Auto Expo 2018: Honda ने लॉन्च की X-Blade बाइक और Activa 5G स्कूटर

संक्षेप:

  • HSMI ने Honda Activa 5g और Honda X-Blade को लॉन्च किया
  • ऑटो एक्सपो में 2018 में होंडा मोटर्स 11 नए मॉडल उतारने जा रही है
  • होंडा मोटर्स ने X-Blade में विश्वसनीय 162.71 cc इंजन का इस्तेमाल किया

ग्रेटर नोएडा के ऑटो एक्सपो मार्ट में Auto Expo 2018 की शुरुआत हुई है। Greater Noida के इस Auto Expo में Honda Motorcycle and Scooter India यानी HSMI ने Honda Activa 5g और Honda X-Blade को लॉंच किया। इस मौके पर Honda Motors जापान के सीईओ और रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर Takahiro Hachigo और होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ Minoru Kato, हॉंडा मोटरसाइकिल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग Yadvendra Singh Guleria समेत कम्पनी के देश और विदेश से आए बड़े अधिकारी मौजूद थे। आपको बता दें की ऑटो एक्सपो में 2018 में होंडा मोटर्स 11 नए मॉडल उतारने जा रही है। मोटर साइकिल में Livo, CB Shine, CB Hornot 160R, CBR 250R बड़ी इंटरनेशनल बाइक्स में CBR 650F, CBR1000RR, CBR1000RR SP,Africa Twin, Gold Wing, होंडा PCX Electric, RC213V, Race Machine CBR 250R प्रमुख है।  

होंडा मोटर्स ने X-Blade में विश्वसनीय 162.71 cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी के अधिकारियों का कहना है कि इसमें एलईडी हेडलाइट लगायी गयी हैं। ये अपने आप में अनोखा फीचर है। इसमें सर्विस और गियर पोजिशन इंडिकेटर के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक का व्हील बेस 1344 mm है। इसके ट्यूबलेस टायल खराब सड़कों और लम्बे सफर को आरामदायक बनाते हैं। 

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


होंडा मोटर्स X Blade मोटरसाइकिल को पांच कलर में ला रही है। ये मैटी मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैटी फ्रोज़ेन सिल्वर मैटेलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल इग्नियस ब्लैक और मैटी मार्शल ग्रीन मैटेलिक रंगों में मिलेगी। इसकी कीमत का ऐलान मार्च 2018 में किया जाएगा। 

Honda Motors जापान के सीईओ और रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर, Takahiro Hachigo ने कहा कि भारत कम्पनी के लिए सबसे बड़ी मोटर साइकिल बाज़ार है। नए मॉडल के साथ नए फीचर्स लोगों को काफी पसंद आएंगे। हॉंडा मोटरसाइकिल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग Yadvendra Singh Guleria ने कहा कि भारत के दोपहिया बाजार में स्कूटर की डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि Activa को भारत में बेपनाह प्यार मिला और डेढ़ दशक से ज्यादा वक्त गुज़रने के बाद भी एक्टिवा उतनी ही लोगों के बीच लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि Activa 5G पांचवें जेनरेशन का स्कूटर है और इसके आधुनिक फीचर्स और आराम लोगों को बेहद पसंद आएगा। 

होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ Minoru Kato ने कहा कि भारत में 3 करोड़ 40 लाख लोग हॉंडा के दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये संख्या हॉंडा के प्रति लोगों का विश्वास दर्शाती है। उन्होंने कहा कि ये संख्या लगातार बढ़ रही है। 

 

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Noida की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles