आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र के कुल 36 पदों के विरुद्घ 35 पदों पर अभ्यर्थियों की उपलब्धता अनुसार चयन सूची एवं अनुपूरक सूची जारी की गई है.छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) सहायक प्राध्यापक भर्ती में साक्षात्कार के महज आधे घंटे बाद ही सफल अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी कर रहा है.उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक के 35 पदों के लिए अभ्यर्थियों की वर्गवार चयन सूची, अनुपूरक सूची जारी की गई है.
सुनील गावस्कर ने किया था अनुरोध टूनार्मेंट के आयुक्त प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से टूनार्मेंट के रायपुर में आयोजन के सिलसिले में अनुरोध किया था.इस दौरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, जॉन्टी रोड्स, ब्रेट ली, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन जैसे दिगग्ज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.एक बार फिर फैंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके अपने चहते खिलाड़ियों को क्रिकेट मैदान में मैच खेलते हुए देख पाएंगे, क्योकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूनार्मेंट के आयोजन के लिए सहमति दे दी है.
उनके घरांे में गंगाजल और साहित्य के साथ देव स्थापना कराई जाएगी.सांसद, न्यायाधीश के घर भी कराई पूजाराजधानी में राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा के साथ दुर्ग सांसद विजय बघेल और न्यायाधीशों के घर भी देव स्थापना कराई गई.इस अभियान से भक्त अपने घर पर ही पूजा, पाठ करके पुण्य लाभ ले रहे हैं.गायत्री परिवार की ट्रस्टी आदर्श वर्मा बहन ने बताया कि जिन भक्तों को हरिद्वार आपके द्वार अभियान में जुड़ना है या हरिद्वार से लाए गए गंगाजल और साहित्य चाहिए तो वे शक्तिपीठ या अपने क्षेत्र के गायत्री स्वजनों से संपर्क कर सकते हैं.
School News : कोरोना काल में कुछ शिक्षक, प्राचार्य और यहां तक स्कूलों के बाबू मनमानी कर रहे है.जहां मिले शिक्षक वहां दी शाबाशीहायर सेकेंडरी स्कूल तिल्दा-नेवरा और कुंरा धरसींवा में प्राचार्य समेत शिक्षक उपस्थित मिले.डीईओ ने प्राचार्य, व्याख्याता और बाबू को कारण बताओ नोटिस जारी करके जितने दिन तक वे सभी बगैर जानकारी अनुपस्थित रहे उतने दिन की सैलरी काटने का निर्देश दिए हंै.
धरसींवा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड से एक ट्रक नौ लाख रुपए कीमत के करीब 478 बाक्स कास्मेटिक सामान लेकर रायपुर आ रहा था.चोरी की घटना की सूचना ड्राइवर ने तत्काल नागपुर स्थित अपने हेड आफिस को दी.इसके बाद नागपुर पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज किया और मामले की जांच के लिए धरसींवा पुलिस थाने में मंगलवार को केस डायरी भेजा गया.राजधानी रायपुर के धरसींवा इलाके में खड़े ट्रक से लाखों के सामान की चोरी का मामला सामने आया है.
इस सप्ताह हवाई यात्री 11 फीसद कम हो गए और फ्लाइटों की आवाजाही दो फीसद बढ़ गई.विमानन अधिकारियों के अनुसार 22 से 28 फरवरी के दौरान रायपुर विमानतल से कुल 39,197 यात्रियों की आवाजाही हुई, जो इससे पहले हफ्ते की अपेक्षा 11 फीसद कम है.Flight Update News : स्वामी विवेकानंद विमानतल में 22 से 28 फरवरी के हफ्ते में एक बार फिर हवाई यात्रियों की आवाजाही में भारी कमी आई.अभी भी बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है और यहां से बाहर जाने वाले हवाई यात्री काफी कम हैं.
छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के चिकपाल गांव में तीन इनामी समेत 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर काले झंडे से तौबा कर लिया.आत्मसमर्पण करने वालों में एक-एक लाख रुपये के इनामी चिकपाल पटेलपारा डीएकेएमएस (दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन) अध्यक्ष आयतु मुचाकी, स्कूलपारा डीएकेएमएस अध्यक्ष बामन डेंगा सोढ़ी व केएएमएस (किसान आदिवासी मजदूर संगठन) अध्यक्ष कमली मड़कामी के नाम भी शामिल हैं.पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने तिरंगे को सलामी दी और कहा कि जंगल से बेहतर समाज की जिंदगी है.
Sports News : रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने पहुंचे इंडिया लीजेंट्स के इरफान पठान ने वर्चुअली मीडिया से चर्चा की.इस ओर न सिर्फ क्रिकेट एसोसिएश्ान, बल्कि उन भूतपूर्व खिलाड़ियों को भी ध्यान देना होगा जो छत्तीसगढ़ क्रिकेट का भला चाहते हैं.रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में बोलते हुए इरफान पठान ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित चलना ही आपकी और दूसरों के जीवन को बचा सकता है.इस तरह से कभी भी किसी भी प्रदेश की टीम का भला नहीं हो सकता है.खिलाड़ी के आरोपों को किस तरह लेता है क्रिकेट एसोसिएशनकिसी खिलाड़ी को रखना और हटाना क्रिकेट एसोसिएशन की जिम्मेदारी होती है, लेकिन यदि किसी खिलाड़ी को छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन टीम में जोड़ता है और उसे टीम बनाने की जिम्मेदारी सौंपता है तो उसे मौका देना होगा, क्योंकि ये कोई जादू का खेल नहीं है कि रातोंरात छड़ी घुमाई और खिलाड़ी पैदा हो गए या टीम जीतने लगे.इरफान पठान ने छत्तीसगढ़ के क्रिकेट पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा किया है, जिसका जवाब क्रिकेट एसोसिएशन को आने वाले दिनों में देना ही होगा.
जबकि अगस्त 2015 में शासन ने बड़े पदों पर नियमित नियुक्तियों के लिए स्वीकृति दे दी है.विभागीय जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के लिए आवश्यक सामग्रियों को केन्द्रीयकृत तौर पर क्रय करने वाली संस्था सीजीएमएससी में स्वीकृत पदों के विरुद्ध सन 2012 में विज्ञापन प्रकाशित कर अधिकांशत: उच्च पदों पर संविदा के माध्यम से भर्ती की गई थी.इन संविदा के पदों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को प्रथम नियुक्ति तीन वर्ष के लिए व कार्य संतोषप्रद होने की स्थिति में प्रशासकीय विभाग या नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी के अनुमोदन के बाद अधिकतम केवल दो वर्ष के लिए संविदा अवधि बढ़ाई जाने के नियम भर्ती के लिए किए गए थे.लेकिन सीजीएमएससी में बेहद जिम्मेदार पदों पर वर्षों से बैठे हुए संविदा अधिकारी कर्मचारी संविदा सेवा की अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी कार्यरत हैं.सीजीएमएससी के निविदा कार्य प्रभावितबता दें कि जिन संविदा नियुक्तियों की सेवा अवधि 2018 से समाप्त हो गई है.छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन लिमिटेड में करीब 147 पदों पर तीन वर्ष से संविदा अवधि समाप्त हो चुकी है.
ओएचई तार टूटने से मुंबई से हावड़ा रूट पर जाने वाली करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियां प्रभावित हुई है.मुंबई-हावड़ा मार्ग के डभौरी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह ओएचई तार टूट गया.लेकिन मालगाड़ी निरंतर चल रही है.शुक्रवार की सुबह छह बजे डभौरी रेलवे स्टेशन के आगे ओएचई तार अचानक टूट गया.
भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है.प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व इस्पात राज्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुद को क्वारंटीन करने की बात बोली है.विष्णु देव साय ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है.