Jabalpur: पूर्व नगर निगम आयुक्त रमेश थेटे और उनकी पत्नी पर लोकायुक्त ने दर्ज किया प्रकरण
इस अवधि में रमेश थेटे द्वारा अपनी पत्नी मंदा थेटे के नाम से जबलपुर के विभिन्न बैंकों से करीब 68 लाख रूपये का लोन प्राप्त किया था.जिसे उन्होंने वर्ष 2012-2013 के दौरान अल्प अवधि में वापस जमा कर दिया.इस मामले में आईएएस रमेश थेटे के खिलाफ लोकायुक्त संगठन में प्राथमिक जांच वर्ष 2013 में पंजीबद्ध की गई थी.जांच में पाया गया कि रमेश थेटे एवं श्रीमती मंदा थेटे द्वारा वर्ष 2012-2013 की अवधि में अत्याधिक राशियों का लेन-देन विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से किया गया है.प्रशानिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी एवं जबलपुर के पूर्व नगर निगम आयुक्त रहे रमेश थेटे और उनकी पत्नी मंदा थेटे के विरुद्ध अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने के मामले में जांच के बाद लोकायुक्त जबलपुर ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि आईएएस रमेश थेटे जबलपुर में वर्ष 2001-2002 के बीच नगर निगम आयुक्त के पद पर पदस्थ रहे.रमेश थेटे का तत्कालीन आय के परिप्रेक्ष्य में अनुपातहीन संपत्ति होना पाया गया.उपरोक्त जॉच के आधार पर अपराध क्रमांक 20/23 धारा 13 (1) बी 13 (2) पीसी एक्ट 1988 संशोधित 2018 तथा 120बी, भादवि के अंतर्गत सेवानिवृत आईएएस रमेश थेटे एवं पत्नी मंदा थेटे निवासी नागपुर महाराष्ट्र के खिलाफ दर्ज कर जांच की जा रही है.
Jabalpur Rail Division : सी.बी.टी. सेन्टर में अब आयोजित होगी रेलवे की विभागीय परीक्षाएं
शुभारम्भ समारोह में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी शंकर कुमार अलवेला, प्रमुख मुख्य अभियंता ए.के.पाण्डेय, मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक(सा.) दीपक कुमार गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा.) अमितोज बल्लभ, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता जे.पी.सिंह, सचिव महाप्रबंधक श्री राहुल जयपुरियार, सहायक कार्मिक अधिकारी अरविन्द पांडे, सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.वर्तमान मे 70 उम्मीदवारों के लिये कम्पीयूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से विभागीय परीक्षा आयोजित की जायेगी.रेलवे की विभागीय परीक्षको को सम्पादित करने के लिए रेलवे द्वारा कर्मचारियों के नव निर्मित परीक्षा केंद्र “सोपान” का शुभारम्भ महाप्रबन्धक पश्चिम मध्य रेल सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा 8 फरवरी को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर मे सोपान-सी.बी.टी.
Jabalpur: सदर में कुरील समाज ने निकाली शोभायात्रा… देखिए वीडियो
अध्यक्ष पुर्व आईएएस विजय आनंद कुरील के मार्ग दर्शन एवं समिति के सभी सदस्यों के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम संभव हो सका. वहीं उत्कृष्ट कार्य हेतु सामाजिक बंधुओं को सम्मानित एवं सामाजिक बंधुओं एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विजय रोहणी एवं पंकज दुबे उपस्थित रहे.
Jabalpur Lokayukt : सार्टिफिकेट के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनी मांग रहे थे 15 हजार रुपए रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा
लोकायुक्त जबलपुर ( Jabalpur Lokayukt ) की टीम ने डॉक्टर साहब को रिश्वत लेते दबोच लिया.लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने बताया कि शंकर लाल कुशवाहा पिता तेजी लाल कुशवाहा निवास ग्राम आमगवा तहसील रीठी जिला कटनी ने लिखित शिकायत दी थी कि हड्डी रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सा अधिकारी कटनी डॉ.दिव्यांग सार्टिफिकेट बनाने के एवज में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को रिश्वत मांगना भारी पड़ गया.पुरुषोत्तम दास सोनी पिता स्व रामसिया सोनी द्वारा दिव्यांग सार्टिफिकेट 20 परसेंट से 40 परसेंट बनाने के एवज 40 हजार रूपए रिश्वत की डिमांड की जा रही है.