सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
लगातार 10 वर्षों के अंदर उपेंद्र यादव के घर में परिवार के चार सदस्यों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है.परिवार में सड़क दुर्घटना में मौत की यह चौथी घटना : उपेंद्र यादव के परिवार में सड़क दुर्घटना में अब क चार लोगों की मौत हो चुकी है.इसमें उपेंद्र यादव की पत्नी की रक्सी के समीप ही सड़क दुर्घटना में 2012 में मौत हो गई थी.
घात प्रतिघात से वृंदावन में भय का माहौल, स्वजनों में मचा कोहराम
नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन में मंगलवार की सुबह प्रतिशोध में हुई हीरा सिंह की हत्या से ग्रामीणों में भय का माहौल है.स्वजनों के चित्कार से गांव का माहौल जहां गमगीन है वहीं अनहोनी की आशंका से ग्रामीण सकते में हैं.मृतक हीरा सिंह के बड़े पुत्र आनंद कोटा में रहकर नेवी की तैयारी करते हैं.
बैडमिटन में गढ़हरा व बेगूसराय के खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा
अगले एकल मैच में बेगूसराय के मुदित ने बरौनी के अविनाश को 21-10, 21-15 से, गढ़हरा के गौरव ने गढ़हरा के गौरव शर्मा को 21-10, 21-14 से, बेगूसराय के शुभम ने पपरौर के मो.वहीं एकल मैच में गढ़हरा के अभिनव ने गढ़हरा के ही हर्ष को 21-14, 21-17 से, गढ़हरा के प्रांजल ने गढ़हरा के गौरव यादव को दो-एक से हराया.हमजा को 21-07, 21-08 से, बेगूसराय के रोमन ने गढ़हरा के खिलाड़ी को 21-12, 21-14 से एवं बेगूसराय के एक खिलाड़ी ने बेगूसराय के संतोष को 21-10, 21-10 से पराजित के अगले चक्र में प्रवेश किया.
राजेंद्र कुमार झा बने बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक
जबकि इधर इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी रिफाइनरी के नए कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख का पदभार पांच फरवरी को राजेंद्र कुमार झा, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) ने संभाल लिया.बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने इंडियन आयल बोर्ड में पहली महिला फंक्शनल डायरेक्टर का पद संभाल लिया.निदेशक का पदभार संभालने से पूर्व वे बेगूसराय जिले में इंडियन आयल की छह एमएमटीपीए की शोधन क्षमता वाली बरौनी रिफाइनरी का नेतृत्व करने वाली एकमात्र महिला कार्यपालक निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख थीं.
जिले में म्यूटेशन के 13866 मामले लंबित, डीएम ने जताई नाराजगी
जिले में वर्तमान में दखल-दिहानी से संबंधित कुल 2849 लंबित मामलों के निष्पादन में भी प्रगति लाने का निर्देश उन्होंने दिया.सोमवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में अधिकारियों की आयोजित बैठक में उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी लंबित मामलों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश अंचलाधिकारियों को दिया है.म्यूटेशन के इन लंबित मामलों पर अंचल कार्यालय द्वारा ससमय कार्रवाई नहीं किए जाने पर डीएम अरविद कुमार वर्मा ने नाराजगी जताई है.
केंद्रीय मंत्री की पहल पर रेलवे की टीम ने लोहिया मैदान का लिया जायजा
मौके पर टीम के साथ मौजूद सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि ऐतिहासिक रेलवे लोहिया मैदान के कायाकल्प के लिए बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की पहल के पश्चात रेलवे के अधिकारियों ने रविवार को उक्त मैदान में पहुंचकर भूमि की मापी के पश्चात सभी जरूरी सूचनाएं कलम बंद किए.केंद्रीय मंत्री की पहल के बाद रविवार को बरौनी रेल आइओडब्ल्यू कमलेश कुमार इरकान की टीम के साथ रेलवे लोहिया मैदान पहुंचे.बछवाड़ा के प्रसिद्ध रेलवे लोहिया मैदान का रविवार को रेलवे की टीम ने जायजा लिया.
फसलों में डाली गई कीटनाशक मछलियों के लिए बना जहर
इनके अलावा हेमन मुखिया, श्रीचन मुखिया, विपिन मुखिया, छटठू मुखिया आदि ने भी बताया कि मछलियों के इस तरह मरने से उनका भारी नुकसान हुआ है.उपेंद्र मुखिया ने मछलियों की मौत के लिए फसलों में डाली गई जहरीली रसायन को जिम्मेदार ठहराया.खेतों में डाली जाने वाली कीटनाशक दवाएं और रासायनिक उर्वरक मछलियों की मौत का कारण बन रही है.
सरस्वती पूजा में डांस करने के विवाद में गोलीबारी, युवक घायल
माणिकपुर गांव में सरस्वती पूजा के दौरान नर्तकी मंगा कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में फूहड़ डांस कराया जा रहा था.शनिवार की रात गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुनही पंचायत स्थित माणिकपुर गांव में सरस्वती पूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गांव के ही युवकों में विवाद हो गया.समाचार प्रेषण तक दर्ज नहीं किया गया फर्द बयान: रविवार की शाम तक नगर थाना पुलिस ने घायल युवक का फर्द बयान दर्ज नहीं किया है.
फसलों पर कहर बनकर गिरी बारिश की बूंदें
गौरा एक के किसान अरविद ठाकुर एवं फुलेना ठाकुर ने बताया कि बारिश और इस तेज हवा से फूल वाली फसलों और आलू की फसल को काफी नुकसान हुआ है.इधर बारिश एवं बर्फीली तेज हवा से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो गई है.शुक्रवार दोपहर में करीब दो घंटे की बारिश साथ में बर्फबारी और हवाओं के तेज झोंकों ने फसलों को बर्बाद कर दिया.
अज्ञात वाहन व कार की टक्कर में युवक की मौत
शुक्रवार की देर शाम बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा के समीप एचएच 28 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से कार सवार युवक की मौत हो गई.वहीं शुक्रवार की देर शाम फतेहा के समीप कार व अज्ञात वाहन की टक्कर में सुरो गांव निवासी स्व.फतेहा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वे कार की सीट पर ही फंस गए.