कानपुर के अमित ने 6 विषयों में NET परीक्षा की क्वालीफाई, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

संक्षेप:

कानपुर. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय(Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) कानपुर के पूर्व छात्र लाल बंगला निवासी अमित कुमार निरंजन ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिस काम के बारे में सोचकर ही लोग डर जाते हैं. अमित इन दिनों मीडिया में शुर्खिंयां बटोर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने छह विषयों में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) क्वालीफाई कर कर नया रिकार्ड बनाया है.

कानपुर. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय(Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) कानपुर के पूर्व छात्र लाल बंगला निवासी अमित कुमार निरंजन ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिस काम के बारे में सोचकर ही लोग डर जाते हैं. अमित इन दिनों मीडिया में शुर्खिंयां बटोर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने छह विषयों में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) क्वालीफाई कर कर नया रिकार्ड बनाया है.

अमित की इस उपब्धि के लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. भारत में अभी तक इतने विषयों में किसी छात्र ने नेट क्वालीफाई नहीं किया. हालांकि दो से तीन विषयों में नेट क्वालाफाई करने वाले आपको मिल जाएंगे, लेकिन 6 विषयों में ऐसा कमाल करने वाले अमिल देश के पहले युवा है. उसकी इस उपब्धि के लिए कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने बुधवार को अमित कुमार निरंजन को इंडिया बुक का रिकॉड्स का प्रमाण पत्र सौंपा है. अमित वाणिज्य, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, शिक्षा शास्त्र, राजनीति विज्ञान व समाजशास्त्र विषयों में नेट परीक्षा क्वालफाई करने वाले देश के पहले और इकलौते छात्र हैं. अमित ने बताया कि किसी भी विषय की तैयारी के लिए उनको रटने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि समझने की जरूरत होती है. अमित कहते हैं कि किसी विषय की तैयारी करते समय चीजों को लिखकर तैयार करने की आदत डालनी चाहिए.

अमित ने कहा कि अभ्यर्थियों को सभी विषय को बराबर समय देना चाहिए, कमजोर विषय पर विशेष ध्यान दें. अगर कोई विषय आपको कठिन लगता है और आप उसमें खुद को कमजोर महसूस करते हैं तो उसके सभी सूत्र, परिभाषाएं और प्रश्न धीरे-धीरे समझने का प्रयास करें. अमित 2010 में आईआईटी कानपुर में अर्थशास्त्र विषय के साथ पीएचडी के लिए चुने जा चुके हैं. वह 2013 में बैंक पीओ पद के लिए चयनित हो चुके हैं.

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


अमित ने कहा कि लोगों का धारण होती है कि मार्क्स लाना ही बच्चों का क्राइटेरिया होता है.बच्चे भी सिर्फ और सिर्फ मार्क्स के उद्देश्य से ही पढ़ते हैं. मैं इन बच्चों को संदेश देना चाहता हूं कि कोई भी सब्जेक्ट हो, जब आप उसको उसके कॉन्टेंट और समझ से पढ़ेंगे, जब आप ये समझेंगे कि उस सब्जेक्ट का अर्थ क्या है? तब आप उस सब्जेक्ट से जुड़ पाएंगे. तभी आप उस सब्जेक्ट से जुड़ जाएंगे तो कोई भी परीक्षा या एग्जाम आसानी से निकाल पाएंगे. अमित ने बताया कि मैंने कक्षा 1 से 12वीं तक की अपनी पढ़ाई एयरफोर्स स्कूल चकेरी से पूरी की थी. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पीपीएन पीजी कॉलेज कानपुर से किया. वहीं 2009 में कानपुर यूनिवर्सिटी से एमफिल में टॉप किया. साल 2010 में मेरा सिलेक्शन आईआईटी कानपुर से इकोनॉमिक्स में पीएचडी के लिए हुआ था.

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Kanpur की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles