बक्शा थाना पुलिस व एसओजी ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामिया समेत तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया
- Wednesday | 27th Jan, 2021
Republic Day 2021 In Varanasi : कोहरे और ठंड के बीच उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस घने कोहरे और ठंड के बीच आज मंगलवार को वाराणसी में 72वां गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.महंत कुलपति तिवारी ने बताया की इसकी सूचना जिला प्रशासन सहित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक को दे दिया गया है.15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस भले ही कोरोना वायरस के खौफ और पाबंदियों के साथ मनाया गया हो, लेकिन गणतंत्र दिवस कोरोना के खौफ से मुक्त होगा.
देश के पहले गणतंत्र दिवस को सलामी देने गली-गली सेनिकलती नौजवानों की टोलियां, आकाश का सीना भेदते नारे-हुंकारे किसे किधरजाना है कुछ तय नहीं.भारत माता की जय और वंदे मातरम केनारों से इस कदर शोर कि अपनी ही आवाज कानों तक पहुंच पा रही है.विश्वेश्वरगंज की सड़कों से भी महिलाओं की कई टोलियां झंडा लहराते वकौमी तराने गाते टाउन हाल की ओर बढ़ती चली आ रही हैं.
वर्तमान कुलपति का कार्यकाल 28 मार्च को समाप्त हो रहा है और नए कुलपति की खोज बड़ी तेजी से जारी है.इससे लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि इस बार बीएचयू के कुलपति बनने में दक्षिण भारत की भूमिका प्रधान होगी.भीमा आर्य मैत्री और अंग्रेजी व विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद के कुलपति प्रो.
एक दल भगत सिंह मोर्चा किसान आंदोलन के तो एबीवीपी किसान कानून के समर्थन में नारे लगा रहा था.मालूम हो कि भगत सिंह छात्र मोर्चा के सदस्य किसान आंदोलन के समर्थन में परिसर से लेकर बाहर तक यात्रा निकाल रहे थे उसी दौरान एबीवीपी दल के छात्र वहां से गणतंत्र यात्रा निकाल रहे थे.कुछ छात्रों ने बताया कि भगत सिंह मोर्चा को सरकार विरोधी नारे या प्रदर्शन नहीं करना चाहिए और उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में ऐसे जुलूस निकालने के लिए अनुमति भी नहीं देनी चाहिए.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश संविधान से चलता है.इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे साथ जो देश आजाद हुए थे, हमारे पड़ोसी देश कभी हमारे देश के हिस्सा थे वे अपने को गणतंत्र के रूप में अक्षुण्ण नहीं रख सके.
उदय प्रताप महाविद्यालय, उदय प्रताप इंटर कालेज, हरिश्चंद्र पीजी कालेज, राजकीय क्वींस इंटर कालेज, आर्यमहिला इंटर कालेज, कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज, निवेदिता इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय आयुर्वेद इंटर कालेज सहित अन्य स्कूल-कालेजों में भी पूरे उत्साह से तिरंगा फहराया गया.वहीं मिशन शक्ति के तहत इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में राजकीय बालिका इण्टर कालेज (मलदहिया) की कक्षा-नौ की छात्रा कुमारी अंशिका सिंह तिरंगा फहराया.हालांकि कोविड के प्रकोप के चलते इस पर ज्यादातर शैक्षिक संस्थानों में सांस्कृति कार्यक्रम नहीं हुए.
बाबा की परम्पराओं को जारी रखने के लिए हमें विग्रह वापस करें नहीं तो यह अनशन जारी रहेगा.महंत कुलपति तिवारी ने बताया की इसकी सूचना जिला प्रशासन सहित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक को दे दिया गया है.महंत जी ने यह भी कहा कि कॉरिडोर में भवन गिरने के बाद से ही चल प्रतिमा को लेकर प्रशासन अलग रोड़ा डाल दिया है .
इसी प्रकार रामनगर में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे सपा के सात कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.चोलापुर पुलिस ने पांच सपा नेता हिरासत में इसी प्रकार चोलापुर पुलिस ने क्षेत्र के पांच सपा नेताओं को हिरासत में ले लिया.इसे देखते हुए अर्दली बाजार स्थित पार्टी कार्यालय से सपा के नेताआें व कार्यकर्ताओं में हाथों में ट्रैक्टर बने तख्तियां लिए पदयात्रा निकाली.
वर्ष 1946 में संविधान सभा गठित होने के बाद सभा के सदस्य व बीएचयू के छात्र रहे बाबू जगजीवन राम संविधान निर्माण के लिए बापू का आशीर्वचन लेने आए.इसके बाद वह लौटकर बापू का संदेश सुनाए जो कि संविधान का मूल बन गया.\Bसंविधान एक चौथाई सदस्य बीएचयू व बनारस से\Bसंविधान सभा के करीब एक चौथाई सदस्य किसी न किसी तरह बीएचयू से ही जुड़े थे.महात्मा गांधी ने ऐसी बात कही कि जगजीवन राम की आंखों में आंसू आ गए.
वहीं 28, 29 जनवरी व चार फरवरी के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या को बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है.28, 29 जनवरी व चार फरवरी को टीकाकरण सत्र आयोजित कर पहला चरण पूरा कर लिया जाएगा.वहीं इसके अगले दिन यानी पांच फरवरी से टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत होगी.
मड़ुवाडीह थाना मंडुआडीह थाना परिसर में शान से लहराया तिरंगा मंडुआडीह थाना परिसर में शान से तिरंगा लहराया गया.लोहता थाना परिसर में शान से लहराया तिरंगा गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को थाना परिसर में शान से तिरंगा लहराया गया.थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने नेशनल कबड्डी प्लयेर अंत्रा से थाना परिसर में सुबह ध्वजारोहण कराया और आजादी के लिए किए गए संघर्ष पर प्रकाश डाला.
सूचना पर पहुंचे रेल पथ विभाग के अधिकारियों ने पटरी पर वलैम्प बंधवाकर पटरी को दुरुस्त कराया तब जाकर काशन 30 में 11: 50 बजे क्लोन स्पेशल डीडीयू को रवाना हुई.वहीं इस कारण भदौरा स्टेशन के अप मेन लाइन में कर्मचारी स्पेशल व लूप लाइन में पटना डीडीयू मेमू पैसेंजर खड़ी रही.सहायक रेल पथ निरीक्षक लल्लन प्रसाद ने बताया कि ठंड के गिरते तापमान के कारण पटरी टूट गई हालांकि पटरी को दुरुस्त कर पटरी बदले जाने तक काशन 30 में अप मेन लाइन में ट्रेनों को चलाने का मेमों स्टेशन के माध्यम से दानापुर नियंत्रण कक्ष को दिया गया है.सुबह करीब सवा ग्यारह बजे अप लाइन में 09084 मुजफरपुर अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन गुजरने के बाद रेल पटरी टूट कर दो भागों में बंट गयी.पर सोमवार की सुबह स्थानीय स्टेशन के अप मेन लाइन के पास आई दरार काफी अधिक थी.
प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर सपा कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में सभी तहसीलों में ट्रैक्टर यात्रा निकाल रहे थे .सदर तहसील की यात्रा नगर के जिला कार्यालय पर झंडारोहण के बाद जैसे ही शुरू हुई पहले से सतर्क पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस की ओर से 6500 सेे अधिक ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस दिया गया है.
बांकी होगी बाबा के तिरंगे श्रृंगार की झांकी गणतंत्र दिवस पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली बाबा के तिरंगे श्रृंगार की बांकी झांकी अद्भूत होगी.अलमस्त और मलमस्त शहर बनारस में सात वार नौ त्योहार मनाने की परंपरा है.इसी तरह एलेक्सी इनक्लेव में स्थित भगवान शिव का मंदिर भी तिरंगे फूलों से सजाया जाता है.
वर्ष 1921 से 1942 तक देश में जब-जब स्वतंत्रता आंदोलन छिड़ा, तब-तब काशी विद्यापीठ के निरीक्षकों व प्रबंधकों के अलावा संस्था के अध्यापकों, विद्यार्थियों ने भरपूर योगदान दिया.यही कारण था कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में काशी विद्यापीठ की भूमिका किसी से छिपी हुई नहीं हैं.यही कारण है कि काशी विद्यापीठ को स्वतंत्रता आंदोलन की नर्सरी भी कहा जाता है.
विपिन के बड़े भाई नवनीत सिंह दिल्ली निवासी मित्र राजबीर के साथ आसनसोल शव ले आने के लिए गए थे.एंबुलेंस से विपिन का शव लेकर आसनसोल निवासी राकेश के साथ वापस शव लेकर चित्तौड़ गढ लौट रहे थेlमंगलवार को भोर मे गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमवा माधोपुर के पास ढाबा के सामने खड़े कंटेनर में एंबुलेंस मिल गई जिससे उसमें सवार दो अज्ञात एंबुलेंस चालक सहित नवनीत कुमार, राजवीर और राकेश की मौत हो गई घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई है घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई हैl शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐपएंबुलेंस आसनसोल पश्चिम बंगाल से शव लेकर चित्तौड़गढ राजस्थान जा रही थी l शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.चित्तौड़गढ राजस्थान निवासी सूरजपाल सिंह का तीस वर्षीय पुत्र विपिनपाल सिंह कोल इंडिया आसनसोल मे कार्यरत था.
इस संबंध में छह वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की 14 बाइक बरामद की गई.उनके कब्जे से चोरी की छह बाइक बरामद की गई.रामनगर में भी पकड़े गए बाइक चोर रामनगर थाना क्षेत्र के पीएसी तिराहे से पुलिस ने सोमवार को दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया.
कोरोना की गलत रिपोर्ट मामले की शिकायत मिली है कोरोना की गलत रिपोर्ट मामले की शिकायत मिली है.बच्ची की माता कमच्छा निवासिनी शिक्षिका प्रियंका मुखर्जी ने पूरा प्रकरण इंटरनेट मीडिया पर शेयर करने के साथ ही सीएमओ डा.उक्त लैब की कारस्तानी बीएचयू लैब की लगातार दो जांच रिपोर्ट में उजागर हो गई.
इनके अंदर प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखने के लिए पालक, गाजर, पपीता, लौकी के टुकड़े के साथ छोटी मछलियां दी जा रही है.कछुआ पुनर्वास केंद्र में रह रहे कछुओ को बचाने के लिए उन्हें प्लास्टिक टेंट में रखा जा रहा है जिससे कोई प्रभाव नहीं पड़े.80 से 150 ग्राम के 197 कछुओ को पालक, गाजर, लौकी, पपीता, कद के टुकड़े तीन किलोग्राम तथा छोटी मछलियां सप्ताह में एक दिन डेढ़ किलोग्राम.
अपर निदेशक प्रशिक्षण के निर्देश पर कर्मचारियों से संबंधित संस्थानों की जांच कराई गई थी अपर निदेशक प्रशिक्षण के निर्देश पर कर्मचारियों से संबंधित संस्थानों की जांच कराई गई थी, जिसमें 16 निजी आइटीआइ के संबंध में बैंकों से फर्जी गारंटी पत्र होने की रिपोर्ट दी गई.संस्थानों के खिलाफ एफआइआर के लिए संंबंधित थानों में तहरीर दी गई थी, लेकिन एसपी से आदेश लेने की बात कहकर वापस कर दी गई.निजी आइटीआइ को 20 छात्रों की एक यूनिट(समूह) पर 50 हजार रुपये की बैंक गारंटी देनी होती है.
दो मंजिला होगा गोदाम तहसील सदर में ईवीएम व वीपी पैट गोदाम दो मंजिला होगा.ईवीएम गोदाम के लिए लगभग एक करोड़ 84 लाख व वीवी पैट के लिए एक करोड़ 96 लाख रुपये स्वीकृत किया था.निर्वाचन आयोग ने लगभग एक दशक पूर्व गोदाम निर्माण को अनुमति देते हुए धनराशि भी जारी कर दिया था.
कांग्रेस व सपा की ओर से भी क्षेत्र में पूर्व में किसानों को लेकर कार्यक्रम हो चुके हैं.कहा गया है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अधिक संख्या में रैली में तहसीलों पर पहुंचने की रणनीति बनाई है.इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस की ओर से 6500 सेे अधिक ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस दिया गया है.