कांठ सीएचसी में भी होगी खून की जांच
हर प्रकार की जांच के लिए आधुनिक मशीनों का कर दिया गया संचालन
असुविधा के चलते 35 किलो मीटर जांच के लिए जाया करते योगी
रामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में घूमने के बाद साढ़े तीन बजे चमरौआ विधानसभा क्षेत्र के गांव खौद पहुंचेंगे.दोपहर दो बजे वह बिलासपुर में सोमवार की बाजार स्थित रामलीला ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे.स्वार नगर में साढ़े चार बजे, नरपतनगर में पांच बजे, मसवासी में साढ़े पांच बजे, दढियाल में छह बजे और टांडा में सात बजे जनता को संबोधित करेंगे.
तजीन फात्मा ने कहा कि आजम खां और जेल में बंद बेगुनाहों को इंसाफ नहीं मिल रहा.उनसे ये कह दें कि जब तुम हमारी खुशी में शामिल नहीं हो तो हम तुम्हारी खुशी में शामिल नहीं हैं.आप सभी आजम के हिमायती हैं इसलिए आपको भी इस सरकार में इंसाफ नहींं मिल सकता.
पाकबड़ा थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने बताया कि उन्हें वीडियो वायरल होने से संबंधित शिकायत मिली है.बिना इजाजत एक स्थान में एक हुए लोगों को बिरयानी खाते हुए वीडियो वायरल हो गया.पाकबड़ा थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.
जिसमें चुनाव ड्यूटी में लगे बीएलओ को पाबंद करने की कार्रवाई की गई है.वहीं इस मामले में भोजपुर थाना प्रभारी हिमांशू सिंह ने बताया कि पाबंद किए लोगों को प्रधानी के चुनाव में भी पाबंद किया गया था.लेकिन पुलिस ने जल्दबाजी दिखाते हुए बिना किसी जांच-पड़ताल के पाबंद करने की कार्रवाई की है.
Todays Horoscope 09 February 2022 : आज चन्द्रमा वृष राशि मेंं गोचर कर रहेंं जोकि शुक्र ग्रह की प्रथम राशि है.कन्या राशि को आज कार्य मेंं रुकावट आएगी.मकर राशि के लोग आज सम्पत्ति खरीद सकते हैंं.
मंगलवार की शाम में मिली लिस्ट में 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.24040 को लगा टीकाः कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है.प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते है कि प्रदेश से अपराध खत्म हो गया है तो फिर हम पर गोली चलाने वाले कौन थे.इसके बाद जब मैंने बयान दिया तो मुख्यमंत्री कहते है कि ऐसे बयान नहीं देना चाहिए था, लेकिन मेरी जुबान नहीं रुकेगी.अब कुछ नेता कह रहे हैं कि गोली चलने के बाद भी जुबान चल रही है तो मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि मेरी जुबान बंद नहीं होगी.