नोएडा में SPA की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस की छापेमारी में 25 लड़कियां और 10 लड़के गिरफ्तार

- उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने स्पा के नाम पर कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के लिए 35 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- इनमें 25 महिलाएं हैं.
- पुलिस ने रविवार रात को शहर के एक दर्जन से ज्यादा स्पा सेंटर्स में रेड मारकर यह कार्रवाई की.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने स्पा के नाम पर कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के लिए 35 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 25 महिलाएं हैं. पुलिस ने रविवार रात को शहर के एक दर्जन से ज्यादा स्पा सेंटर्स में रेड मारकर यह कार्रवाई की. गिरफ्तार किए गए लोगों में थाईलैंड के रहने वाले कुछ विदेशी भी शामिल हैं. हालांकि इनकी स्पष्ट संख्या की जानकारी पुलिस ने नहीं दी है. गौतम बौद्ध नगर (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने कहा, "वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देश पर सेक्टर 18 के कमर्शियल हब में चल रहे 14 स्पा सेंटरों पर देर शाम छापे मारे गए. छापे लगभग आधी रात तक जारी रहे.
Gautam Buddh Nagar: 15 teams of police conducted raids at 14 spas in Sector 18 y`day & arrested 35 people - 10 men & 25 women - including those of foreign nationality. Rs 1 Lakh cash, condoms etc also seized. The spas have been sealed. Action will be taken against the spa owners. pic.twitter.com/qFfjl4Y4aN
— ANI UP (@ANINewsUP) July 1, 2019
उन्होंने बताया कि सात सर्किल अधिकारियों, आठ स्टेशन हाउस अधिकारियों, 30 सब-इंस्पेक्टरो और पुरुष और महिला कांस्टेबलों सहित 14 पुलिस टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयसवाल ने कहा, ``कुल मिलाकर 35 लोग, 10 पुरुष और 25 महिलाएं इन स्पा से गिरफ्तार की गईं. इनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. साथ ही लगभग एक लाख रुपये नकद, बीयर, इस्तेमाल किए गए और अप्रयुक्त कंडोम के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक लेख भी इन स्पा से जब्त किए गए.
ये भी पढ़े : लखनऊ: अजीत सिंह हत्याकांड में शामिल कुंटू सिंह ने किए कई बड़े खुलासे, अपना जुर्म भी कबूला
उन्होंने बताया कि 14 स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया है. इनमें से तीन सेक्स व्यापार में शामिल पाए गए, जबकि अन्य ने गंभीर अनियमितताएं दिखाईं. जयसवासल ने कहा कि स्पा सेंटरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनके मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

If You Like This Story, Support NYOOOZ
Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.
Read more Noida News In Hindi here. देशभर की सारी ताज़ा खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए
NYOOOZ HINDI को सब्सक्राइब करें |