आजमगढ़ में डेढ़ लाख में यूपीटेट पास कराने का दावा करने वाले दो गिरफ्तार

संक्षेप:

  • डेढ़ लाख रुपये में टीईटी पास करने का दावा करते आडियो वायरल।
  • सर्विलांस सेल ने मुकदमा दर्ज कर की जांच।
  • पुलिस ने खेमऊपुर के पास से दो लोगों को किया गिरफ्तार।

वाराणसी- आजमगढ़ के एक विद्यालय के बड़े बाबू द्वारा डेढ़ लाख रुपये में टीईटी पास करने का दावा किया गया था, जिसका आडियो वायरल हुआ है। सर्विलांस सेल ने जांच आधार पर सिधारी थाने में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ किया था। सोमवार को दोनों को खेमऊपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

खेमऊपुर स्थित एक इंटर कालेज के बडे बाबू के पद पर तैनात राजनरायण व संजय यादव के बीच शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास कराने के नाम पर डेढ़ लाख के वसूली की बातचीत हुई थी। वायरल आडियो में संजय यादव अपने परीक्षार्थी को पास कराने को लेकर बड़े बाबू से लेनदेन की बात सेट कर रहा था।

यह आडियो वायरल हो गई, जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए थाने में मुकदमा पंजिकृत करने के साथ ही सर्विलांस सेल से आडियों की जांच कराया। जांच में आडियो को सही पाए जाने पर पुलिस ने सोमवार को दोनों अभियुक्तो बड़े बाबू राजनारायण व संजय यादव को खेमऊपुर स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से वायरल आडियो के दौरान प्रयोग किए गए दो मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। 

ये भी पढ़े : युवती ने अश्लील वीडियो चैट कर बनाया एमएमएस, सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी, मांगे 20 हजार रुपये


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर अन्य लोगों के मोबाइल पर भ्रामक सूचना देने वाले साल्वर गैंग के गिरफ्तार दो सदस्यों का गाजीपुर पुलिस ने सोमवार को चालान कर दिया। उनके पास से बरामद मोबाइल फोन को कब्जे में पुलिस छानबीन में जुटी है।

वहीं नंदगज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव स्थित इंटर कालेज में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में दूसरे के स्थान पर बैठ कर पेपर देते पकड़े गए मुन्ना भाई का सोमवार को पुलिस ने चालान कर दिया। सादात थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि टीईटी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए टीम भ्रमण कर रही थी।

इसी दौरान मोबाइल से यूपीटीईटी का हल प्रश्न पत्र की भ्रामक सूचना अन्य लोगों के मोबाइल पर भेजने की जानकारी मिली थी। टीम ने दोनों आरोपियों को स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तरी रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया था। साथ ही दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना आतमपुर छपरा निवासी शोभनाथ उर्फ शोभा यादव और डोरिया गांव निवासी पवन कुमार यादव बताया। पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया गया। वहीं श्रीठाकुरजी राम लक्ष्मण जानकी इंटर कालेज में 23 जनवरी को केंद्र के गेट पर आधार कार्ड की जांच करते समय भुड़कुड़ा सीओ गौरव कुमार ने उसे पकड़ लिया था।

जब कड़ाई के साथ पूछताछ की तो वह अपना नाम राजस्थान के बाघमेरा जनपद के सेदवा थाना क्षेत्र स्थित सोंडी गांव निवासी सोमराज बताया था। वह 25 हजार रुपये एडवांस लेकर प्रतापगढ़ जनपद के अकारीपुर गांव निवासी गोविंद की परीक्षा देने के लिए केंद्र में जा रहा था।

इधर सीओ भुड़कुड़ा गौरव सिंह गेट पर आधार कार्ड चेक कर रहे थे। इस दौरान शंका होने पर उन्होंने पकड़ा और पूछताछ के साथ छानबीन शुरू कर दी। जांच कराने में आधार कार्ड फर्जी मिला। थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़ा गया मुन्ना भाई सोमराज तीन लाख के करार पर दूसरे के स्थान पर बैठकर परीक्षा देने आया था। पूछताछ के आधार पर अन्य की तलाश शुरू कर दी गई है। विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर छानबीन जारी है।

परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने वाले अभ्यर्थी पर मुकदमा
उधर, भदोही में शिक्षक पात्रता परीक्षा की दूसरी पाली में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मोबाइल लेकर जाने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ रविवार की देर रात पुलिस ने अनुचित साधन का प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज किया। 

क्राइम ब्रांच की टीम ने अभ्यर्थी के पास मिले मोबाइल की जांच की, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। रविवार को दूसरी पाली में औराई के गिर्दबड़गांव का एक अभ्यर्थी मोबाइल लेकर परीक्षा देने चला गया। कक्ष निरीक्षक की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई।

डीएम, एसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए। क्राइम ब्रांच की टीम ने मोबाइल को खोलकर उसकी जांच की, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। कोतवाली प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल में कुछ प्राप्त नहीं हुआ है। अभ्यर्थी के खिलाफ अनुचित साधन का प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

अन्य वाराणसीकी अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles