अब सिर्फ 39 रुपए में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल, ये कंपनी लाई ऑफर

संक्षेप:

  • BSNL ने ग्राहकों को दिए तोहफे
  • वॉयस कॉल के साथ दोगुना डेटा भी
  • इन शहरों में लागू होगा प्लान

कानपुरः टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक नया प्लान लॉन्च किया है. 39 रपये के इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयल काल्स मिलेगा. इस नए प्लान में अनमिलिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ नेशनल रोमिंग की सुविधा भी मिलेगी. रिलायंस जियो जल्द ही जियो फाइबर फिक्सड लाइन ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने वाला है, जिसे देखते हुए बीएसएनएल ने भी कमर कस ली है. बीएसएनएल ने अपने नए ऑफर की घोषणा की है जहां वो अपने तीन प्लान्स के एफयूपी को उसी कीमत पर डबल करने वाला है. हालांकि अभी तक इस प्लान को फिल्हाल केरल में ही लॉन्च किया गया है. पूरे भारत में इस प्लान को कब लॉन्च किया जाएगा फिल्हाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

इन शहरों में लागू होगा प्लान

बीएसएनएल का 39 रूपये वाला प्लान फिल्हाल दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे देशभर में उपलब्ध है. प्लान में जहां अनलिमिटेड कॉल तो है ही साथ में 100 एसएमएस भी मुफ्त है. लेकिन इस प्लान में कोई भी डेटा मुफ्त नहीं है. बीएसएनएल के डायरेक्टर आरके मित्तल ने कहा कि, प्लान की वैधता सिर्फ 10 दिनों के लिए ही होगी.

ये भी पढ़े : Android के लिए 4raBet ऐप डाउनलोड करें


तीन ब्रॉडबैंड प्लान्स में BSNL ने किया बदलाव

जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल ने अपने तीनों ब्रॉडबैंड प्लान्स में भी बदलाव किए हैं जो 1,045 रूपये, 1,395 रूपये और 1,895 रूपये के हैं इसके तहत यूजर्स को अब ज्यादा डेटा मिलेगा. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार BSNL Fibro BBG ULD 1045 CS48 प्लान अब 1045 रूपये में 30 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 100 जीबी एफयूपी डेटा हर महीने देगा. इसके पहले ये प्लान सिर्फ 50 जीबी डेटा देता था. अपेडट प्लान जहां अनलिमिटेड डेटा तो दे ही रहा है लेकिन एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर की डाउनलोड स्पीड 2 एमबीपीएस हो जाएगी.

बीएसएनल के दूसरे फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान को अपग्रेड कर FIBro BBG ULD 1395 CS49 प्लान में कर दिया गया है. प्लान के तहत अब यूजर्स 150 जीबी एफयूपी डेटा मिलेगा, जिसमें 40 एमबीपीएस की स्पीड आएगी. इससे पहले ये प्लान 75 जीबी के एफयूपी डेटा के साथ आता था. प्लान में जहां अनलिमिटेड डेटा यूसेज तो था ही लेकिन पोस्ट एफयूपी खत्म होने के बाद स्पीड 2 एमबीपीएस पर आकर रूक जाती है.

वहीं अगर तीसरे ऑफर की बात करें तो बीएसएनएल ने FIBro BBG ULD 1895 CS129 plan को रिवाइज्ड किया है. इस प्लान में यूजर्स को 200 जीबी एफयूपी डेटा के साथ 50 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है. प्लान की कीमत 1895 रूपये हैं. इससे पहले ये प्लान 100 जीबी के एफयूपी लीमिट के साथ आता था. सभी प्लान्स में टैक्स और सर्विस चार्जेस शामिल हैं.

बीसएनएल की तुलना में जियो का Initial प्लान

वहीं अगर हम जियो और बीएसएनएल के बीच की तुलना करें तो जियो एक इनिशियल प्लान दे रहा है जिसके तहत यूजर्स को 1.1 टीबी डेटा दिया जाएगा. नए प्लान को जियो फाइबर द्वारा दिया जा रहा है जिसमें 100 एमबीपीएस के स्पीड से 100 जीबी मुफ्त में डेटा दिया जाएगा. तो वहीं एक बार एफयूपी खत्म होने के बाद यूजर्स 40 जीबी तक फ्री डेटा टॉप अप की मदद से ले सकते हैं जिसकी वैधता महीने मे 25 बार है.

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Kanpur की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।