केंद्रीय मंत्री की पहल पर रेलवे की टीम ने लोहिया मैदान का लिया जायजा
मौके पर टीम के साथ मौजूद सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय ने बताया कि ऐतिहासिक रेलवे लोहिया मैदान के कायाकल्प के लिए बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की पहल के पश्चात रेलवे के अधिकारियों ने रविवार को उक्त मैदान में पहुंचकर भूमि की मापी के पश्चात सभी जरूरी सूचनाएं कलम बंद किए.केंद्रीय मंत्री की पहल के बाद रविवार को बरौनी रेल आइओडब्ल्यू कमलेश कुमार इरकान की टीम के साथ रेलवे लोहिया मैदान पहुंचे.बछवाड़ा के प्रसिद्ध रेलवे लोहिया मैदान का रविवार को रेलवे की टीम ने जायजा लिया.
फसलों में डाली गई कीटनाशक मछलियों के लिए बना जहर
इनके अलावा हेमन मुखिया, श्रीचन मुखिया, विपिन मुखिया, छटठू मुखिया आदि ने भी बताया कि मछलियों के इस तरह मरने से उनका भारी नुकसान हुआ है.उपेंद्र मुखिया ने मछलियों की मौत के लिए फसलों में डाली गई जहरीली रसायन को जिम्मेदार ठहराया.खेतों में डाली जाने वाली कीटनाशक दवाएं और रासायनिक उर्वरक मछलियों की मौत का कारण बन रही है.
सरस्वती पूजा में डांस करने के विवाद में गोलीबारी, युवक घायल
माणिकपुर गांव में सरस्वती पूजा के दौरान नर्तकी मंगा कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में फूहड़ डांस कराया जा रहा था.शनिवार की रात गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुनही पंचायत स्थित माणिकपुर गांव में सरस्वती पूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गांव के ही युवकों में विवाद हो गया.समाचार प्रेषण तक दर्ज नहीं किया गया फर्द बयान: रविवार की शाम तक नगर थाना पुलिस ने घायल युवक का फर्द बयान दर्ज नहीं किया है.
फसलों पर कहर बनकर गिरी बारिश की बूंदें
गौरा एक के किसान अरविद ठाकुर एवं फुलेना ठाकुर ने बताया कि बारिश और इस तेज हवा से फूल वाली फसलों और आलू की फसल को काफी नुकसान हुआ है.इधर बारिश एवं बर्फीली तेज हवा से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो गई है.शुक्रवार दोपहर में करीब दो घंटे की बारिश साथ में बर्फबारी और हवाओं के तेज झोंकों ने फसलों को बर्बाद कर दिया.
अज्ञात वाहन व कार की टक्कर में युवक की मौत
शुक्रवार की देर शाम बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा के समीप एचएच 28 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से कार सवार युवक की मौत हो गई.वहीं शुक्रवार की देर शाम फतेहा के समीप कार व अज्ञात वाहन की टक्कर में सुरो गांव निवासी स्व.फतेहा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वे कार की सीट पर ही फंस गए.
किसान करेंगे हरिमन सेब की खेती, उपलब्ध कराया गया पौधा
अच्छा मुनाफा : प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अरविद कुमार ने बताया कि सेब की खेती से मुनाफा की बात करें तो प्रति एकड़ में सेब के पौधे की रोपाई में करीब 50 हजार रुपये का खर्च होता है.इन किसानों ने की है खेती : छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र की एकंबा पंचायत के किसान सलाहकार अनीश कुमार ने एक एकड़, सावंत पंचायत से विनय चौरसिया ने आधा एकड़, ऐजनी के किसान मदन साह ने आधा एकड़ और अमारी के किसान धर्मेंद्र महतो ने आधा एकड़ में सेब की खेती की है.छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र में ही लक्ष्य का आधा सेब खेती करने के लिए दिया गया है.
जिले की 60 पंचायतों में वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट का होगा निर्माण : डीएम
वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट का होगा निर्माण : स्वच्छ बिहार-समृद्ध बिहार एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के फेज-2 के अन्तर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए चयनित जिले की सभी 60 पंचायतों में वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट का निर्माण होगा.प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योजना के लाभ से वंचित भूमिहीनों को आवास निर्माण के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भूमि उपलब्ध कराया जाएगा.बैठक में डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों को ऐसे भूमिहीनों को चिह्नित करने तथा उक्त योजना के तहत आवास का लाभ देने का निर्देश दिया.
इंटर परीक्षा : अंधेरे के कारण परीक्षार्थियों को हुई परेशानी
दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश के कारण परीक्षा केंद्र तक पहुंचने और परीक्षा देकर निकलने वाले परीक्षार्थियों को जो परेशानी हुई वो तो अलग है, सबसे अधिक परेशानी अंधेरे के कारण परीक्षार्थियों को उठानी पड़ी.बारिश के कारण सड़कों एवं केंद्रों पर भारी जलजमाव के कारण परीक्षार्थियों को आने जाने में फजीहत झेलनी पड़ी.इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने से लेकर परीक्षा देने तक में मौसम की बेरुखी का भारी नुकसान उठाना पड़ा.
रस्सी से गला घोंट प्राचार्य की हत्या, शव कावर में फेंका
हत्या कर फेंका गया शव : स्थानीय लोग बताते हैं कि कावर के सहरा इलाके में जाने को नाव ही एकमात्र साधन है.पुलिस को शव के गले पर रस्सी से गला घोंटने एवं सिर में कील ठोकने के भी निशान मिले हैं.आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों ने उनकी हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया.
तेज हवा के साथ हुई बारिश से दलहन, तिलहन व आलू की फसल को व्यापक नुकसान
तेज हवा के साथ भारी बारिश से दलहन एवं तेलहन फसल को नुकसान पहुंचा है.किसान अनमोल कुमार शरण, अवनीश सिंह, ताराकांत सिंह, राजीव कुशवाहा, प्रमोद महतो आदि ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए बारिश अमृत तो सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है.गढ़पुरा के किसान लक्ष्मीनारायण मिश्र प्यारे ने बताया कि बारिश से गेहूं, मक्का एवं गन्ने की फसल को फायदा हुआ है.