मुख्यमंत्री आज झासी में, करेंगे 328 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

संक्षेप:

  • उत्तर प्रदेश के सीएम आज होंगे झांसी में
  • झांसी में बिताएंगे 21 घंटे
  • करेंगे 328 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

झांसी- मंगलवार को झांसी पहुंच रहे राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कुछ दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव और उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां व सरकार की उपलब्धिता भी बताएंगे। झांसी के अपने कार्यक्रम मे वह जिले के विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 328 करोड़ की लागत से तैयार हो चुकी 27 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 198 करोड़ की लागत की 21 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से जिले की विकास की गति और बढ़ जाएगी।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

- बबीना में आईटीआई भवन

ये भी पढ़े : राम दरबार: 350 मुस्लिमों की आंखों में गरिमयी आंसू और जुबां पर श्री राम का नाम


- पीएसी में 200 की क्षमता की बैरक

- बिजौली में राजकीय डिग्री कॉलेज

- इलेक्ट्रिक बसों का मेंटनेंस डिपो

- 97 गांवों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

- मऊरानीपुर में अग्निशमन के आवासीय व अनावासीय भवन

- अधिवक्ता चैंबर

- बेतवा विहार में टू बीएचके के 88 फ्लैट

- बेतवा विहार में टू बीएचके के 64 फ्लैट

- राजघाट कॉलोनी के सामने से गढ़ियागांव तक सड़क

- पाली पहाड़ी तक संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण

- स्मार्ट सिटी के 9 विकास कार्य

- 15 चैकडेम व तालाब

- रक्सा - अंबाबाय मार्ग

- अंबाबाय से गोबरा मार्ग

- लकारा से मथुरापुरा मार्ग

- एनएच 26 से बदनपुर मार्ग

- एनएच 76 से तिलैथा मार्ग

- गंगावली से धरमपुरा मार्ग

- ककरबई से मछलीकांच मार्ग

- बरुआपुरा-मुरारी मार्ग के मध्य पहूज नदी पर सेतु

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

- सीपरी ओवरब्रिज व पहुंच मार्ग का निर्माण

- राजकीय पालिटेक्निक के पास शेल्टर होम

- पिछोर में शेल्टर होम

- विधि विज्ञान प्रयोगशाला

- वृहद गो संरक्षण केंद्र

- अग्निशमन के आवासीय भवन

- मेडिकल कॉलेज में कौशल विकास केंद्र

- बीआईईटी में सेंट्रल लाइब्रेरी एवं प्लेसमेंट सेल

- भोजला मंडी में कार्यालय

- महिला पालीटेक्निक का हॉस्टल

- मानपुर हाईवे से मानपुर गांव तक सड़क

- तिलक नगर से बादली विद्यालय तक सड़क

- पंचवटी कॉलोनी से सहारा कॉलोनी तक सड़क

- पंचवटी कॉलोनी से सहारा कॉलोनी की ओर संपर्क मार्ग

- ग्राम ढकरवारा में सीसी संपर्क मार्ग

- जिला अस्पताल में आईसीयू के ऊपर वार्ड

- तहसील परिसर में वीवी पैट मशीनों का वेयर हाउस

- अरबन हाट

- लक्ष्मीताल प्रदूषण नियंत्रण व संरक्षण योजना का शुभारंभ

- मनरेगा से 405 तालाबों का गहरीकरण व जीर्णोद्धार

- कान्हा पशु आश्रय अधिष्ठापन

- स्मार्ट सिटी के तहत चार विकास कार्य

- 430 सामुदायिक शौचालय

- 73 पंचायत भवन

- 556 परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प

- चिरगांव - भांडेर से बिठरी मार्ग

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Jhansi की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles