UP Investors Summit: 21-22 फरवरी को बंद रहेंगे लखनऊ के ये रास्ते

संक्षेप:

  • योगी सरकार का महत्वाकांक्षी आयोजन इन्वेस्टर्स समिट
  • इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां पूरी
  • ये रूट रहेंगे डायवर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी आयोजन इन्वेस्टर्स समिट 2018 के लिए राजधानी लखनऊ में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. देश विदेश के जाने-माने उद्योगपतियों, राजनेताओं और विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं 21 और 22 फरवरी के इस मेगा आयोजन के लिए यातायात व्यवस्था में भी भारी फेरबदल किया है. अगर आप इन दो दिनों तक लखनऊ में हैं, तो ये खबर आपके काम की है. हम आपके लिए ट्रैफिक रूट की डिटेल पेश कर रहे हैं, जिसमें बताया गया है कि किन रास्तों का इस्तेमाल आप कर सकते हैं और किन रास्तों का नहीं. इसके अलावा

रोडवेज बसों के रूट में भी फेरबदल किया गया है.

इधर से न जाएं-
1. कठौता झील चौराहे से विजयीपुर अण्डर पास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नही आ सकेगा. कठौता झील चौराहे से हनीमैन चौराहा, हुसड़िया चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
2. एमजे ग्राउंड चौराहे से विजयीपुर अण्डर पास, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे की तरफ सामान्य यातायात का नहीं आ सकेगा. एमजे ग्राउंड चौराहे से चिनहट तिराहा, मिनी स्टेडियम या हनीमैन चौराहा, हुसड़िया चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
3. लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान तिराहे से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर गोल्ड पासधारी वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा. लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान तिराहे से वाहन सीआरपीएफ आईजी कार्यालय तिराहा से बांये कल्याण निगम कार्यालय होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.
4. पिकअप ढाल से लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान तक हास्पिटल आने-जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन आना प्रतिबन्धित रहेगा. पिकअप ढाल से यह वाहन पिकअप ढाल तिराहे से बाये फैजाबाद रोड की ओर जा सकेंगे.
5. पिकअप ओवर ब्रिज के ऊपर से सामान्य यातायात पिकअप ढाल, इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान की ओर नहीं जा सकेगा पिकअप ओवर ब्रिज के ऊपर से यह यातायात पालिटेक्निक चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
6. सिनेपोलिस (अपना बाजार) अण्डर पास चौराहे से गोमतीनगर रेलवे ग्राउण्ड, बैक ऑफ इण्डिया ग्राउण्ड तिराहा के मध्य सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा सिनेपोलिस (अपना बाजार) अण्डर पास चौराहे से यह यातायात तखवा तिराहा हनीमैन/कठौता चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
7. सिनेपोलिस अण्डर पास, सीआईआई कार्यालय तिराहा से विजयीपुर शहीद पथ अण्डरपास के मध्य सर्विस रोड सामान्य यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा. सिनेपोलिस अण्डर पास, सीआईआई कार्यालय तिराहा से यह यातायात पुलिस एन्क्लेव चौराहे से बाये होकर अपने गंतब्य का जा सकेगा.
8. गोमतीनगर रेलवे ग्राउण्ड तिराहे से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे तक सामान्य यातायात नही जा सकेगा. गोमतीनगर रेलवे ग्राउण्ड (हेरीटेज पैराडाइज) तिराहे से यह यातायात सिनेपोलिस अण्डर पास, पुलिस एन्क्लेव चैराहे से बाये होकर अपने गंतव्य जा सकेगा.
9. न्यू हाईकोर्ट मोड़ से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे के मध्य सामान्य यातायात नही जा सकेगा. न्यू हाईकोर्ट मोड़ से यह यातायात सुषमा हास्पिटल, पॉलिटेक्निक चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
10. कमता शहीद पथ तिराहे से विराज टावर से विजयीपुर अण्डरपास तक सर्विस रोड पर सामान्य यातायात नही जा सकेगा कमता शहीद पथ तिराहे से यह यातायात पालिटेक्निक चौराहे/चिनहट तिराहा कठौता होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
11. अमौसी एयरपोर्ट जाने वाले सामान्य यातायात वीआईपी अमौसी एयरपोर्ट तिराहे से नहीं जा सकेगा. अमौसी एयरपोर्ट जाने वाले सामान्य यातायता वीआईपी अमौसी एयरपोर्ट तिराहे से यह वाहन कामर्शियल मोड अमौसी एयरपोर्ट से आ-जा सकेगें.

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


इधर से जाएं-
1- समिट के दौरान लोहिया पथ से गोमती नगर की ओर नही जा सकेगें, समिट के दौरान लोहिया पथ से 1090 चैराहा, समता मूलक चौराहे या लोहिया चौराहे से दाहिने अम्बेडकर उद्यान चैराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें.
2- फैजाबाद रोड पर यातायात दबाव बढ़ने पर लोहिया पथ से फैजाबाद रोड की ओर नही जा सकेगें. फैजाबाद रोड पर यातायात दबाव बढ़ने पर लोहिया पथ से 1090 चैराहा/समता मूलक चैराहा/डिगडिगा (लोहिया पार्क) चौराहे, अम्बेडकर उद्यान चौराहे, हुसड़िया चौराहे, हनीमैन चौराहे, कठौता चौराहे, चिनहट तिराहा होकर फैजाबाद रोड पर डायवर्ट किये जाएंगे.
3- पॉलिटेक्निक चैराहा से हजरतगंज की ओर वाया लोहिया पथ की ओर से नही जा सकेगें, पॉलिटेक्निक चौराहे से हजरतगंज की ओर भूतनाथ/बादशाह नगर तिराहा जा सकेंगे.
4- समता मूलक चौराहे से वाया पेपर मिल कालोनी/गोमती बैराज पुल और 1090 चैराहे से वाया बालू अड्डा तिराहा बटलर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें.
5- वीवीआईपी के आवागमन के दौरान निर्धारित वीवीआईपी मार्ग पर आवश्यकतानुसार अल्प अवधि के लिए सामान्य यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जा सकेगा.
6- एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, शव वाहन, अग्निशमन वाहन के अलावा आकस्मिक सेवा से जुडे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा.
7- किसी भी ट्रैफिक की समस्या के लिए कन्ट्रोल नंम्बर- 0522 2483800, 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

रोडवेज बसें रहेंगी डायवर्ट

1- सुल्तानपुर से आने वाली बसें मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया होकर जाएंगी.
2- कमता-शहीद पथ तिराहा फैजाबाद रोड से भारी वाहन शहीद पथ की ओर प्रतिबंधित रहेंगे.
3- फैजाबाद व बाराबंकी से आने वाली बसें बाराबंकी से 10वीं वाहिनी पीएसी तिराहा, कुर्सी रोड, देवां तिराहा व इटौंजा होकर आएंगी.
4- रायबरेली की तरफ से आने वाली बसें जुनाबगंज, कटी बगिया, मोहान रोड, गोसाईगंज व हैदरगढ़ होकर जाएंगी.
5- सीतापुर से आने वाली बसें इटौंजा, कुर्सी रोड, बाराबंकी होकर जाएंगी.
6- हरदोई से आने वाली बसें दुबग्गा, मोहान रोड, इटौंजा, कुर्सी रोड देवां से बाराबंकी होकर जाएंगी.

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Lucknow की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles