बारहवीं  कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा (Student) ने अपने ही टीचर (Teacher) पर गंभीर आरोप लगाया है

छत्तीसगढ़. छात्रा का आरोप है कि उसके स्कूल में राजेश भारद्वाज नाम का एक टीचर है, जो लड़कियों को परेशान करता है. लड़की का आरोप है कि वह टीचर लड़कियों का यौन शोषण करता है. बारहवीं कक्षा की इस लड़की का आरोप है कि टीचर लड़कियों का मोबाइल नंबर ले लेता है उसके बाद उनसे अश्लील बातें करता है. टीचर लड़कियों से दोस्ती करने का दबाव बनाता है, कहता है कि अगर लड़की उससे दोस्ती रखेगी तो वह उसे परीक्षा में ज्यादा नंबर देगा. अगर वह ऐसा नहीं करेगी तो वह लड़की को परीक्षा में फेल कर देगा. The teacher Rajesh Bhardwaj says, "I have never said anything like that. Sometimes I just used to entertain students and jokingly say to them that I want chicken but that is all." (08.12.2019) https://t.co/wDk8Ec7vFM— ANI (@ANI) December 8, 2019 वहीं आरोपी टीचर राजेश भारद्वाज का कहना है कि लड़की जिस तरह के आरोप लगा रही है मैंने वैसा किसी से भी नहीं कहा. टीचर राजेश ने कहा कि वह कभी- कभी बच्चों से मजाक करता था, जिसमें वह कहता था कि उसे चिकन चाहिए. यह घटना टुमला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले जशपुर कस्बे की है. मामला प्रकाश में आने के बाद लोगों ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. बता दें  कि हैदराबाद में एक वेटनरी डॉक्टर से रेप और जलाकर उसकी हत्या करने के बाद से देश के कई कोने से इस तरह की खबरें आ रही हैं. लड़कियों और महिलाओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वह सामने वाले की हरकतों की जानकारी परिजनों को दें.  ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में उन्नाव जैसी वारदात, जमानत पर छूटे छेड़छाड़ के आरोपी ने पीड़िता पर किया जानलेवा हमला  ।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

डिसक्लेमर :ऊपर व्यक्त विचार इंडिपेंडेंट NEWS कंट्रीब्यूटर के अपने हैं,
अगर आप का इस से कोई भी मतभेद हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखे।

अन्य कोरबा की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।