
अनी बुलियन कंपनी के निदेशकों के खिलाफ लगातार एफआइआर दर्ज हो रही है
- Wednesday | 3rd March, 2021
जाल में फंसकर निसार ने अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से रुपये लेकर कुल साढ़े तीन करोड़ रुपये कंपनी में निवेश कर दिए.इस दौरान अजीत ने कंपनी में निवेश करने को कहा था और 40 प्रतिशत मुनाफे का झांसा दिया था.झांसे में आकर विद्या ने गहने उतार दिए, जिसे कागज में लपेटने के बहाने एक युवक ने ले लिया.