Air India ने निकाली बंकर वैकेंस,10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

संक्षेप:

  • एयर इंडिया में 518 पदों पर वैकेंसी
  •  दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
  • ये सभी नियुक्तियां तीन वर्ष के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी

अगर आप नौकरी की तलाश में है और आप 10वीं पास हैं तो निराश न हो एअर इंडिया, एअर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएटीएसएल) के अंतर्गत रिक्त 518 पदों पर भर्तियां निकालने जा रहा है, जिसमें 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। इनमें जूनियर एग्जीक्यूटिव, टर्मिनल मैनेजर, असिस्टेंट टर्मिनल मैनेजर, सीनियर कस्टमर एजेंट, केबिन सर्विसेज एजेंट समेत अन्य पद शामिल हैं। ये सभी नियुक्तियां तीन वर्ष के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-टेस्ट/इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

पदों का विवरण 

जूनियर एग्जीक्यूटिव (पैक्स),   पद : 7 
योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के साथ एमबीए अथवा समकक्ष और एविएशन में तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 

ये भी पढ़े : यूपी के सभी जिलों में खुलेगा एक-एक मॉडल कंपोजिट स्कूल, कक्षा एक से 12 तक की होगी पढ़ाई


जूनियर एग्जीक्यूटिव (टेक्निकल),   पद : 7 
योग्यता :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मेकैनिकल/ऑटो-मोबाइल/प्रोडक्शन/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स में इजीनियरिंग की बैचलर डिग्री हो। इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। 
आयुसीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतनमान : 25,300 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

टर्मिनल मैनेजर (पैक्स एंड रैम्प हैंडलिंग), पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के साथ पैक्स एंड रैम्प हैंडलिंग में 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
वेतनमान : 55,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

टर्मिनल मैनेजर (पैक्स एंड रैम्प हैंडलिंग), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के साथ पैक्स एंड रैम्प हैंडलिंग में 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
वेतनमान : 39,200 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

सीनियर कस्टमर एजेंट, पद : 22
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के साथ एयरपोर्ट पर पैसेंजर हैंडलिंग के क्षेत्र में चार वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयुसीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतनमान : 17,890 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

कस्टमर एजेंट, पद : 44
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होने के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान हो। इसके साथ एविएशन में अनुभव हो। 
आयुसीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतनमान : 17,790 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

जूनियर कस्टमर एजेंट, पद : 44
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होने के साथ कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान हो। इसके साथ एविएशन में अनुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतनमान : 15,180 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

केबिन सर्विस एजेंट, पद : 03
योग्यता : ग्रेजुएट होने के साथ कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान हो। इसके साथ एयरक्राफ्ट केटरिंग/केबिन सर्विस में अनुभव हो। 
आयुसीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतनमान : 17,790 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

जूनियर केबिन सर्विसेज एजेंट, पद : 04
योग्यता :  मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ एयरक्राफ्ट केटिरिंग/केबिन सर्विस में अनुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतनमान : 15,180 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

सीनियर रैम्प सर्विसेज एजेंट, पद : 21 
योग्यता : मान्तया प्राप्त संस्थान से मेकैनिकल/इलेक्ट्रिकल/प्रॉडक्शन/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा होने के साथ संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष का अनुभव हो। 
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 17,890 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

रैम्प सर्विस एजेंट,  पद : 32 
योग्यता : मेकैनिकल/इलेक्ट्रिकल/प्रॉडक्शन में तीन वर्षीय डिप्लोमा या आईटीआई के साथ एनसीटीवीटी का सर्टिफिकेट हो और संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयुसीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतनमान : 17,790 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

यूटिलिटी एजेंट कम रैम्प ड्राइवर, पद : 21
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ वैध मोटर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। 
आयुसीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतनमान : 15,180 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। 

हैंडीमैन/हैंडीविमेन, पद : 310
योग्यता :  मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। 
आयुसीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतनमान : 13,440 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
 
इंटरव्यू की तिथियां 
- सीनियर कस्टमर एजेंट/कस्टमर एजेंट/जूनियर कस्टमर एजेंट/केबिन सर्विस एजेंट/जूनियर केबिन सर्विस एजेंट का टेस्ट/इंटरव्यू 04 मई 2018 को होगा। 
- सीनियर रैम्प सर्विस एजेंट/ रैम्प सर्विस एजेंट/ यूटिलिटी एजेंट कम रैम्प ड्राइवर के लिए टेस्ट/इंटरव्यू 05 मई 2018 को होगा। 
- हैंडीमैन/हैंडीविमेन के पद के लिए टेस्ट/इंटरव्यू 06 मई 2018 को होगा। 
- टर्मिनल मैनेजर(पैक्स/रैम्प हैंडलिंग)/असिस्टेंट टर्मिनल मैनेजर(पैक्स/रैम्प हैंडलिंग)/जूनियर एग्जिक्यूटिव (पैक्स)/जूनियर एग्जिक्यूटिव (टेक्निकल) के पदों के लिए इंटरव्यू 07 मई 2018 को होगा। 

आवेदन शुल्क 

500 रुपये। फीस डिमांड ड्राफ्ट से जमा होगी। ड्राफ्ट एअर इंडिया एअर ट्रांस्पोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के फेवर में व पेबिल एट मुंबई होगी।

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ग्रुप डिस्कशन/मेडिकल एग्जामिनेशन/ट्रेड टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.airindia.in पर लॉगइन करें। 
- होमपेज पर नीचे की ओर कॅरियर ऑप्शन को क्लिक करें। ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। 
- रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन में Requirement for various posts in AIATSL at Kannur लिंक के नीचे क्लिक हियर टू सी कम्प्लीट एडवर्टाइजमेंट लिंक को क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित नोटिफिकेशन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और योग्यता की जांच कर लें। 
- अब नोटिफिकेशन के साथ संलग्न आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड करें और मांगे गए प्रमाणपत्रों के साथ निर्धारित तिथि पर वॉक-इन-टेस्ट/इंटरव्यू के लिए तय पते पर पहुंचें। 

महत्वपूर्ण तिथियां : 

वॉक इन इंटरव्यू/टेस्ट की तिथि : 4, 5,6 व 7 मई 2018 (सुबह 9 बजे ) 

वॉक इन टेस्ट/इंटरव्यू का पता : 
होटल ब्लू नाइल एस एन पार्क रोड, कन्नूर, केरल-670001

 

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

Read more Noida की अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles