कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है। युवा कांग्रेसियों ने मोदी सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए सांसद निवास का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को काला कानून बताया है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर की कमान महिलाओं के हाथों में होगी। कांकेर में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन के लिए लिए जो टीम तैयार की गई है, उसमें लगभग 200 महिला कर्मचारी हैं। जिलेभर में 24 केंद्रों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चिन्हांकित किया गया है, लेकिन पहले चरण में मात्र तीन केंद्रों में ही वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा हैं।
नियम के तहत मछली विक्रेताओं को भी शहर के सुभाष वार्ड स्थित मटन मार्केट में ही बनाए गए चबूतरे में अपनी दुकानें लगानी है। लेकिन सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते मछली व्यापारी शहर के नया बाजार में मछली बेचने पसरा लगा रहे हैं।
कांकेर में ड्राई रन में 25-25 स्वास्थकर्मियों पर ट्रायल किया गया
वैक्सीनेशन सेंटर को चार भागों में बांटा गया
एक सेंटर में एक दिन में 100 लोगों का टीकाकरण होगा
एक तरफ पूरे देश भर के किसान एमएसपी को लेकर परेशान हैं और सरकार से इसकी गारंटी मांग रहे हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ के कांकेर में कई तरह की परेशानियां झेलने के बाद जब किसानों ने अपना धान बेचा तो अब उन्हें भुगतान के लिए परेशान होना पड़ रहा है।