महेंद्र नाथ पांडेय के इस बयान पर ओपी राजभर का पलटवार, कहा “मैं ज्वालामुखी हूं”

संक्षेप:

  • अजगरा विधानसभा से विधायक कैलाश नाथ सोनकर को चोर कहा था
  • ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय पर जमकर हमला बोला
  • कहा- दूसरों के विधायकों को कुछ भी बोलने से पहले अपने पार्टी के विधायकों को देख लें

भारतीय जनता पार्टी और उत्तर प्रदेश में उसकी सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। इसकी बड़ी वजह है 2 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय का वह बयान जिसमें उन्होंने भारतीय समाज पार्टी के वाराणसी अजगरा विधानसभा से विधायक कैलाश नाथ सोनकर को चोर कहा था। बुनकरों की तरफ से लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए हड़पने के आरोपों पर महेंद्र नाथ पांडेय का यह बयान भारतीय समाज पार्टी के लिए भाजपा को घेरने का बड़ा मुद्दा बन गया है। यही वजह है कि आज वाराणसी सर्किट हाउस पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने न सिर्फ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय पर जमकर हमला बोला बल्कि उन्हें चेतावनी दे दी की दूसरों के विधायकों को कुछ भी बोलने से पहले अपने पार्टी के विधायकों को देख लें जो जेल में हैं और उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ओमप्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के विधायक पर लग रहे आरोपों को भी खारिज किया।

ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगातार उनको मिल रही हिदायतों पर कहा कि मुझे दबाने का प्रयास ना किया जाए। मैं ज्वालामुखी हूं जितना दबाओगे उतना खतरनाक होता जाऊंगा। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जो दुखी है वह अपने दुख के निवारण के लिए खुद प्रयास कर रहा है। किसी के कहने से ना कोई चोर हो जाता है और न साव हो जाता है।  ओमप्रकाश राजभर ने महेंद्र नाथ पांडे के बयान पर व्यंग करते हुए कहा कि जहां तक उन्होंने जो उद्घाटन के मौके पर जो बात कही है हमारे हिसाब से प्रदेश अध्यक्ष जी ने शोभनीय और प्रशंसनीय बात कही है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है, क्योंकि एक प्रदेश के बड़ी पार्टी के जिम्मेदार पद को संभालने वाले नेता के मुंह से निकले शब्दों की मैं प्रशंसा करता हूं। मुझे लगता है उनको ऐसे ही बोलते रहना चाहिए वह विद्वान हैं। 

ओमप्रकाश राजभर ने पिछले दिनों समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव से मुलाकात पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से गठबंधन को लेकर संकट गठबंधन की बात पूछे जाने पर कहा कि जब डिंपल योगी आदित्यनाथ जी से मिलती हैं तो गठबंधन में कोई फेरबदल नहीं होगा, शिवपाल यादव जी अमित शाह जी से मिले शिवपाल जी मुख्यमंत्री जी से गठबंधन हो गया क्या ओमप्रकाश राजभर शिवपाल जी से यही बगल वाले कमरे में मिले लेकिन।शिष्टाचार के तहत।  ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से विधायक के खिलाफ कार्यवाही कर पार्टी की गरिमा बनाए जाने का सजेशन दिए जाने की बात पर कहा कि मुझ को ना बताएं और सजेशन ना दें पहले अपनी पार्टी के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करें। उनका तो खुद का विधायक जेल में है क्या उन्होंने कोई कार्रवाई की है उसके खिलाफ? हमारे ऊपर उंगली उठा रहे हैं तो उन से पूछिए कि उनका विधायक जेल में है उन्होंने क्या कार्रवाई की है।

ये भी पढ़े : सारे विश्व में शुद्धता के संस्कार, सकारात्मक सोच और धर्म के रास्ते पर चलने की आवश्यकता: भैय्याजी जोशी


राजभर ने कहा कि कल रात में दो विधायक गाजीपुर में धरने पर बैठ गए, इसे पहले के विधायक और सांसद धरने पर बैठे क्यो नही पूछा उनसे। मैं तो कहता हूं कि हमेशा लोग दूसरे को उपदेश देते हैं उसका पालन नहीं करते हैं। ओमप्रकाश राजभर से जब पूछा गया की महेंद्र नाथ पांडेय कई सपा बसपा के असंतुष्ट नेताओं के संपर्क में होने की बात कह रहे हैं और भासपा का विकल्प तलाश रहे हैं तो उन्होंने कहा हमें ना बताएं कौन किससे संपर्क में हैं। हमें सब पता है कौन किस से मिलता है। लखनऊ दिल्ली में कुछ ऐसे जीव हैं जो MLA- MP बनने के लिए वह ये सोचते हैं कि हम कहां जाएं कि हम MLA बन जाएं या मंत्री बन जाये बस चुनाब आने दीजिए सब पता चल जाएगा कौन कहां है। मेरा अहित कहीं नहीं है। राजभर ने कहा कि मैं तो सबसे मिलता हूं। मैं तो मायावती जी से तीन बार एयरपोर्ट पर तीन-तीन मिल चुका हूँ। यहां तक कि मायावती जी ने मुझसे कहा कि तुमने मेरा बड़ा नुकसान कर दिया तो मैंने उनसे कहा अगर आपने मेरे समाज के लिए कुछ किया होता तो शायद आपका नुकसान ना होता।

 

 

बाइट--ओम प्रकाश राजभर,कैबिनेट मंत्री( उत्तर प्रदेश)  

 

वीओ----------ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब तक 54 पर्सेंट आबादी पिछड़ों की है जिसे भड़का कर वोट लिया जाता रहा है। अब मैं उनकी लड़ाई लड़ रहा हूं।  ओमप्रकाश राजभर ने अपने विधायक पर 600 करोड़ के गबन के आरोपों पर कहा कि मैं तो एक कहावत जानता हूं या तो रुपया सरकार के बैंक में है या तो रुपया कंगाल की जुबान पर है। मुझको इतने दिन हो गया मैंने आज तक 50 लाख रूपया एक साथ नहीं देखा। हां पार्टी के चलाने के लिए चंदा इधर उधर से मांग कर करोड़ों रुपए खर्च जरूर करता हूं लेकिन 50 लाख रुपए एक साथ मैंने नहीं देखा। कुछ भी कह देना बहुत आसान है और करना बड़ा कठिन है। ओमप्रकाश राजभर से पूछा गया क्या आप के विधायक ने 59 लाख रुपए महेंद्र पांडेय को चुनाव के वक्त देने की बात कही है  तो उनका कहना है कि दिया होगा वह रियल एस्टेट कारोबारी हैं। ओमप्रकाश राजभर से पूछा गया कि आप भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा अकेला मचाते रहे हैं लेकिन आप के विधायक बरही अब आरोप लगे हैं तो क्या आप उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे उनका कहना था कि कहां आरोप लगे यह किसने लगाए हैं वह सामने आए और मुझसे बताएं वही ओमप्रकाश राजभर ने महेंद्र नाथ पांडे की तरफ से अपने ही पार्टी के विधायक कैलाश नाथ सोनकर को क्रॉस वोटिंग मामले में नोटिस दिए जाने की बात को भी खारिज करते हुए कहा कि मैंने उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया था सिर्फ फोन पर पूछा था और वोटों की गिनती यह साबित करती है कि मेरे विधायक ने क्रॉस वोटिंग नहीं की थी और यदि पांडे जी कर रहे हैं मैंने नोटिस दिया तो वह नोटिस की कॉपी दिखाएं जो मैंने उन्हें दिया था।

 

 

If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

अन्य वाराणसीकी अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।

Related Articles