ऑटो चालक की बेटी कल्पना कुमारी इंटर साइंस रिजल्ट में पूरे सूबे में टॉप फोर रही, जानें इनकी सक्सेस स्टोरी

संक्षेप:

  • कल्पना कुमारी इंटर विज्ञान संकाय में पूरे सूबे में टॉप फोर आई।
  • एक ऑटो चालक की बेटी कल्पना कुमारी।
  • मैट्रिक की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे।

पटना।  बिहार की बेटी ने संसाधनों के अभाव में भी इतने अच्छे परिणाम लाकर ये साबित कर दिया कि दिल में जज्बा हो तो कठिन कार्य भी आसान हो जाता है। एक ऑटो चालक की बेटी कल्पना कुमारी जिसने अपनी लगन और मेहनत से अपने इस मुकाम को हासिल करा। वे इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय की परीक्षा में पूरे सूबे में टॉप फोर में जगह बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

कल्पना के पिता एक साधारण परिवार से आते हैं। वे अपने परिवार के लालन-पालन के लिए रक्सौल से नेपाल के वीरगंज के लिए ऑटो चलाते हैं। उसी की आमदनी से अपना घरेलू खर्च व बच्चों की पढ़ाई कराते हैं। रक्सौल के आरआर साह कॉलेज की छात्रा कल्पना ने बताया कि मेरी साइंस पढ़ने की चाहत को देखकर पिता ने मुझे मोतिहारी भेजा, परंतु कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया। उसके बाद पढ़ाई बाधित होते दिखा। परंतु ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत हुई और उससे ही काफी मदद मिली। इसके बाद से मैं परीक्षा की तैयारी में जुट गई। फिर उसके बाद कुछ सामान्य स्थिति होने पर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई और ऑनलाइन भी जारी रही। मेरी मेहनत का फल आज मुझे मिल गया। बकौल कल्पना, मैं आगे की पढ़ाई दिल्ली में रहकर करना चाहती हूं। ताकि एक तरफ स्नातक कर सके। साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आईएएस या आएपीएस बन सकूं। वहीं बेटी की सफलता पर पिता अनिल पड़ित व माता कुंती देवी ने कहा कि आज हमारी बेटी ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने हमारी मजबूरियों को समझा व अभाव में भी बेहतर प्रदर्शन कर हमें फक्र महसूस करवाया। ओर तो ओर  कल्पना ने रक्सौल में रहकर मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें उसे 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। कल्पना दो बहन व एक भाई है। भाई पहले ही आईएससी कर एयरफोर्स की तैयारी कर रहा है। जबकि कल्पना की एक और बहन ने आईएससी की परीक्षा दी है।


 

ये भी पढ़े : माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने दो परीक्षा केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण


If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.