'मन की बात' में बोले PM मोदी- जल संरक्षण के लिए त्योहार की तरह देश भर में मेले लगाए जाएं

संक्षेप:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राष्ट्र को संबोधित किया.
  • पीएण मोदी ने एक बार फिर  जल संरक्षण को ले देश के नागरिकों से अपील की.
  • चंद्रयान 2, देश में आई बाढ़ और कश्मीर घाटी में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के कार्य सभी मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राष्ट्र को संबोधित किया. इस मौक़े पर पीएण मोदी ने जल संरक्षण, चंद्रयान 2, देश में आई बाढ़ और कश्मीर घाटी में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के कार्य सभी मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी.

पीएम मोदी के मन की बात की मुख्य बातें

-- एक महीने के इंतजार के बाद फिर आऊंगा. आप quiz competition का मौका मत छोड़िए. आप श्रीहरिकोटा जाने का जो अवसर मिलने वाला है इसको किसी भी हालत में जाने मत देनाहै
-- बाढ़ के संकट में घिरे लोगों को मैं आश्वस्त करता हूं, कि केंद्र, राज्य सरकारों के साथ मिलकर, प्रभावित लोगों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का काम बहुत तेज गति से कर रहा है
-- अगस्त महीना ‘भारत छोड़ो’ की याद ले कर आता है. मैं चाहूंगा कि 15 अगस्त की कुछ विशेष तैयारी करें आप लोग. आजादी के इस पर्व को मनाने का नया तरीका ढूढें. जन भागीदारी बढ़ाएं. 15 अगस्त लोकोत्सव कैसे बने? जनोत्सव कैसे बने? इसकी चिंता जरुर करें
-- बारिश, ताजगी और खुशी यानी – Freshness और Happiness दोनों ही अपने साथ लाती है. मेरी कामना है कि यह मानसून आप सबको लगातार खुशियों से भरता रहे. आप सभी स्वस्थ रहें
-- मेरी शुभकामना है कि सावन का यह सुंदर और जीवंत महीना आप सबमें नई ऊर्जा, नई आशा और नई उम्मीदों का संचार करे
-- देश के उन हिस्सों में आप जरुर जाएं, जिनकी खूबसूरती, मानसून के दौरान देखते ही बनती है. अपने देश की इस खूबसूरती को देखने और अपने देश के लोगों के जज्बे को समझने के लिए, tourism और यात्रा, शायद, इससे बड़ा कोई शिक्षक नहीं हो सकता है
-- उत्तराखंड में भी चार धाम की यात्रा के लिए रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे हैं
-- जो लोग भी यात्रा से लौटकर आते हैं, वे जम्मू-कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी और अपनेपन की भावना के कायल हो जाते हैं
-- इस बार अमरनाथ यात्रा में पिछले चार वर्षों में सबसे ज़्यादा श्रद्धालु शामिल हुए हैं
-- ये साफ है कि जो लोग विकास की राह में नफरत फैलाना चाहते हैं, अवरोध पैदा करना चाहते हैं, वो कभी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सकते
-- हमारे लिए बहुत जरुरी है कि Waste to wealth बनाने का कल्चर हमारे समाज में डेवलप हो. एक तरह से कहें, तो हमें कचरे से कंचन बनाने की दिशा में, आगे बढ़ना है
-- योगेश सैनी इंजीनियर हैं और अमेरिका में नौकरी छोड़कर मां भारती की सेवा के लिए वापस आए हैं. स्ट्रीट आर्ट के माध्यम से, दिल्ली के कई इलाकों को, खूबसूरत पेंटिग से सजाने-संवारने का काम किया. कुंभ के दौरान प्रयागराज को सजाने में भी योगेश सैनी ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई
-- ईनाम के रूप में सर्वाधिक स्कोर करने वाले बच्चों को 7 सितंबर को श्रीहरिकोटा में Chandrayaan 2 की लैडिंग के क्षण का साक्षी बनने का मौका मिलेगा
-- Chandrayaan2 मिशन ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब बात नए-नए क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने की हो, Innovative Zeal की हो, तो हमारे वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ हैं, विश्व-स्तरीय हैं
-- Chandrayaan2 से हमें चांद के बारे में ज्यादा विस्तार से जानकारियां मिल सकेंगी लेकिन मुझे इससे दो बड़ी सीख मिली
-- Chandrayaan2 कई मायनों में विशेष है. Chandrayaan-2 चांद के बारे में हमारी समझ को और भी स्पष्ट करेगा
-- Space की दृष्टि से 2019 भारत के लिए बहुत अच्छा साल रहा है
-- मुझे पूरा विश्वास है कि आपको आसमान के भी पार, अंतरिक्ष में, भारत की सफलता के बारे में, जरुर गर्व हुआ होगा
-- त्योहारों के अवसर पर कई मेले लगते हैं. जल संरक्षण के लिए इन मेलों का भी उपयोग करें
-- हरियाणा में, उन फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिनमें कम पानी की जरुरत होती है और किसान का भी कोई नुकसान नहीं होता है
-- मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है, राज्य सरकार को बधाई
-- सरकार हो, NGOs हो – जलसंरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर कुछ-ना-कुछ कर रहे हैं. सामूहिकता का सामर्थ्य देखकर, मन को बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत संतोष हो रहा है. इसका शानदार उदाहरण है झारखंड का आरा केरम गांव
-- मेरे कहने से पहले भी जल संरक्षण आपके दिल को छूने वाला विषय था, सामान्य मानवी की पसंदीदा विषय था. मैं अनुभव कर रहा हूं कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Noida की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles