योगीराज में बदमाशों की शामतः 10 महीने में 1142 पुलिस एनकाउंटर

संक्षेप:

  • 10 महीने की सरकार में 1142 एनकाउंटर
  • टॉप पर पश्चिमी यूपी
  • 15 शहरों में 72 घंटे में 24 एनकाउंटर

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बदमाशों की शामत आ गई है. अपराधियों को लेकर यूपी पुलिस एक्शन में है. ऑपरेशन `ऑलआउट` के मोड में कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस और अपराधियों के बीच पिछले 10 महीने में अब तक 1142 एनकाउंटर हो चुके हैं. 2744 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, वहीं 34 को पुलिस ने मार गिराया. पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस मामले में सबसे आगे रहा. अकेले मेरठ जोन में ही 449 इनकाउंटर हो चुके हैं, इनमें 985 की गिरफ्तारी हुई, जबकि 22 अपराधी मारे गए और 155 घायल हुए. इनमें 128 पुलिसकर्मी घायल भी हुए, जिनमें से 1 शहीद हुआ. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 20 मार्च 2017 से 31 जनवरी 2018 के बीच उत्तर प्रदेश में कुल 1142 पुलिस एनकाउंटर हुए.

इनमें मेरठ में 449, आगरा में 210, बरेली में 196, कानपुर जोन मे 91, वाराणसी में 73, इलाहाबाद में 54, लखनऊ में 38 और गोरखपुर जोन में 31 इनकाउंटर हुए. इन एनकाउंटर में कुल 247 पुलिसकर्मी घायल हुए जबकि 4 शहीद हो गए. गिरफ्तार कुल 2744 अपराधियों में से 1853 अपराधी पुरस्कार घोषित रहे. इसके अलावा पुलिस ने अब तक कुल 167 के खिलाफ रासुका लगाई, जबकि 169 अपराधियों की 1 अरब 46 करोड़ 79 लाख 49,779 रुपए की संपत्तियां जब्त हुईं.

48 घंटे में 16 इनकाउंटर, 1 ढेर, 26 गिरफ्तार

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


वहीं पिछले दो दिनों की बात करें तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलग-अलग शहरों में 16 एनकाउंटर कर 26 अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं इस ताबड़तोड़ एनकाउंटर से एक इनामी बदमाश ढेर हुआ है. तीन शातिर बदमाश पुलिस की गोलियों से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं.

आंकड़ों के अनुसार, अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ के मामले में पश्चिम उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा. यही वजह है कि यूपी से लगातार पुलिस एनकाउंटर की खबरें आम हो गई हैं. यूपी के अलग-अलग शहरों में पुलिस ने एनकाउंटर कर बड़े अपराधियों को ढेर किया है. मुजफ्फरनगर में भी 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा. इन्द्रपाल 30 से ज्यादा कई बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका था और काफी लंबे समय से पुलिस को बदमाश इंद्रपाल की तलाश थी. वहीं, वह एक पुलिस वाले की हत्या में भी शामिल था.

राजधानी स्थित कृष्णानगर इलाके में शनिवार सुबह पुलिस और बावरिया गैंग के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें गैंग के दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. मौके से गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाशों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.

वहीं बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में 2 फरवरी तड़के सुबह खोराबार के राम नगर कडजहां में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ था. इस दौरान पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश मनीष यादव और उसके साथी संदीप को गोली मारकर घायल कर दिया. मुठभेड़ में एसओ खोराबार व एसओ झंगहा भी घायल हुए थे.

यूपी में योगी सरकार आने के बाद एनकाउंटर (20 मार्च 2017 से 31 जनवरी 2018 तक

मुठभेड़ की संख्या: 1142

गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों की संख्या: 2744

मुठभेड़ में घायल हुए अपराधियों की संख्या: 265

मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों की संख्या: 34

मुठभेड़ में घायल हुए पुलिसकर्मियों की संख्या: 247

मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों की संख्या: 04

गिरफ्तार किये गए पुरस्कार घोषित अपराधियों की संख्या: 11853

रासुका के अन्तर्गत निरुद्ध किए गए अपराधियों की संख्या: 167

गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गयी अवैध सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्रवाई:169

कुल मूल्य: 1 अरब 46 करोड़ 79 लाख 49,779 रुपए की संपत्तियां जब्त हुईं.

UP Police, Encounters, UP Encounters, Yogi Government, UP Police, Criminals Arrested, Lucknow

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Lucknow की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles