मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा निरस्त, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसर ह गए थे अलर्ट

संक्षेप:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा निरस्त हो गया है। सीएम योगी रविवार को मेरठ में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था का जायजा लेते। क्योंकि कोरोना काल में यहां तमाम अव्यवस्थाओं के मामले शासन तक पहुंचते रहे थे।

 

मार्च में कोरोना ने दस्तक दी तो मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित बिल्डिंग में कोविड वार्ड बनाए गए। जहां मेरठ और पश्चिमी यूपी के जिलों के कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट कराया। पहले यह आरोप लगे कि मेडिकल में अव्यवस्थाएं हावी हैं। सही से इलाज नहीं किया जा रहा है। खाने की गुणवत्ता सही नहीं है। इसकी ऑडियो और वीडियो वायरल हुई तो मुख्यमंत्री ने विशेष टीम जांच के लिए मेरठ भेजी। 


ये था प्लान


केजीएमयू के वरिष्ठ प्रोफेसर, शासन द्वारा गठित टीम ने मेडिकल कॉलेज की निगरानी की। अब रविवार को मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज आएंगे। कॉलेज प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल होंगे। वहीं, संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री संदीप सिंह, सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक सोमेंद्र तोमर भी रहेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक केके गुप्ता व अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दूबे रहेंगे।

नगर निगम ने शुरू करा दी थी सफाई


मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त मनीष बंसल ने निर्धारित रूट सर्किट हाउस से जेल चुंगी, तेजगढ़ी चौराहा, मेडिकल कालेज, एल ब्लॉक तिराहा, बिजली बंबा बाईपास से परतापुर तक शुक्रवार रात में निरीक्षण किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह और सफाई प्रभारियों को सफाई कराने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। वहीं, मेडिकल में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 150 करोड़ रुपये से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक तैयार किया गया है। यहां 70 करोड़ से ज्यादा उपकरण लगाए हैं।


सीएम के दौरे को लेकर थे कड़े इंतजाम 

ये भी पढ़े : राम दरबार: 350 मुस्लिमों की आंखों में गरिमयी आंसू और जुबां पर श्री राम का नाम



मुख्यमंत्री के आगमन का आधिकारिक कार्यक्रम शुक्रवार रात मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुट गए थे। रविवार को सुरक्षा के लिए परतापुर हवाई पट्टी से लेकर पुलिस लाइन और मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम स्थल पर आरएएफ, पीएसी व स्पेशल कमांडो की ड्यूटी लगाई गई थी। 

मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का लोकार्पण व आरोग्य स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन में 10 जनवरी को मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होंगे। जिसके बाद डीएम के. बालाजी और एसएसपी अजय साहनी, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार से जानकारी साझा की।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक एएसपी, दो सीओ और एक कंपनी पीएसी परतापुर हवाई पट्टी पर रहेगी। दो एएसपी, चार सीओ और 250  पुलिसकर्मी पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर रहेंगे। एसएसपी ने बताया कि आरएएफ और पीएसी के अलावा 10 एएसपी, 15 सीओ, 55 इंस्पेक्टर/ थाना प्रभारी और 1500 अन्य पुलिसकर्मी रहेंगे। आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

तैयारी में जुट गए थे अधिकारी


मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज में शिलान्यास के साथ इमरजेंसी का निरीक्षण भी कर सकते थे, इसको लेकर भी स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज प्रशासन तैयारी में जुट गए थे। वहीं, आरोग्य स्वास्थ्य मेला को लेकर भी सीएमओ ने तैयारी शुरू कर कर दी थी।

 

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

अन्य मेरठ की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles