-------------------- पति समेत चार के खिलाफ दर्ज कराया एफआइआर औरैया : दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों द्वारा अक्सर मारपीट करने का आरोप पीड़ित महिला ने लगाया है.पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति समेत चार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उसके शौहर समेत आठ ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
तहसील परिसर में लगे शिविर का डीएम आनंद कुमार सिंह व एसडीएम सुधीर कुमार ने निरीक्षण किया.जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारी शिकायतों को अग्रसारित करने की जगह निस्तारण पर ध्यान दें.संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग, विकास विभाग, पुलिस महकमे के साथ विभिन्न विभागों की शिकायतें दर्ज कराई गईं.
पांच लाख रुपये तक इलाज की व्यवस्था आयुष्मान योजना के नोडल डा.शलभ मोहन ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक मुख्य कार्यक्रम है.ज्योतेंद्र का कहना है कि आयुष्मान आपके द्वार के तहत मार्च से जिले के प्रत्येक जनसेवा केंद्र पर लाभार्थी बिना शुल्क अदा किए कार्ड बनवा सकेंगे.उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 98 हजार गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं.
नारायण इंटर कॉलेज, बुद्धमति इंटर कॉलेज, जगदीश सिंह भदौरिया इंटर कॉलेज, गौतम बुद्ध आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज में वीडियो फिल्म, मद्य निषेध संकल्प व वाद विवाद प्रतियोगिताएं हुईं.महिलाओं को आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन आदि के लिए अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.सुरेश, मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार, सरोवर कुमार, विपेंद्र कुमार व एकता ने नशा मुक्ति पर विशेष जानकारी दी.
-------------------- नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को कंट्रोल रूम की सुविधा का भरपूर लाभ मिल रहा है.नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को किसी भी परेशानी के लिए कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें इसको लेकर मंडलायुक्त के निर्देश पर 15 फरवरी को कंट्रोल रूम की स्थापना की गई थी.------------------ बोले शिकायतकर्ता इंद्रा नगर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मोहल्ले में प्रकाश कि व्यवस्था न होने की शिकायत पालिका के कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर पर की थी.
फिर लॉकडाउन के बाद ऊंचाहार एक्सप्रेस संचालन शुरू किया गया, तो कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड द्वारा ठहराव निरस्त कर दिया गया.जबकि लॉकडाउन से पहले कंचौसी रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन दोनों में ऊंचाहार एक्सप्रेस का ठहराव था.बाद में जब इसका ठहराव हुआ तो रेलवे बोर्ड की ओर से ऊंचाहार एक्सप्रेस का ठहराव निरस्त कर दिया गया.
-औगासी पुल का जो एक पिलर का काम शेष है वह जल्द ही पूरा हो जाएगा.हाल ही में सरकार से बजट मिलने पर अब जून तक इसके पूरा होने की उम्मीद लगाई जा रही है.बबेरू व फतेहपुर से होकर राजधानी लखनऊ को जोड़ने वाले इस पुल की आधारशिला 2011 में बसपा सरकार में रखी गई थी.
किसानों का कहना है कि शासन द्वारा निर्धारित क्रय केंद्र में निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व उपज बिक्री के बाद भी सिक्स आर न मिलने पर सभी लोग ठगा सा महसूस कर रहे है.-किसानों की उपज बिक्री के बाद सिक्स आर न मिलने की जांच डिप्टी आरएमओ से कराई जाएगी.किसान बताते हैं कि केंद्र प्रभारी ने फीडिग के बाद सिक्स आर रसीद देने की बात कही थी.
इसके बाद उनके पड़ोसी रामविलास व बुद्धू ने बताया उनकी मां लच्छी को विनोद साहू के साथ अलाव तापते देखा था.वादी चेतराम ने बताया 26 दिसंबर 2011 घटना वाले दिन विनोद साहू के खेत के पास खून के छींटे पड़े देखे थे.जहां पता चला आरोपित विनोद साहू को नलकूप की चाभी आपरेटर ने दी थी.
वहीं मंगलवार को ओमप्रकाश ने तहरीर देकर बताया कि भतीजे पंकज की पत्नी वंदना तिवारी के गांव के ही युवक विनय सिंह से प्रेम प्रसंग के चलते दो साल से अवैध संबंध थे.निवादा गांव निवासी मौदहा तहसील के सहायक राजस्व लेखाकार 32 वर्षीय पंकज तिवारी की रविवार को गांव के ही विनय सिंह ने तमंचा से गोली मार कर हत्या कर दी थी.वहीं थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी वंदना को भी मामले में नामजद किया गया है.
महोबा कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि लूट की धारा नहीं हटाई गई है बल्कि आरोपितों के घर की तीन बार तलाशी ली गई है.दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए आरोपित पड़ोसी और उसके भाई-बहनों को जिम्मेदार बताया है.प्रीति को पिता ने सोमवार की शाम अलीपुरा भेज दिया था, जहां रात में उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.