यूपी बजट 2018: वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, इलाहाबाद, झांसी में मेट्रो के लिए 100 करोड़

संक्षेप:

  • पांच शहरों में मेट्रो के लिए योगी सरकार का बजट
  • वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, इलाहाबाद, झांसी में मेट्रो के लिए बजट
  • फंड मिलने पर मेट्रो का काम पकड़ेगा तेज़ी

वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण को नमन करते हुए योगी सरकार के दूसरे बजट को पेश किया। योगी सरकार ने 5 शहरो में मेट्रो का काम चालू करने का एलान किया है। बजट में वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, इलाहाबाद, झांसी में मेट्रो के लिए 100 करोड़ बजट में मंजूर किये हैं। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ का बजट पेश किया. यह पिछले साल की तुलना में 11.4 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल 3.84 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था. इससे पहले हुई कैबिनेट बैठक में बजट प्रस्तावों पर मुहर लगी।

ये बजट की प्रमुख घोषणाएं-

  • पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए 2 हजार 873 करोड़ रुपये
  • अब अयोध्या में हर वर्ष मनाई जाएगी दीपावली- वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल
  • सचिवालय की आंतरिक सुरक्षा के लिए 13.50 करोड़ रुपये
  • दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल कॉलेज के लिए 26 करोड़
  • कुंभ मेला के लिए 1500 करोड़ रुपये- वित्त मंत्री
  • प्रदेश के 13 जिलों में कमर्शल कोर्ट का निर्माण होगा- वित्त मंत्री
  • शौचालय निर्माण के मामले में यूपी पहले स्थान पर- वित्त मंत्री
  • रामायण, कृष्ण, सूफी, बौद्ध सर्किट के लिए 70 करोड़ रुपये
  • राम परिपथ, कृष्ण परिपथ और बुद्ध परिपथ का निर्माण होगा
  • बजट में मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 440 करोड़ रुपये- वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल
  • मिड डे मील के लिए 2 हजार 48 करोड़ रुपये
  • कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों के यूनिफॉर्म के लिए 40 करोड़ रुपये
  • उच्चतर शिक्षा अभियान के लिए 176 करोड़ रुपये
  • माध्यमिक शिक्षा कल्याण के लिए 480 करोड़ रुपये
  • कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक की शिक्षा मुफ्त। मुफ्त किताबों के लिए 76 करोड़ रुपये
  • पीएम मातृ वंदना योजना के लिए 291 करोड़ रुपये
  • 4 लाख 28 हजार 384 करोड़ 52 लाख रुपये (4,28,384.52 करोड़ रुपये) का कुल बजट
  • 14 हजार 341 करोड़ 89 लाख रुपये (14,341.89 करोड़ रुपये) की नई योजनाएं
  • 5 शहरो में चालू होगा मेट्रो का काम। वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, इलाहाबाद, झांसी में मेट्रो के लिए 100 करोड़
  • सरयू नहर परियोजना के लिए एक हजार 614 करोड़ रुपये- वित्त मंत्री
  • मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के लिए 100 करोड़ रुपये- वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल
  • गंगा नदी के लिए 7482 करोड़ रुपये- वित्त मंत्री
  • कृषि पशुधन और विकास पर फोकस- वित्त मंत्री
  • प्रदेश में मेट्रो परियोजना के लिए 500 करोड़। सड़क बनाने के लिए 11 हज़ार 343 करोड़, पुल के लिए 1,817 करोड़ जारी किए गए
  • इन लाइनों के साथ वित्त मंत्री ने पेश किया बजट- साहिल से मुस्कुरा के तमाशा न देखिये हमने ये खस्ता नाव विरासत में पाई हैबारिश के
  • इंतज़ार में सदियां गुज़र गई उठो जमी को चीर के पानी निकाल लो
  • युवाओं के लिए 250 करोड़ के स्टार्टअप फण्ड, दीन दयाल ग्रामोद्योग योजना के लिए 10 करोड़, खादी मार्केटिंग के लिए 20 करोड़
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के लिये 550 करोड़। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिये 1000 करोड़। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को 500 करोड़
  • संगठित अपराध पर लगाम के लिए यूपीकोका कानून लागू किया- वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल
  • 25 लाख टन के अधिक चीनी का उत्पादन हुआ- वित्त मंत्री
  • 80 लाख टन उन्नत गन्ना बीज किसानों को दिया गया- वित्त मंत्री
  • प्रदेश सरकार की अब तक की उपलब्धियां गिना रहे हैं वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल
  • 20 नए कृषि केंद्रों की स्थापना की गई। जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है- वित्त मंत्री
  • सीएम फल उद्यान योजना लागू की गई- वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल
  • प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा। विकास का रोडमैप तैयार किया जा रहा है- वित्त मंत्री

ये भी पढ़े : 20 साल के कॉलेज छात्र ने बनाया रियल एस्टेट क्षेत्र में क्रांति लाने वाला पोर्टल


If You Like This Story, Support NYOOOZ

NYOOOZ SUPPORTER

NYOOOZ FRIEND

Your support to NYOOOZ will help us to continue create and publish news for and from smaller cities, which also need equal voice as much as citizens living in bigger cities have through mainstream media organizations.

अन्य वाराणसीकी अन्य ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें और अन्य राज्यों या अपने शहरों की सभी ख़बरें हिन्दी में पढ़ने के लिए NYOOOZ Hindi को सब्सक्राइब करें।