निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि पर डीएम ने जताई चिता
बेगूसराय : नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि पर डीएम अरविद कुमार वर्मा ने चिता जताई है.साथ ही नगर निगम क्षेत्र के सभी एक्टिव मामलों के अनुरूप अविलंब कंटेनमेंट जोन निर्माण का कार्य पूर्ण करने को कहा है.नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किए जाने वाले कार्यों का अनुश्रवण करने का निर्देश उन्होंने सदर एसडीओ को दिया.
चैती दुर्गा, छठ, रामनवमी व रमजान में मेला, जुलूस व अखाड़े का नहीं होगा आयोजन : डीएम
बेगूसराय : चैती दुर्गा, छठ, रामनवमी व रमजान के मौके पर इस बार मेला, जुलूस व अखाड़े का आयोजन नहीं होगा.सरकार के निर्देश के अनुपालन में भूमिका निभाएं जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता : चैती दुर्गा, छठ, रामनवमी एवं रमजान के शांतिपूर्ण आयोजन को ले गुरुवार को विधायक, विधान पार्षद समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ डीएम ने गूगल मीट के जरिए बैठक की.डीएम ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर शांति समिति की बैठक करने तथा जनप्रतिनिधियों एवं धार्मिक नेताओं की मदद से आमजनों से चैती दुर्गा, छठ, रामनवमी व रमजान के दौरान किसी भी प्रकार के मेले, जुलूस, अखाड़े आदि का आयोजन नहीं करने के लिए प्रेरित कराने का निर्देश दिया.
कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण को एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
प्रथम पाली में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बरौनी संदीप कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मिसिन्द्र पासवान एवं तेघड़ा थाना के राजकुमार पासवान को प्रतिनियुक्त किया है.बेगूसराय : गुरुवार को अभाविप के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को लेकर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंप कर सार्वजनिक स्थानों पर शिविर लगा कर कोरोना की जांच की व्यवस्था कराने की मांग की है.बरौनी जंक्शन पर जांच को ले समन्वय रखने के लिए डीएम ने तीन पालियों में पदाधिकारी एवं कर्मचारी को भी प्रतिनियुक्त किया है.
पत्नी को कुदाल से काटा, हालत नाजुक
घर के आंगन में खून से सनी कुदाल भी मिली जिसके बाद हत्या की आशंका बलबती हो गई.इस संबंध में सिघौल ओपीध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पति-पत्नी विवाद में हत्या के प्रयास की जानकारी मिली है.इलाजरत महिला के स्वजनों का बयान दर्ज कर आरोपित पति व उनके स्वजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
वाहन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत
बेगूसराय : बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित जानीपुर ढाला के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई.इस संबंध में पुलिस अधिकारी शिवमूर्ति प्रसाद ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक बलिया की ओर से पैदल साहेबपुर कमाल की ओर एनएच के रास्ते जा रहा था.
बस यात्री की संदिग्ध हालत में मौत से सनसनी
इधर बस में यात्री की संदिग्ध हालत में मौत की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही.अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत व कोरोना को लेकर अन्य यात्री जहां दहशत में आ गए.बस के कर्मचारियों ने बताया कि बेगूसराय बस पड़ाव के पास बस रुकने पर कुछ यात्री लघुशंका के लिए गए थे.
हर सात मिनट में एक नया केस, रिकार्ड 198 नए संक्रमित
सदर प्रखंड में मिले 110 संक्रमित : गुरुवार को भी नए संक्रमित मिले व्यक्तियों में बेगूसराय प्रखंड में सर्वाधिक 110 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं.गुरुवार को एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 198 संक्रमित व्यक्ति मिले हैं.कोरोना वायरस से संक्रमित 34 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए, जिन्हें गुरुवार को डिस्चार्ज किया गया.
जागरुकता बढ़ने से कोविड वैक्सीन लेने वालों की संख्या में हो रहा इजाफा
राधे शर्मा ने बताया कि लगभग एक घंटा से अधिक समय हुआ है निबंधन में अभी भी देर है.गोपाल मिश्रा कहते हैं कि सरकार से आवश्यकता के अनुसार वैक्सीन मिलते ही वैक्सिनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी.वहीं अब कोविड वैक्सीन की जिला को कम आपूर्ति के कारण आमजनों को भी टीका लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
एक ही सिलेबस को कितने दिन पढ़ेंगे बच्चे, संशय में अभिभावक, विद्यार्थी हैं बेचैन
वहीं, मेहनती बच्चों का स्पष्ट कहना है कि सरकार हमें सिर्फ पास करने की बात कह रही है, जबकि वे परीक्षा देकर शानदार प्रदर्शन कर सकते थे.इसके लिए जरूरी है कि हमें परीक्षा देने का अवसर दिया जाना चाहिए.इसका मतलब हुआ कि अभी जो हम आधी-आधी रात और पूरा-पूरा दिन मेहनत किए हैं, एक बार फिर से वही मेहनत करनी पड़ेगी.
33 हजार वोल्ट के तार से निकली चिगारी से डेढ बीघा गेंहू की फसल राख
इस संबंध में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के शाहपुर पंचायत निवासी सुरेश दास द्वारा छौड़ाही ओपी पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि विगत नौ अप्रैल को उनकी नाबालिग 16 वर्षीय पुत्री मेघौल कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी.बेगूसराय: बुधवार को दिन के करीब तीन बजे हर्रख में 33 हजार वोल्ट के तार से निकली चिगारी ने डेढ बीधा में लगी गेंहू की तैयार फसल को राख कर दिया.तेज हवा से दो तार आपस से टकरा गया और उससे निकली चिगारी ने गेंहू की खड़ी फसल को अपने चपेट में ले लिया.