मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायगढ़ और दुर्ग जिले के दौरे पर हैं। सीएम बघेल रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड से सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.10 बजे रायगढ़ जिले की सारंगढ़ तहसील स्थित ग्राम नंदेली पहुंचें और वहां अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला में शामिल हुए।
दुर्ग में गणतंत्र दिवस का आयोजन पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में होगा। कोरोना संक्रमण के प्रभाव की वजह से इस दफा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।