Modi Swearing-in Ceremony: BIMSTEC देशों के नेता होंगे शामिल, परोसे जाएंगे ये पकवान

संक्षेप:

  • मोदी के शपथ में जुटे देश-विदेश से मेहमान
  • BIMSTEC देशों के नेताओं को दिया गया निमंत्रण
  • फिल्म, खेल और व्यापार जगत की दिग्गज हस्तियां भी होंगे शामिल

आखिकार आज वो दिन आ ही गया जिसका पुरे देश तो इंतजार था और साथ ही भाजपा ओर एनडीए को. 30 मई2019 फिर से नई शपथ, नए एजेंडे, नए निर्णय, नया दृढ़-संकल्प. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पुरी तैयारियां हो चुकी हैं. मोदी के पिछले शपथ ग्रहण समारोह यानी 2014 में भी कई बड़े विदेशी नेता शामिल हुए थे और इस बार भी  समारोह में विदेशी मेहमान भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे. 

नमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC देशों के नेताओं को निमंत्रण दिया गया है. (BIMSTEC), जिसका पूरा रूप बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) है जिसके सदस्य देशों में श्रीलंका, म्यांमार,  थाइलैंड, भूटान, नेपाल, भारत और बांग्लादेश शामिल हैं.

ये भी पढ़े : राम दरबार: 350 मुस्लिमों की आंखों में गरिमयी आंसू और जुबां पर श्री राम का नाम


नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन के भव्य प्रांगण में प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मेहमानों को भोज पर आमंत्रित करेंगे. 6,000 मेहमानों की मौजूदगी में उनके लिए अलग-अलग तरह के पकवान परोसे जाएंगे. मेहमानों की लिस्ट में फिल्म, खेल और व्यापार जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.

मेहमानों को पहले चाय दी जाएगी इसके अलावा समोसा, सैंडविच और मिठाइयां भी होंगी. रात 9 बजे राष्ट्रपति भवन में सभी मेहमानों को डिनर दिया जाएगा. इस बार मेहमान दाल रायसीना का स्वाद भी चखेंगे, जिसे बनाने में 48 घंटे का वक्त लगता है. इसकी तैयारी मंगलवार शाम से शुरू हो चुकी है. खाना बनाने का जिम्मा राष्ट्रपति भवन के खास रसोइयों के जिम्मे है. इसके अलावा डिनर में भी देश के सभी प्रमुख लजीज व्यंजन शामिल रह सकते हैं.

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Noida की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles