बसंत, जहीर, देवेंद्र समेत सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन
कप्तानगंज विधान सभा क्षेत्र से ही आम आदमी पार्टी के संजय कुमार ने दो सेट में जबकि निर्दल प्रत्याशी रामजी ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.रुधौली विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बसंत चौधरी एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया.बस्ती : विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
390 बूथों पर 14 हजार लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
अभियान में 854 लोगों को बूस्टर डोज दी गई.14 हजार 135 को कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी गई.जिला अस्पताल में 60 को कोविशील्ड और 80 को को-वैक्सीन की डोज दी गई.
छूटे नौ हजार बच्चों को लगाया गया टीका
टीकाकरण सत्र के दौरान अब इन बच्चों को टीका लगाया जा रहा है.क्षेत्रीय एएनएम की मदद से अब इन बच्चों को बुधवार व शनिवार को चलने वाले नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान टीका लगाया जा रहा है.बस्ती : कोरोना टीकाकरण के बीच नियमित टीकाकरण से छूटे हुए 9041 बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है.
जांच में 1090 निगेटिव व 14 मिले पाजिटिव
मंगलवार को 1104 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 1090 निगेटिव जबकि 14 नए पाजिटिव मिले हैं.अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सचिन चौरसिया के नेतृत्व में शहर के कई मोहल्लों में विभागीय एलटी के जरिये कोविड की जांच हुई.सभी कर्मी मानदेय मिलने तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द मानदेय भुगतान की मांग उठा रहे हैं.
छपिया मार्ग पर सड़क हादसे में महिला की मौत
मृतका की बेटी सुनीता के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.पुलिस ने तहरीर के आधार पर राहुल, दिलीप, नेबूलाल व छिनकू के अलावा कुछ लोग अन्य नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनो पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना उप निरीक्षक शेषनाथ पांडेय को सौंपी गई है.
विधि स्नातक अंबिका सिंह के पास है 1.94 करोड़ की सपंत्ति
अशोक कुमार के पास 91 लाख रुपये कीमत की कृषि योग्य भूमि तो 70 लाख का भूखंड, 2.49 करोड़ रुपये के छह वाणिज्यिक भवन और 1.72 करोड़ के छह आवासीय अपार्टमेंट हैं.अशोक के पास 50 हजार तो उनकी पत्नी के पास 16 हजार रुपये नकदी है.उनके पास वर्तमान में 25 हजार तो उनकी पत्नी के पास 20 हजार रुपये नकदी है.
पूर्व मंत्री राजकिशोर से अधिक धनवान हैं उनकी पत्नी
राजकिशोर के पास कुल चार करोड़ 70 लाख तो उनकी पत्नी के पास पांच करोड़ पांच लाख रुपये की अचल संपत्ति है.बस्ती: हर्रैया विधान सभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह संपत्ति के मामले में अपनी पत्नी से पीछे हैं.53 वर्षीय राजकिशोर और उनकी पत्नी के पास दो-दो लाख रुपये नकदी है.
पीठासीन व मतदान अधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण
पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण के बाद ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन का हैंड्सआन प्रशिक्षण भी प्राप्त किया.जासं,बस्ती: विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को केडीसी में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण शुरु हुआ.प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को सकुशल मतदान संपन्न कराने में पीठासीन अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है.
अजय, राजकिशोर, दयाराम समेत आठ ने किया नामांकन
वहीं हर्रैया विधान सभा क्षेत्र से सपा के त्रयंबक पाठक ने तीन सेट, लोकदल के छक्कन राम चौहान ने दो सेट व वीआइपी के दीपक कुमार ने तीन सेट, रुधौली विधान सभा क्षेत्र से सपा के राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने तीन सेट, रामललित चौधरी ने चार सेट, निर्दल जय प्रताप सिंह ने एक सेट, आम आदमी पार्टी के प्रशांत कुमार पांडेय ने चार सेट, लोग पार्टी की नीलम सिंह ने एक सेट पर्चा लिया.सदर विधान सभा क्षेत्र से महज एक नामांकन पत्र वर्तमान भाजपा विधायक दयाराम चौधरी ने दाखिल किया.डेढ़ घंटे बाद राजकिशोर सिंह नामांकन कक्ष से बाहर निकले तो अजय सिंह अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन कक्ष में दाखिल हुए.
अभियान में 335 बूथों पर 13317 को लगा टीका
अभियान में 645 लोगों को बूस्टर डोज दी गई.फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 60 साल से अधिक आयु वर्ग वाले जिनको बूस्टर डोज दी गई है,वो भी शामिल हैं.जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली, सीएचसी-पीएचसी समेत सब सेंटरों व गांवों में अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया.