कोरोना संक्रमण के कारण मां विंध्यवासिनी मंदिर नवमी तक के लिए बंद,अष्टभुजा व कालीखोह भी रहेगा बंद
- Saturday | 17th Apr, 2021
जिसके तहत सारनाथ पार्क के साथ पक्षी विहार केंद्र भी इस दौरान बन्द रहेगा.बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंदी के दिन पक्षियों के बाड़े की साफ सफाई व सेनेटाइजर किया जाएगा.वही दुकानदार पवन, गुलाब, ऋषि नारायण, बचाऊ गुप्ता आदि लोगों का कहना है कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शनिवार व रविवार बंदी जरूरी है.
हज पर जाना हुआ मुश्किल टीके की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य सऊदी सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी सूचना
इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने की चुनौती ज्यादा है.मतदान के दिन 19 अप्रैल को सुबह सात बजे मतदान शुरू कराने का निर्देश दिया.कोरोना से खुद को सुरक्षित रखते हुए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस कार्य को पूरा कराना है. डीएम ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को समय से रवाना किया जाय.
पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए शनिवार को परिवहन विभाग ने ब्लाकवार जिला प्रशासन को 880 भारी और 220 हल्के वाहन उपलब्ध करा दिए.परिवहन विभाग की ओर से 5700 वाहन अधिग्रहित की नोटिस तामिल होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन वाहनों को देने में हीलाहवाली करते रहे.सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि आठों ब्लाक में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 880 वाहन उपलब्ध करा दिए गए हैं.
इस बीच फार्म जमा करने के पूर्व कराये गए स्कैनिंग जांच और कोरोना जांच में तीन प्रत्याशी पॉजिटिव पाये गए जिससे परिसर में हड़कंप की स्थिति रही.खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा ने बताया कि फार्म सकुशल जमा किये जा रहे हैं.सोनभद्र, जेएनएन. म्योरपुर ब्लॉक परिसर में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधान बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्यों ने फार्म जमा किया.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी धन्य कुमार जैन का शनिवार की सुबह निधन हो गया.मध्य प्रदेश के सागर जिले के खेराई गांव में पैदा हुए धन्य कुमार जैन प्राथमिक शिक्षा के बाद काशी आ गए.मुखाग्नि उनके बेटे अनुराग कुमार जैन ने दी. स्वतंत्रता सेनानी धन्यकुमार जैन का 99 वां जन्मदिन इस वर्ष धन तेरस को मनाया गया था वें सौवें वर्ष में प्रविष्ट हो चुके थे.
मृतका के ससुराल पक्ष वालों का कहना है कि वह जिद्दी स्वभाव की थी तथा 11 अप्रैल को घर के अंदर फांसी लगा ली थी.मृतका के पिता ने पोस्टमार्टम कराने के बाद ससुराल पक्ष वालों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है.वहीं मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उससे पैसे की मांग करते रहे हैं.
इससे नौ बंदरों की मौके पर ही कटकर मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.ग्रामीणों ने घायल बंदरों का डाक्टर बुलाकर उपचार कराया तथा मृत बंदरों का दाह संस्कार कर दिया.परदहां ब्लाक के किन्नूपुर गांव के समीप एक दर्जन बंदर गोरखपुर से वाराणसी जा रही इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आ गए.
जबकि 422 लोग अब तक कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ चुके हैं. 24898 लोग अब तक इस बीमारी से पूरी तरह उबर चुके हैं जबकि 39292 लोग इस बीमारी से आधिकारिक तौर पर संक्रमित हो चुके हैं.जिले में शनिवार की सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित 858 नए मरीज सामने आए हैं.जबकि मेडिकल स्टोर नियमानुसार खुले रहे और लोग दवाओं के लिए सुबह से ही स्टोर पर पहुंचते रहे.
मंगलवार को अधिकतम पारा 41.6 तो न्यूनतम पारा 21.4 डिग्री सेल्सियस हो गया था.22.4 डिग्री से. शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐपइसके साथ ही कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की भी संभावना है. कुछ यूं रहा पारे का उतार-चढ़ाव दिन अधिकतम पारा न्यूनतम पारा रविवार 40.6 डिग्री से.
आमजन बढ़ा हुआ टोल टैक्स देना भी शुरू कर दिए हैं लेकिन परिवहन निगम ने टोल टैक्स का हवाला देते हुए मनमाने तरीके से यात्रियों से बढ़ा किराया लेना शुरू कर दिया है.हाइवे पर टोल टैक्स बढ़ने के साथ परिवहन निगम ने किराया बढ़ा दिया है लेकिन बढ़ा हुआ किराया यात्रियों को देना पड़ रहा है.टोल टैक्स वाले मार्गो पर यात्रियों से परिचालक जबर्दस्ती बढ़ा किराया वसूल रहे हैं, इसको लेकर उनमें आए दिन कहासुनी हो रही है लेकिन परिचालक सुनने को तैयार नहीं है.
इसके साथ ही अब ट्रामा सेंटर में भी मंगलवार से कोरोना मरीजों के लिए 90 बेड की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके अलावा यहां हाल ही में बनकर तैयार एमसीएच विंग में भी कोरोना वार्ड शुरू करने की तैयारी चल रही है. बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में एमसीएच विंग भी प्रधानमंत्री की ही सौगात है.इससे पहले यहां पर अब कोरोना वार्ड बनाने के लिए अस्पताल एवं जिला प्रशासन के साथ कई राउंड की बैठक हो चुकी है.खैर, जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए विशेष परिस्थिति में इसे भी कोरोना वार्ड बनाया जा सकता है.
इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक से पिकअप की आमने सामने भिडंत हो गई.दुर्घटना में 13 दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए.हलिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में शनिवार की सुबह दर्शनार्थियों को लेकर गड़बड़ा धाम जा रही माल वाहन पिकअप मीरजापुर जा रही रोड़वेज बस से ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक में जाकर भिड़ गई.
आगरा के कृषि यंत्र निर्माता अनिल अग्रवाल ने रहमान खेड़ा ने कृषि यंत्रों की टेडिंग में आ रही दिक्कतों का जिक्र किया.बढ़े रेट पर किसान कृषि यंत्र लेने को तैयार नहीं, फैक्ट्री मालिकों के सामने संकट बढ़े रेट पर किसान कृषि यंत्र लेने को तैयार नहीं हैं.हालांकि लोहे के दाम बढऩे के कारण पूर्व रेट में लिए गए ऑर्डर पर कृषि यंत्रों को बेचने पर नुकसान हो रहा है.
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बड़ागांव के पास शुक्रवार की रात्रि नौ बजे करीब ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी को बाइक सवार छह बदमाशों ने असलहे से घायल कर अपहरण कर लिया.सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम्बिंग कर रही है.इसी दौरान तीन बाइक पर छह बदमाश आए और पद्माकर राय के ऊपर असलहे के बट से हमला कर घायल कर दिया और बाइक पर जबरी बैठा कर भाग लिए.
डीएम ने बताया कि सरकारी कोविड अस्पतालों को उनकी मांग के अनुसार इंजेक्शन रेमेडिसवीर निश्शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है.इंजेक्शन रेमेडिसवीर उन्हीं कोविड हास्पिटल को उपलब्ध कराया जाएगा, जिनके यहां कोविड संक्रमित मरीज भर्ती किए गए हैं.इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर नकेल कस दी है.
पिकअप सवार घायल दिलबस (60) निवासी वसुधा, मंगरी (55) पत्नी लक्ष्मण निवासी वसुधा, शांति (17) पुत्री भगवानदास निवासी औराडंडी, मोहरमनिया (50) पत्नी राम प्रसाद निवासी वसुधा, राजेश (22) निवासी वसुधा, शारदा (21) निवासी वसुधा व बैजनाथ (30) वसुधा घायल हो गए.चोपन थाना क्षेत्र के वसुधा में शनिवार को पिकअप पलटने से उस पर सवार सात लोग घायल हो गए.घायलों में सभी खनन मजदूर थे. कोटा ग्राम पंचायत के वसुधा टोला क्षेत्र से बीस की संख्या में खनन मजदूर एक ही पिकअप पर सवार होकर बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में काम करने जा रहे थे.
हालांकि इस समय वातावरण में पर्याप्त नमी का अभाव होने की वजह से बादलों की सक्रियता के बावजूद भी बारिश और बूंदाबांदी नहीं हो पा रही है मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि मौसम का यही रुख जून माह के पहले सप्ताह तक बना रहेगा.मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख बादलों का बना हुआ है लेकिन बादलों की सक्रियता पर्याप्त नमी की कमी से कम भी हो जा रही है.वातावरण में मौसम का यह बदलाव बादलों की भी आहट का संकेत है लेकिन पर्याप्त नमी की कमी होने से बादलों की सक्रियता भी मामूली होकर रह जा रही है.
सारनाथ के बुद्धा सिटी कालोनी में 12 अप्रैल को पूरे परिवार ने कोरोना की जांच कराई थी, लेकिन शुक्रवार की शाम तक रिपोर्ट नहीं आई.ऐसे में कोरोना जांच रिपोर्ट पांच से छह दिन तक नहीं आना कितना घातक हो सकता है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.ओमप्रकाश ने बताया कि कोरोना की जांच करने आए स्वास्थ्यकर्मी ने दो दिन में जांच रिपोर्ट आने की बात कही थी.
निजी एंबुलेंस संचालक या चालक अधिक किराया लेते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.लेकिन, तेजी से फैले कोरोना संक्रमण में एंबुलेंस चालक अपनी मानवता भूल गए.हरिश्चंद्र घाट पहुंचाने के नाम पर साढ़े चार हजार रुपये मांगें मकबूल आलम रोड के पास अस्पताल में कोरोना संक्रमित से एक व्यक्ति की मौत होने पर एंबुलेंस चालक उसे ले जाने को तैयार नहीं हुआ.
कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करने पर बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं.मनीष त्रिपाठी के मुताबिक कोविड-19 में आने वाले लक्षणों को बहुत हद तक होम्योपैथिक दवाओं से नियंत्रित किया जा सकता है.फास्फोरस 200, अर्सेनिक अल्बा 30, कर्बो वेज-6 या 30 और ब्रायोनिया अल्बा 200 बहुत अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं.
मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि कैंसर के मरीजों के लिए उनके यहां ओपीडी की सेवा निरंतर जा रही है.शिवेंद्र ने बताया कि बीएचयू में प्रतिदिन करीब 40 से 50 मरीजों की डायलिसिस की जा रही है.शिवेंद्र सिंह ने बताया कि उनके विभाग की ओपीडी तो नहीं चल रही है लेकिन गुर्दा रोगियों का उपचार चल रहा है.