आज ग्राम पंचायत व् क्षेत्र पंचायत का आरक्षण जिले के 8988 ग्राम पंचायत सदस्य की सूची का प्रकाशन होगा. 694 ग्राम पंचायतों की सूची ब्लाकों पर चस्पा ब्लाकों पर जिले के 694 ग्राम पंचायतों के आरक्षण की सूची चस्पा कर दी गई है.आठ तक दावा आपत्ति , 14 को अंतिम प्रकाशन पंचायतो के जारी आरक्षण को लेकर दावा आपत्ति यानी शिकायत आठ मार्च तक की जा सकती है.
इसी तरह भदोही के 108 गांव में आठ गांव एससी महिला, 16 एससी, 10 ओबीसी महिला, 20 ओबीसी, 18 महिला और 36 गांव सामान्य है जबकि डीघ के 98 गांव में आठ एससी महिला, 14 गांव एससी, नौ ओबीसी महिला, 17 ओबीसी, 16 महिला और 34 गांव समान्य श्रेणी के लिए सुरक्षित है.विकास खंड ज्ञानपुर के 92 में सात गांव एससी महिला, 14 एससी, नौ ओबीसी महिला, 16 ओबीसी, 15 महिला और 31 सामान्य, सुरियांवा के 67 गांव में एससी महिला छह, एससी के 10, ओबीसी के सात, महिला के लिए 10 और सामान्य के लिए 22 तथा अभोली के 56 गांवों में एससी महिला के लिए पांच, नौ गांव एससी, छह ओबीसी महिला, 10 ओबीसी, आठ महिला और 18 गांव सामान्य है.विकास खंड औराई के 125 गांव में 10 एससी महिला, 18 एससी, 12 ओबीसी महिला, 22 ओबीसी, 20 महिला और 43 गांव सामान्य है.
जारी सूची में ब्लाक प्रमुख के 21, जिला पंचायत सदस्य के 83, प्रधान के 1740 व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 2200 पदों का आरक्षण शामिल है.नतीजा यह रहा कि दो मार्च की रात तक ही आरक्षण के निर्धारण का कार्य पूर्ण कर जिला प्रशासन ने अनंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया.जिसके मुताबिक आरक्षण निर्धारण का कार्य पूर्ण कर दो व तीन मार्च तक अनंतिम सूची का प्रकाशन किए जाने का फरमान जारी किया था.
उन्होंने कहा कि कार्य की गति ठीक रहती तो अब तक 50 फीसद से अधिक निर्माण हो चुका होता.इसका निरीक्षण करने के लिए विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने मंगलवार को मौके का मुआयना किया.रामनगर से सेमरा तथा सेमरा से पड़ाव-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पश्चिम बंधे संग रोड का निर्माण हो रहा है.
चौक विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र की सुमन गुप्ता का कहना है कि श्वसुर राजकुमार गुप्ता का पुश्तैनी मकान मंगलागौरी क्षेत्र में हैं.सुमन ने आरोप लगाया कि इस बीच दूसरे बेटे ने स्थानीय जेई और एसडीओ की मिलीभगत से नया कनेक्शन ले लिया.पिछले माह उन्होंने इसकी शिकायत नगरीय विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता से की.
ब्लाक मुख्यालय का चक्कर लगाते रहे भावी प्रधान त्रि-स्तरीय चुनाव की आरक्षण सूची मंगलवार की देर शाम तक जारी नहीं हुई.पंचायत चुनाव को लेकर पूरे दिन भावी प्रधान व उनके समर्थकों का पूरे दिन ब्लाक मुख्यालय पर जमावड़ा लगा रहा.इसके चलते सुबह से ही ब्लाक मुख्यालय पर आरक्षण का पता लगाने के लिए दावेदार जुटने लगे थे लेकिन देर शाम तक सूची चस्पा नहीं होने से निराश होकर कुछ लोग लौट जा रहे थे.
वहीं, घाट पर नियमित सफाई करने वाली आइएलएंडएसएफ संस्था के 250 कर्मचारी भी गंगा सफाई कार्य में जुड़ेंगे.करीब साढ़े सात किलोमीटर लंबे गंगा घाट की सफाई के साथ ही किनारे पानी में तैर रहे कचरे को भी निकाला जाएगा.अब से सख्ती शुरू नगर निगम ने गंगा घाट किनारे अब से सख्ती शुरू कर दी है.
मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश के पूरे मैदानी इलाकों में तेज हवाएं बहीं.मंगलवार को पश्चिम की ओर से पूरे दिन तेज हवाएं चलीं.मौसम विभाग के अनुसार सुबह से शाम तक करीब बीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मजबूत धरातलीय हवाएं बहीं.