BUSINESS LOSS: कोरोना ने मचाया कहर, पिछले दस दिनों में 46 हजार करोड़ के व्यापार का हुआ नुकसान

संक्षेप:

  • कोरोना काल में व्यापारियों पर मार
  • खुदरा व्यापार में भी हुआ भारी नुकसान
  • कोरोना के कारण हुआ 46 हजार करोड़ का नुकसान

जैसा कि आपको पता है कि देश में कई जगह नाइट कर्फ्यू और कहीं लॉकडाउन के कारण लोगों को कितनी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि देश के कई राज्यों में पिछले दस दिनों से रात्रि कर्फ्यू और आंशिक लॉकडाउन के कारण लगभग अब तक लगभग 46 हजार करोड़ रुपये के व्यापार का नुकसान हुआ है जिसमें से खुदरा व्यापार में लगभग 32 हजार

करोड़ रुपये और थोक कारोबार को लगभग 14 हजार करोड़ के व्यापार का नुकसान होने का अनुमान है , यह जानकारी कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज देते हुए बताया की कोरोना के खौफ से लगभग 60% उपभोक्ताओं ने बाज़ारों में आना बंद कर दिया है !

खुदरा व्यापार में लगभग 10 हज़ार करोड़ रुपये का नुकसान

ये भी पढ़े : 20 साल के कॉलेज छात्र ने बनाया रियल एस्टेट क्षेत्र में क्रांति लाने वाला पोर्टल


कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज कहा कि उपरोक्त आंकड़ा देश के नौ राज्यों से संबंधित है और इन नौ राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेताओं से प्राप्त जानकारी के आधार पर निकाला गया है ! दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा कि इन राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में खुदरा व्यापार में लगभग 10 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार का नुकसान हुआ है

वहीं थोक व्यापार में यह आंकड़ा लगभग छः हज़ार करोड़ रुपये का है, छत्तीसगढ़ में, खुदरा व्यापार में लगभग 1200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और थोक व्यापार में लगभग 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, गुजरात में खुदरा व्यापार को लगभग 4800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और थोक व्यापार को लगभग 2200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

दिल्ली में खुदरा व्यापार को 3000 करोड़ का नुकसान

भरतिया और खंडेलवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में खुदरा व्यापार को लगभग 3000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और थोक व्यापार को लगभग 1400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, कर्नाटक में खुदरा व्यापार का घाटा लगभग रु 4300 करोड़ है जबकि थोक व्यापार का घाटा लगभग 1950 करोड़ रुपये है , पंजाब में खुदरा व्यापार को लगभग रु 900 करोड़ जबकि थोक व्यापार में नुकसान 350 करोड़ रुपये का है.

राजस्थान में खुदरा व्यापार में नुकसान लगभग 1900 करोड़ रुपये है और थोक व्यापार में यह नुकसान 850 करोड़ है, मध्य प्रदेश में खुदरा व्यापार में नुकसान लगभग 1700 करोड़ रुपये है जबकि थोक व्यापार में नुकसान लगभग रु 750 करोड़ है, उत्तर प्रदेश में खुदरा व्यापार का नुकसान लगभग रु 3800 करोड़ है जबकि थोक व्यापार घाटा रु 1500 करोड़ रुपये के लगभग है !

रात्रि कर्फ्यू लगने के कारण माल की सप्लाई में बाधा आ रही

भरतिया और खंडेलवाल ने कहा कि कोविड मामलों में तेजी से वृद्धि और विभिन्न राज्यों में रात के कर्फ्यू और आंशिक लॉकडाउन को लागू करने के कारण सामान्य उपभोक्ता के मन में भय पनप गया है जिसके कारण वो बाज़ारों में जाने से बच रहे हैं और इसीलिए रिटेल बाजार में नुकसान हो रहा है जबकि ठीक व्यापार में नुकसान का मूल कारण माल की लोडिंग एवं अनलोडिंग का न होना है .

देश भर में बाज़ारों में ट्रको पर मॉल का चढ़ना या उतरना रात्रि में होता है और क्योंकि अनेक राज्यों में रात्रि कर्फ्यू है इसलिए माल की लोडिंग एवं अनलोडिंग पर बड़ा असर पड़ा है ! सामान्यत: देश भर में दिन में ट्रकों के प्रवेश पर पाबन्दी हो टी है और केवल रात्रि 9 बजे के बाद ही शहर में ट्रकों को प्रवेश की अनुमति दी जाती है और रात्रि कर्फ्यू लगने के कारण माल के उतारने और भेजे जाने पर अनेक परेशानियां आ रही हैं जिससे अंतर्राज्यीय व्यापार प्रभावित हुआ है !

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Lucknow की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles