयोजकों को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर असमर्थतता जता दी थी.

ये भी पढ़े : राम दरबार: 350 मुस्लिमों की आंखों में गरिमयी आंसू और जुबां पर श्री राम का नाम


If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.