शर्मनाक: युवती को चाय में नशीला पदार्थ पिला किया दुष्कर्म, फिर वीडियो किया वायरल
- Wednesday | 3rd Mar, 2021
ये हैं प्रमुख तिथियां - चार से आठ मार्च, आपत्तियां स्वीकारी जाएंगी - नौ मार्च, आपत्तियों का संकलन - 10 से 12 मार्च, आपत्तियों का निस्तारण - 13 से 14 मार्च, अंतिम सूची का प्रकाशन वार्ड 41 एससी के लिए है आरक्षित जिला पंचायत सदस्य के लिए सोमवार को जारी सूची में वार्ड नंबर 41 दर्ज नहीं था.ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य का आरक्षण आवंटन सोमवार देररात जारी हो गया था.इसके बाद आपत्तियों का संकलन होगा और 14 मार्च तक अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
ये हैं प्रमुख तिथियां - चार से आठ मार्च, आपत्तियां स्वीकारी जाएंगी - नौ मार्च, आपत्तियों का संकलन - 10 से 12 मार्च, आपत्तियों का निस्तारण - 13 से 14 मार्च, अंतिम सूची का प्रकाशन वार्ड 41 एससी के लिए है आरक्षित जिला पंचायत सदस्य के लिए सोमवार को जारी सूची में वार्ड नंबर 41 दर्ज नहीं था.ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य का आरक्षण आवंटन सोमवार देररात जारी हो गया था.इसके बाद आपत्तियों का संकलन होगा और 14 मार्च तक अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
युवक ने उसे लगातार फोन करके परेशान करना शुरू कर दिया.उसे फोन करके परेशान करता.इसके बाद शोहदे ने पीड़िता को फोन करके परेशान करना बंद कर दिया.
चोरों ने दरेसी नंबर दो के बाजार में सोमवार की आधी रात को तीन दुकानों को निशाना बनाया था.वहीं सिकंदरा में गैलाना रोड स्थित ओम नगर में सोमवार की आधी रात को चोरों ने बाल कल्याण समिति के पूर्व मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कुलश्रेष्ठ के घर को निशाना बनाया.चोरी की ताबड़तोड़ वारदाताें को अंजाम देने वाले चोरों के फुटेज हासिल करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
यह कहना है अमित कपूर का, जो पिछले साल दो मार्च को जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए भर्ती हुए थे.पर इस एक साल में एक बात समझ में आई है कि पैसा और काम ही जिंदगी का लक्ष्य नहीं होना चाहिए.स्वजनों को सैंपल लेने के बाद घर भेज दिया गया, ले किन अमित और सुमित को जिला अस्पताल में ही रोक लिया गया.
सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रहती है.सीपीसीबी द्वारा प्रतिदिन शाम को संजय प्लेस स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर आगरा में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की जाती है.मंगलवार को हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के तीन गुना से अधिक रही.
कई मजरों में न पहुंची विकास की किरण ग्राम पंचायत के आधा दर्जन गांव में विकास की किरण तक न पहुंच सकी है.पांच साल के दौरान तमाम गांव विकास से पीछे रह गए हैं.यहां शौचालय और आवास अभी भी अधूरे पड़े हैं तो तालाबों पर कब्जा बरकरार है.
वहीं, घिरोर ब्लाक प्रमुख पद अनुसूचित जाति की महिला और किशनी ब्लाक प्रमुख का पद अनुसूचित जाति पुरुष के लिए रखा गया है.मंगलवार देर रात जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए आरक्षण की सूची जारी की.जिला पंचायत के 11 वार्ड सामान्य पुरुषों के लिए घोषित जासं, मैनपुरी: जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण शासन से तय होने के बाद प्रशासन ने मंगलवार देर रात वार्ड आरक्षण की सूची जारी कर दी.
ब्लाकवार प्रधान पद का आरक्षण -------- ब्लाक-ग्राम पंचायतें-एससी महिला -एससी-ओबीसी महिला-ओबीसी-महिला-अनारक्षित अलीगंज-93-5-8-9-17-17-37 अवागढ़-54-5-8-5-10-8-18 जैथरा-67-3-6-7-12-13-26 जलेसर-57-4-8-6-10-9-20 मारहरा-58-4-6-6-10-10-22 निधौली कलां-71-4-6-7-13-13-28 सकीट-92-5-9-9-16-17-36 शीतलपुर-83-5-8-8-15-15-32 जिला पंचायत सदस्य पद आरक्षण ------ वार्ड स्थिति 01 पिछड़ा वर्ग 02 अनारक्षित 03 अनारक्षित 04 पिछड़ा वर्ग 05 पिछड़ा वर्ग 06 अनारक्षित 07 पिछड़ा वर्ग महिला 08 पिछड़ा वर्ग 09 अनारक्षित 10 अनारक्षित 11 महिला 12 महिला 13 अनारक्षित 14 अनारक्षित 15 पिछड़ा वर्ग महिला 16 पिछड़ा वर्ग महिला 17 पिछड़ा वर्ग 18 महिला 19 एससी 20 महिला 21 एससी 22 अनारक्षित 23 महिला 24 एससी 25 अनारक्षित 26 अनारक्षित 27 एससी महिला 28 अनारक्षित 29 एससी महिला 30 अनारक्षित आरक्षण का प्रकाशन ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, डीपीआरओ कार्यालय तथा कलक्ट्रेट के सूचना पट पर तीन दिवस तक किया जाएगा.जिला पंचायत सदस्य पदों का भी आरक्षण जारी: जिला पंचायत के सदस्य पदों का भी आरक्षण जारी किया गया है.इसमें एससी महिला के लिए दो सीट, एससी और ओबीसी महिला के लिए तीन-तीन सीट, ओबीसी तथा महिलाओं के लिए पांच-पांच सीट आरक्षित की गई हैं.
डीएम को बनाया एक दिन का बार अध्यक्ष: समाधान दिवस के बाद डीएम और एसएसपी अलीगंज स्थित पुराने तहसील भवन पहुंचे.विभा चहल, एसएसपी सुनील कुमार सिंह और सीडीओ अजय प्रकाश ने अलीगंज तहसील में जनसमस्याएं सुनीं.एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र और एसडीएम सदर अबुल कलाम ने एटा सदर तहसील में लोगों की समस्याएं सुनीं.
सुरेश राजपूत पर बिना बैच चूर्ण की गोली बेचने पर बीस हजार और गाड़ीवान के संजीव पर बिना रजिस्ट्रेशन दुकान संचालन करने पर 40 हजार, करीमगंज के अजय कुमार पर बिना रजिस्ट्रेशन दुकान संचालन पर 20 हजार का जुर्माना लगाया है.एडीएम कोर्ट ने वैदन टोला के अजीत कुमार पर बिना रजिस्ट्रेशन मीट की दुकान संचालन करने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.उन्होंने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन दुकान संचालन करने पर मंडी धर्मदास निवासी अनिल कुमार मिश्रा पर बीस हजार, चौथियाना के अनमोल मिश्रा पर इसी आरोप में बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी, बोदला रोड में हुए मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार नेक्स्ट की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 604 रन बनाए.जावेद क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए.लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग स्टार की टीम 50 रन पर आउट हो गई.
ग्राम पंचायत में बिना भेदभाव के सभी विकास कार्य कराए गए हैं.धर्मेंद्र सिंह ग्राम पंचायत में अधिकांश काम कागजों पर ही कराए गए हैं.ओवरहेड टैंक से पेयजल सप्लाई के लिए सिचाई और नलकूप विभाग के अधिकारियों से प्रस्ताव तैयार कराया गया है.
इसमें प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे विद्यार्थियों को समारोह में पुरस्कृत किया.प्रथम आने पर साइकिल, द्वितीय आने पर कैरम बोर्ड व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स्काई ट्रेवलिग बैग प्रदान किए गए.विप्रो में विडो एडमिनिस्ट्रेटर ख्याति जैन ने बताया कि शिक्षकों ने सही राह दिखाई, जिससे हमने सफलता पाई.
ग्रामीण पर भड़के पशु चिकित्साधिकारी जागरण, टीम, आगरा.बीते माह यहां आए प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पशु मेले का आयोजन कराने की बात कही थी.जागरण, टीम, आगरा.
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर रखने की नसीहत देते हुए मरीजों को अस्पताल से ही दवाएं उपलब्ध कराने को कहा.इस पर अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि ओपीडी में यदि कोई दवा उपलब्ध नहीं है तो चिकित्सक औषधि केंद्र की दवाएं लिखें.उन्हें बताया गया कि केंद्र में 280 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी होते ही जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के संभावित दावेदारों ने चुनावी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है.उन्होंने शिकायत में लिखा है कि मतदाता सूची में ऐसे लोग भी शामिल हैं जो इस गांव में नहीं रह रहे.सहायक विकास अधिकारी अशोक यादव ने बताया कि सभी पदों के आरक्षण की सूची चस्पा कर दी गई है.
नारखी ब्लाक : आसलपुर, बहोरनपुर, बरतरा, बैदीपुर विदरखा, दौलतपुर, डौरी, गढ़ी हंसराम, गढ़ी सिधारी, जाटऊ, खेरा लंगर, खुशालपुर, कुतुकपुर चनौरा, मुईउद्दीनपुर, नगला सिकंदर, नारखी ताल्लुका, नयां बांस, रैपुरा, रूधऊ पहाड़पुर, सिकन्दर पुर कोटला, त्रिलोकपुर (अनारक्षित), आकलाबाद हसनपुर, भीकनपुर मेघपुर, फतेहपुर कोटला, गौंछ, जाखई, जोंधरी, कछपुरा, कायथा, मोहम्मदी, नैपई (महिला), अतीपुर, बछ्गाँव, भीतरी, गढ़ी पुरानी, कार्तिकी, पिपरौली, राजपुर कोटला, रतौली, सेवला रामपुर, वजीरपुर कोटला (ओबीसी), डोरसा मुहम्मदपुर, गांगनी, गढ़ी कल्यान, जामपुर, कोटला, ओखरा (ओबीसी महिला), असन, बदनपुर, गढ़ी श्रीराम, गढ़ी रन्छोर, गोंदई, हरदासपुर कोटला, हुसैनपुर, जसरथपुर, लतीफपुर कोटला, रामपुर कटैलिया (एससी), बड़ा गाँव, खेरिया कलां, नगला डूगर, नारखी धौकल, पचवान (एससी महिला).टूंडला ब्लाक- अनवारा, बाघई, छितरई, चुल्हावली, दिनौली, गढ़ीजाफर, हजरतपुर, जारखी, मदावली, मोहम्मदपुर, नगला पुन्नू, नगला वलिया, पचोखरा, पमारी, रामगढ़ उर्फ उम्मरगढ, सलेमपुर, शिवसिंह पुर, सिरौलिया, टीकरी (अनारक्षित) बनकट, बसई, भीकनपुर बझेरा, लतीफपुर, नगला दल, सरायनूर महल, शेखपुर, राजमल, टूण्डला खाम (महिला) देवखेड़ा, एटा, गढ़ी भूपाल, गढी हर्राय, हेमराजपुर, मरसैना, मोहम्मदाबाद, नगला सूरज, शेखूपुर मण्डनपुर, सिकरारी (ओबीसी), भैंसाब्रजपुर, छिकाऊ, हिम्मतपुर, कोटकी, कुतुकपुर जारखी (ओबीसी महिला), धीरपुरा, गढ़ी निर्भय, ग्वारई नगला सिघी, जाजपुर, कुतकुपुरसाहिब मुस्तकिल, नियामतपुर, रजावली, रसूलाबाद, रुधऊ मुस्तकिल (एससी), एलई, धर्मपुर, घिरौली, गोथुआ, प्रतापपुर (एससी महिला) .शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
वे घर से बमुश्किल 500 मीटर दूर ही निकले होंगे कि रिहावली-फतेहाबाद मोड़ पर मैक्स ने चपेट में ले लिया.स्वजन ने कार्यक्रम में शामिल होने आए पीयूष के फुफेरे भाई 14 वर्षीय संदीप पुत्र लाखन सिंह निवासी नगला भोगली, फतेहाबाद को बाइक सौंप दी.फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में जाजऊ मोड़ पर पहुंचते ही उन्हें अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया.
3200 की आबादी वाली इस ग्राम पंचायत में गांव कछपुरा, बड़ा बाग, नगला बांटे, गढ़ी डूरपुर शामिल हैं.-रामबाबू -मुख्य सड़क और गलियां बनवाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई.पेयजल संकट दूर करने को कई साल पहले यहां टंकी बनवाई गई थी, लेकिन कुछ घरों में जलापूर्ति अब तक शुरू नहीं हुई है.
इसके लिए लघु सिंचाई विभाग गांव लोहवल खेड़ा में चेकडैम बनवा रहा है.ऐसे में गांव लोहवल खेड़ा में लघु सिंचाई विभाग चेकडैम बनवा रहा है.ये होगा फायदा- गांव लोहवल खेड़ा में बन रहे चेकडैम से पानी का संरक्षण होगा तो भूगर्भ रिचार्ज हो सकेगा.
-------- ऐसे हुआ ब्लाक प्रमुखों का आरक्षण -अरांव-अनारक्षित -एका-ओबीसी महिला -फीरोजाबाद-ओबीसी -हाथवंत-ओबीसी -जसराना--एससी महिला -मदनपुर-महिला -नारखी-एससी -शिकोहाबाद-अनारक्षित -टूंडला-अनारक्षित -------- -जिला पंचायत के वार्डो का आरक्षण -कुल वार्ड-33 -एससी महिला-तीन -एससी-चार -ओबीसी महिला-तीन -ओबीसी-पांच -महिला-पांच -अनारक्षित-13 ----- क्षेत्र पंचायतों का आरक्षण: -एससी महिला-एक -एससी--एक -ओबीसी महिला--एक -ओबीसी-दो -महिला-एक -अनारक्षित-तीन -महिलाओं के लिए कुल आरक्षित सीट-तीन --- ग्राम प्रधानों का आरक्षण: -564 कुल ग्राम पंचायत -40 एससी महिला -73 एससी -56 ओबीसी महिला -100 ओबीसी -94 महिला -201 सामान्य ------- ये है क्षेत्र पंचायत सदस्यों की स्थिति -817 हैं कुल पद -57 एससी महिला -106 एससी -76 ओबीसी महिला -142 ओबीसी -144 महिला -292 अनारक्षित शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐपजिला प्रशासन ने मंगलवार की देर शाम ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान से जिला पंचायत तक के वार्डो का आरक्षण जारी कर दिया.----- -बोर्ड परीक्षा के परिणाम जैसा रहा आरक्षण का इंतजार : आरक्षण का चुनाव लड़ने की तैयारी करने वालों को बेसब्री से इंतजार रहा.