डिफेंस इंडस्ट्रीयल हब बनते ही बदल जाएगी औद्योगिक शहर कानपुर की तस्वीर

संक्षेप:

  • डिफेंस इंडस्ट्रीयल हब पर पीएम की मुहर
  • बदल जाएगा कानपुर शहर
  • लखनऊ में इंवेस्टर्स समिट का दूसरा दिन

कानपुर: मेनचेस्टर ऑफ ईस्ट कहे जाने वाले कानपुर की औद्योगिक छवि फिर से वापस आ सकती है। लखनऊ में चल रहे इनवेस्टर्स समिट में कानपुर के लिए जो प्रस्ताव आए हैं. अगर वह जमीन पर उतरे को शहर का चेहरा बदल जाएगा. खास बात यह है कि समिट शुरू होने से पहले ही कानपुर के कई बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट्स ने कानपुर और उसके आसपास इंडस्ट्री लगाने के लिए 3 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव दे दिए हैं.

- इनवेस्टर्स समिट से खुली कानपुर में बड़े इंडस्ट्रियलाइजेशन की राह, कानपुर में डिफेंस हब की खबर पर पीएम की मुहर
- दशकों बाद 100 करोड़ से ज्यादा की एक दर्जन इंडस्ट्रीयल यूनिटों के मिले प्रस्ताव, काम शुरू हुआ तो बदलेगी तस्वीर

शुरू करने का समय भी निर्धारित
इसमें डिफेंस मैन्युफक्चरिंग से लेकर प्लास्टिक, मेटल, होजरी, एग्रीकल्चर प्रोसेसिंग यूनिटें शामिल है. कानपुर में कारोबारियों ने अपने स्तर से शहर की औद्योगिक छवि को बरकरार रखा है, लेकिन इनवेस्टर्स समिट काफी समय बाद पहला ऐसा मौका है जब इनकी बड़ी संख्या में नए इनवेस्टमेंट के प्रस्ताव सरकार को मिले हैं. उद्योग निदेशालय की रिपोर्ट पर गौर करें तो इस इनवेस्टमेंट के बाद उत्पादन शुरू करने का समय भी निर्धारित है. कई बड़े प्रोजेक्ट्स अगर समय पर पूरे हुए तो 2020 -21 में इनसे उत्पादन भी शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़े : 20 साल के कॉलेज छात्र ने बनाया रियल एस्टेट क्षेत्र में क्रांति लाने वाला पोर्टल


प्लास्टी पैक लिमिटेड- 200 करोड़
पेपर पालिमी एंड लॉजिस्टिक्स- 100 करोड़
स्पर्श इंडस्ट्रीज-600 करोड़
एसके साहू - 300 करोड़
कपिला कृषि उद्योग- 16 करोड़
विजय कुमार अग्रवाल- 600 करोड़
गोल्डी ग्रुप- 100 करोड़
रमन टंडन- 25 करोड़
विशाल अग्रवाल- 30 करोड़
बलराम नरूला- 40 करोड़
हरदीप सिंह- 27 करोड़
बीके सिंघल- 300 करोड़
एमकेयू इंडस्ट्रीज-1000 करोड़
बादशाह इंटरनेशनल-100 करोड़
केसी अग्रवाल- 100 करोड़
रिमझिम इस्पात- 450 करोड़
गोल्डी मसाले गु्रप- 100 करोड़
पीआईए मेंबर्स-100 करोड़
एचसी शुक्ला-10 करोड़
कल्पना श्रीवास्तव-14.45 करोड़
आरती तिवारी- 3.25 करोड़
दिनेश शुक्ला- 3.25 करोड़
पनकी देवी- 3.25 करोड़
नीतू सिंह-1.70 करोड़
अखिलेश कुमार-1.15 करोड़
रेखादेवी-1.25 करोड़
अवधेश अवस्थी-1.35 करोड़
रोहित गर्ग- 1.60 करोड़
शिव कुमार- 1.60 करोड़
शिव कुमार त्रिपाठी-3.21 करोड़
हेमलता त्रिपाठी- 3.21 करोड़
रामबाबू गुप्ता- 1.92 करोड़

कानपुर में इंडस्ट्री एक नजर में -
- 14,500 एमएसएमई यूनिटें कानपुर में
- 66,000 करोड़ का सलाना उत्पादन एमएसएमई यूनिटों से
- एमएसएमई उत्पादन में 40 फीसदी हिस्सेदारी
- 12,000 करोड़ का लेदर एक्सपोर्ट कानपुर से
- 92 मीडियम व लार्ज इंडस्ट्रीयल यूनिटें
- 10 इंडस्ट्रीयल एरिया मौजूदा समय में भाऊपुर और ट्रंासगंगा सिटी निर्माणाधीन
- लेदर,प्लास्टिक, टेक्सटाइल,रेडीमेड,होजरी,केमिकल बेस्ड,मेटल बेस्ड इंडस्ट्री प्रमुख

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Kanpur की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।