Bareilly ताज़ा समाचार
Bareilly In-charge Minister Shrikant Sharma News : बरेली के बहेड़ी में पूर्व ब्लाक प्रमुख के यहां करीब एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी के मामले में जहां अब तक पुलिस को कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिल सका है
हालांकि मामले में प्रभारी मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है. प्रभारी मंत्री से वारदात खोलने की लगाई गुहार पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी गजेंद्र सिंह के यहांं हुई चोरी के मामले में उनके अधिवक्ता बेटे चौधरी ओमवीर सिंह ने बरेली दौरे पर आये प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात की.वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे ने बरेली दौरे पर आए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पुलिस के रवय्ये की जानकारी देते हुए उनसे शिकायत की है.उन्होनें आरोप लगाते हुए कहा कि पहले दिन से ही थाना प्रभारी चोरी पर संदेह जताकर वारदात को कम आंक रहे है.
IMC Chief Tauqeer Raza News : लोगों के घरों को तोड़ने का नोटिस बीडीए द्वारा जारी करने के बाद मंगलवार गंणतंत्र दिवस पर नबीरे आला हजरत कायदे मिल्लत व इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल (आइएमसी) मुखिया मौलाना तौकीर रजा चंदपुर बिचपुरी में लोगों से मिलने पहुंंचे
बोले- कमिश्नर से करेंगे बात उन्होंने उन लोगों से बात की जिनके घरों को तोड़ने के लिए बीडीए ने नोटिस जारी किए हैं.इसके लिए वह बरेली के अफसरों से बात करेंगे. सबसे पहले पहुंचे धर्मस्थल कुछ दिनों पहले बीडीए द्वारा चंदपुर बिचपुरी में धर्मस्थल को ढहाए जाने की कार्रवाई के बाद आइएमसी मुखिया मौलाना तौकीर रजा सबसे पहले धर्मस्थल पहुंचे.कहा कि बहुत जल्द वे इस मामले मे कमिश्नर से बात करेंगे.
Bareilly Police : इन दिनों इज्जतनगर थाने की पुलिस को महिलाओं की सुनवाई करने उनसे पूछताछ करने या फिर दबिश देने में होने वाली फजीहत का सामना करना पड़ रहा है
थाने के पुलिस कर्मियों की मानें तो वर्तमान में एक ही महिला दारोगा के भरोसे इज्जतनगर थाना चल रहा है. चार महीने पहले तैनात थी चार महिला दारोगा इसी थाने में चार महीने पहले चार महिला दारोगा तैनात थी.जिसके बाद थाने में दो ही महिला दारोगा बची. तीसरी महिला दारोगा को किया लाइन हाजिर हाल ही में एसएसपी ने इसी थाने में तैनात एक और महिला दारोगा को दो दिन पहले लाइन हाजिर कर दिया.जिसके बाद थाने स्तर पर और महिला दारोगा की मांग को अफसरों के सामने रखा गया था.
देहरादून से मिले इनपुट के बाद स्पेशल टास्क फोर्स की टीम जांच के लिए बरेली आ सकती है
इसी को देखते हुए एसटीएफ ने अपनी एक टीम को पासपोर्ट कार्यालयों में लगाया है. बरेली पासपोर्ट कार्यालय से बने जाली दस्तावेजों से विदेश भेजे गए लोग एसटीएफ के अफसरों की मानें तो उन्हें इनफार्मेशन मिली है कि पकडे़ गए आरोपितों ने बरेली से भी कई लोगों को विदेश भेजा है.एसटीएफ को सेना के जाली दस्तावेज बनाकर लोगों को विदेश भेजने वाले गैंग का बरेली से लिंक मिला है.जिसके बाद ही इस बात का पता चल सकेगा कि सेना के जाली दस्तावेजों के जरिए कितने लोगों के पासपोर्ट बनवाए गए और उनमें से कितनों को विदेश भेजा गया.
SP Tractor Rally News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किसानों के सम्मान में सपाइयों ने मंगलवार को ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया
पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना ने शहर में ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों के सम्मान में संदेश दिया.जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने कहा देश की सरकार किसानों को बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों बेचना चाहती है.महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी के नेतृत्व में शहर के मनोहर भूषण इंटर कॉलेज से ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई.
उत्तराखंड परिवहन निगम में रुद्रपुर डिपो की बस में सीट को लेकर एक महिला का परिचालक से विवाद हो गया
इलाकाई थाना पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है. हुआ यूं कि रुद्रपुर से बदायूं जा रही रुद्रपुर डिपो की बस में मंगलवार को दो महिला यात्रियों ने बरेली के लिए बैठीं.बस में बैठीं तीन सवारी सिर पर कांच लगने से चोटिल हो गए.बस परिचालक पवन कुमार और चालक रिंकू सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिचालक की शिकायत पर महिला यात्री को हिरासत में ले लिया.बस रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पास पहुंची, तभी महिला के साथी ने पत्थर मारकर बस का शीशा तोड़ दिया.
Qutubkhana Flyover Politics: सियासत की धुरी पर आ चुके कुतुबखाना फ्लाईओवर को लेकर केंद्रीय मंत्री, महापौर और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के रुख से इतर ऊर्जा मंत्री शहर के विकास के लिए सकारात्मक संकेत दे गए
ऊर्जा मंत्री ने पुल निर्माण को लेकर कहा कि राज्य सरकार समग्र विकास की पक्षधर है.लूट की छूट किसी को नहीं, घोटालेबाज सलाखों के पीछे होंगे स्मार्ट सिटी के निर्माण की शिकायत शासन तक पहुंचने पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टालरेंस वाली है.फ्लाईओवर निर्माण को लेकर शुरू हुई कवायद के बाद भाजपा महापौर उमेश गौतम भी इसके विरोध में आ गए.
Dharampal Murder Case : बरेली के वरगमां में हुई किसान धर्मपाल की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद दूसरे आरोपित को हिरासत में ले लिया है
पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़ कर देख रही है, जबकि स्वजन धर्मपाल की हत्या होने की बात कह रहे हैं.जबकि पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही थी.गौरतलब है कि धर्मपाल का शव खेत पर पेड़ से कटीले तार से बंधा हुआ अर्धजली अवस्था मे मिला था.
नदोसी गांव में जुंआ खेल रहे सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
पुलिस सबको गिरफ्तार कर लिया. बरेली : कैंट पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान अफीम के साथ एक युवक को धर दबोचा.किला पुलिस देर रात गश्त पर थी.मौके से उनके पास से 12 हजार रुपये ताश की गड्डी और सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
अब अगर आपको रेलवे से संबधित कोई मदद चाहिए तो अलग अळग नंबर मिलाने की बजाय सिर्फ एक नंबर मिलाने पर ही सभी तरह की सुविधाएं और मदद मिल सकेंगी
उन्होंने बताया कि अब सिर्फ 139 नंबर ही पर्याप्त होगा. वहीं कहा कि बैंक और बीएसएनएल नंबर जो 138 व 139 के साथ मैप्ड थे, वह पहले की तरह कार्य करेंगे.प्रवर मंडल वाणिज्यिक प्रबंंधक मुरादाबाद मंडल रेका शर्मा ने बताया कि यात्री अब केवल एक नंबर पर ही फोन करके सभी सुविधाएं ले सकेंगे.रेलवे के इस प्रयास से रेलयात्रियों को अब अलग अळग नंबर याद नहीं रखना पड़ेगा.
श्रीप्रकाश शुक्ला जैसे दुर्दांत अपराधियों का एनकाउंटर करने में अहम भूमिका निभाने वाले बरेली के आइजी राजेश कुमार पांडेय को इस बार गणतंत्र दिवस पर प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया
गोल्ड और सिल्वर डिस्क से भी हो चुके सम्मानित बरेली आइजी राजेश कुमार पांडेय के अनुसार उन्हें 15 अगस्त 2018 में उन्हें सिल्वर अवार्ड मिला था.एसटीएफ प्रभारी अजय पाल सिंह को प्रशंसा चिन्ह गोल्ड डिस्क, हेड कांस्टेबल मोअज्जम अली को सिल्वर, कांस्टेबल कुलदीप को सिल्वर डिस्क.आइजी राजेश पांडेय के अनुसार उन्हें यह अवार्ड फील्ड वर्किंग के लिए दिया गया है.