मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में फिर से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। भावनपुर थाना क्षेत्र में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मुरादाबाद: एडीएम (प्रशासन) की अदालत से जौहर यूनिवर्सिटी की 172 एकड़ जमीन को सरकार में निहित करने का फैसले के बाद से यूनिवर्सिटी के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। अदालत के फैसले के बाद डीएम पूरे मामले में शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। माना जा रहा है कि डीएम की रिपोर्ट के बाद सरकार यूनिवर्सिटी को टेकओवर भी कर सकती है।
मेरठ में शनिवार देर पूर्व शिक्षक नेता और पूर्व एमएलसी ओम प्रकाश शर्मा का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक नेता व पूर्व विधान परिषद सदस्य ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना का खात्मा करने के लिए आज से शुरूआत हो गई है। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। पहले चरण में आज 700 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगेगा। इसके लिए जिन लोगों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है, उनके पास मैसेज पहुंच गया है। इसी क्रम में सीएमओ को पहला टीका लगामेरठ जिले में सात केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण होगा, इनमें से पांच केंद्र सरकारी हैं जबकि दो प्राइवेट अस्पताल में बनाए गए हैं। टीकाकरण को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को दिनभर तैयारी की जाती रही। कंट्रोल रूम से सभी तैयारियों को परखा गया।
मेरठ: उत्तर प्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. इसी के तहत मेरठ (Meerut) पुलिस ने ऑपरेशन भैंस (Buffalo) के तहत चोरी की भैंसों के साथ 4 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाकयदा भैंस चोरों की गिरफ्तारी के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीओ ब्रम्हपुरी अमित राय ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिजली बम्बा बाईपास से नूरनगर जाने वाले रोड पर अंतरजनपदीय पशु चोर गिरोह के चार सदस्यों को को गिरफ्तार किया है. इनके साथ चोरी हुई 4 भैंसों को भी बरामद कर लिया गया है. सीओ ने बताया कि इन चार पशु तस्करों के पास तमंचा, कारतूस और चोरी के पशुओं की बिक्री के 20 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.
मेरठ: प्रसिद्ध कल्कि पीठ पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि किसानों के लिए बने कृषि कानून जब किसानों को ही पसंद नहीं है तो फिर सरकार उन्हें थोपने का प्रयास क्यों कर रही है? केंद्र सरकार को समझना चाहिए कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान पाकिस्तान या यूनान के नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के हैं।
सरधना भाजपा विधायक संगीत सोम कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों पर विवादित बोल के जरिए घिरते नजर आ रहे हैं। विवादित बयान को लेकर खुद को घिरता देख विधायक ने बुधवार को सफाई पेश की।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारतीय किसान यूनियन संजीव तोमर गुट ने मंगलवार को कृषि कानूनों के विरोध में हंगामा किया। वहीं मंडल अध्यक्ष पदम सिंह के नेतृत्व में हजारों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर कैंट स्टेशन पहुंचे। सभी किसान कृषि कानूनों के विरोध में धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मेरठ दौरा निरस्त हो गया है। सीएम योगी रविवार को मेरठ में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था का जायजा लेते। क्योंकि कोरोना काल में यहां तमाम अव्यवस्थाओं के मामले शासन तक पहुंचते रहे थे।
हापुड़: एटीएस मेरठ की टीम ने शुक्रवार को हापुड़ से पूर्व फौजी सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस की टीम आरोपी को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। आरोप है कि पूर्व फौजी देश की आंतरिक गतिविधियों से जुड़ी सूचनाओं को लीक कर रहा था। एटीएस ने इस संबंध में तमाम साक्ष्य जुटाए हैं।