
19 in Lucknow: SGPGI के दस और डफरिन में 40 डाक्टर
- Saturday | 10th April, 2021
तीन सौ से ज्यादा डाक्टर व अन्य कर्मी हो चुके संक्रमित : अब तक लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में तीन सौ से भी ज्यादा डाक्टर व चिकित्सा कर्मीसंक्रमित हो चुके हैं.एसजीपीजीआइ में पिछले तीन दिनों में अब तक 73 नर्सिंग स्टाफ और डाक्टर संक्रमित हो चुके हैं.शनिवार को डफरिन अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका समेत 40 डाक्टर व स्टाफ के अतिरिक्त संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) के दस नए नर्सिंग स्टाफ समेत जिले में रिकार्ड 4059 संक्रमित मिले.