योगी जी माफ कर देना, एक मिनट लंबा वीडियो बनाने के बाद शख्स ने जहर खाकर दी जान, इन्हें बताया मौत का जिम्मेदार

- झाँसी के नाई पुरा के रहने वाले उमेश सेन ने की आत्महत्या।
- वीडियो बनाने के बाद आत्महत्या के लिए जहर खाया था।
- मामले की जांच में हुआ बड़ा खुलासा।
झाँसी- झाँसी के नाई पुरा के रहने वाले उमेश सेन की आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि बबीना के नाई पुरा निवासी उमेश सेन ने एक मिनट लंबा वीडियो बनाने के बाद आत्महत्या के लिए जहर खाया था। उमेश के परिजनों ने पुलिस को यह वीडियो सौंप दिया है।
वीडियो में उमेश पठकयाना निवासी शिवशंकर पाठक एवं उसकी पत्नी लता पाठक को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बता रहा है। परेशान हाल नजर आ रहा उमेश वीडियो में बता रहा है कि शिव शंकर पाठक उसके साथ पैसों के लिए मारपीट करता है।
रोजाना उससे 300 रुपये वसूलता है। घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया गया। शिव शंकर एवं उसकी पत्नी की हरकतों की वजह से हुआ काफी दुखी हो गया। उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांगते हुए अपने बच्चों के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़े : यूपी रोडवेज की साधारण बसों में अब मिलेगी रिजर्वेशन की सुविधा, ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह से करा सकेंगे आरक्षण
यह वीडियो बनाने के बाद उसने घर के अंदर जाकर जहर खा लिया। परिवार के लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। उमेश की पत्नी की तहरीर के आधार पर बबीना पुलिस ने आरोपी शिव शंकर पाठक एवं उसके पत्नी लता पाठक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर बबीना इंस्पेक्टर बृजेश सिंह के मुताबिक मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
Read more Jhansi की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।