समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनीं
तीन सौ से ऊपर के यूनिट वाले बिल पर तीन सौ तक यूनिट का ही बिल चार्ज किया जाएगा.सौ से दो सौ यूनिट के बीच तथा दो से तीन सौ यूनिट के बीच तक ही टैरिफ बढ़ेगा.अब बिजली विभाग दो चेन में ही बिजली बिल की टैरिफ बढ़ाएगा.
चार दिन पूर्व कच्ची-पक्की इलाके से जब्त स्प्रिट मामले में नामजद धंधेबाज टुन्ना सिंह को सदर पुलिस ने मंगलवार को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया
पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थ मामले में जेल भेजा गया है.खलासी ने बताया था कि उक्त स्प्रिट की खेप टुन्ना सिंह के यहां पहुंचानी है.ट्रक खलासी ने बताया था नाम बता दें कि चार दिन पूर्व कच्ची पक्की चौक से स्प्रिट लदे ट्रक को विशेष टीम ने पकड़ा था.
Muzaffarpur Coronavirus News Update: कोरोना के दूसरे चरण की धमक के साथ जहां लोगों में एक बार फिर अंदर ही अंदर भय है
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के 16 सीएचसी के साथ इमलीचट्टी और बैरिया बस स्टैंड में कोरोना जांच बंद कर दिया गया है.अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर स्थानीय जंक्शन, सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में शिविर लगाकर कोरोना जांच की जा रही है.वहीं जिले में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए 18 केंद्रों पर जारी जांच को अचानक बंद कर दिया गया है.
पूर्व मंत्री के भतीजे होटल संचालक भारत सम्राट यादव की पत्नी रीति देवी की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है
इसमें दामाद भारत सम्राट यादव, मृतका के देवर भारत रत्न, सास संगीता देवी और ननद राखी को आरोपित बनाया है.मृतका रीति देवी के पिता रवींद्र राय के बयान पर हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई.इसके बाद से सभी आरोपित मिलकर बेटी को तरह-तरह से मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे.
गायघाट के केवटसा, घौसौत व सकरी मन में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था पर विधायक निरंजन राय ने विधानसभा में सवाल उठाए
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.हरेंद्र आलोक ने एक मार्च को गायघाट व बंदरा प्रभारी से विधानसभा में आए सवालों का जवाब उपलब्ध कराने को कहा.दो मार्च को सुबह 11 से लगातार दोपहर दो बजे तक प्रभारी सिविल सर्जन, सीएस कार्यालय के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सीएस प्रसाद, प्रधान लिपिक गुणानंद चौधरी व डाटा सहायक लगातार प्रभारी से संपर्क करते रहे.सीएस कार्यालय की ओर से सकरी मन स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी दी गई कि वहां पदस्थापित डॉ.जमील अहमद आयुष चिकित्सक हैं.
गर्मी में बच्चों के लिए जानलेवा बनी एक्यूट इंसेफलाइटिस ङ्क्षसड्रोम यानी एईएस से जंग के लिए पांच मार्च से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
आशा करेंगी पर्चा का वितरण जागरूकता के लिए 15 से 25 मार्च तक आशा घर-घर जाकर जागरूकता पर्चा का वितरण करेंगी.वहीं, प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चों को प्रत्येक दिन प्रार्थना के बाद एईएस के लक्षण व बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा.एईएस वार्ड में 24 घंटे तैनात रहने वाले चिकित्सक व एएनएम का ड्यूटी रोस्टर जारी कर उसकी सूचना मुख्यालय को भेजनी है.
Muzaffarpur Weather Forecast : उत्तर बिहार के जिलों में अगले पांच दिनों तक आसमान साफ तथा मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है
औसत सापेक्ष आर्द्रता 85 प्रतिशत सुबह में एवं दोपहर में 55 प्रतिशत, हवा की औसत गति 7.3 किलो मीटर प्रति घंटा एवं दैनिक वाष्पण 3.4 मिली मीटर तथा सूर्य प्रकाश अवधि औसतन 7.2 घंटा प्रति दिन रिकार्ड किया गया तथा 5 सेंटी मीटर की गहराई पर भूमि का औसत तापमान सुबह में 18.5 एवं दोपहर में 28.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.इस अवधि में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. डॉ.सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 65 से 75 प्रतिशत तथा दोपहर में 30 से 40 प्रतिशत रहने की संभावना है.
मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर व आसपास के इलाके में जहरीली शराब कांड का मामला उजागर होने के चार दिनों बाद थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद को लाइन हाजिर किया गया
माधोपुर शराब कांड में मनियारी थानाध्यक्ष निलंबित होने से बच गए.माधोपुर व आसपास के इलाके में जहरीली शराब के सेवन से दो व्यक्तियों की मौत हो जाने के बाद शव को जला दिया गया था.इनका जवाब पुलिस अधिकारियों के पास नहीं है. बता दें कि शनिवार को जहरीली शराब का मामला प्रकाश में आया था.
मुजफ्फरपुर, [प्रेमशंकर मिश्रा]
होली के रंग में भंग डाल सकती मिलावटी शराब जिले में मिलावटी और जहरीली शराब का धंधा परवान पर है.खासकर कटरा और मनियारी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत और दर्जनों के अपंग होेने का मामलाा सामने आने के बाद.लोगों का कहना था कि मेथुरापुर, आगानगर, मेहसी क्षेत्र से भी मिलावटी शराब लाई जाती है.
मुजफ्फरपुर : मृतकों के स्वजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने करजा व मीनापुर थाना क्षेत्र में सड़क जाम किया
मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के करजा कदाने नदी पुल के समीप पिंटू यादव का शव बीच सड़क पर रख मुआवजे की माग को लेकर लोगों ने एनएच 722 को जाम कर दिया.मुखिया अजय कुमार ने बताया कि सीओ के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया.मीनापुर : थाना क्षेत्र के रामपुर हरि में एनएच 77 को आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ मुआवजे को लेकर जाम कर दिया.
मुजफ्फरपुर : अपने गौरवशाली अतीत को वर्तमान बनाने के लिए ब्रह्मार्षि समाज चिंतन करेगा
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि हम अपने अतीत को वर्तमान बनाने के लिए एकजुट होकर चिंतन करेंगे.चिंतन शिविर में समाज के सभी पूर्व एवं वर्तमान मंत्रियों, सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों को आमंत्रित किया गया है.शिविर में राज्य भर के ब्रह्मार्षि समाज के दिग्गज नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद एवं धर्मगुरु भाग लेंगे.