यूरिया की किल्लत पर भड़के एसडीओ, बीएओ को लगाई फटकार
लगातार किसान द्वारा डीएपी खाद की कालाबाजारी किए जाने की शिकायत की अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा से कर रहे थे.बेनीपुर में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा ने बीएओ को कड़ी फटकार लगाते हुए किसानों को सुलभ खाद उपलब्ध कराने का कड़ा निर्देश दिया है .बताते चलें कि विगत-दो माह से कृषि कार्य प्रारंभ होते ही रबी मौसम में डीएपी खाद की घोर किल्लत हो गई थी.
10 तक पूरा करें एयरपोर्ट पर चेन लिक फेंसिग काम : जिलाधिकारी
शहरी आधारभूत संरचना प्रमंडल, दरभंगा, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, बेनीपुर, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, बिरौल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, दरभंगा-वन, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, दरभंगा-टू, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, दरभंगा-वन, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बेनीपुर-टू, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, भवन निर्माण संरचना प्रमंडल, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड, बिहार राज्य चिकित्सा आधारभूत संरचना के अलावा पथ निर्माण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा प्रमुख रही.बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बताया गया कि कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा पथ में कुल चार उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य चल रहा है.प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी का निर्माण अविलंब पूरा करने का टास्क बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा में यह बात सामने आई कि नेहरू स्टेडियम में प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है.
आयुर्वेद कालेज सह अस्पताल निर्माण के लिए पहुंची विशेषज्ञ टीम का अतिक्रमणकारियों ने किया विरोध
प्राचार्य सह अधीक्षक ने एसडीओ को लिखा पत्र : अस्पताल के अधीक्षक सह कालेज के प्राचार्य डा.कालेज व अस्पताल के प्राचार्य सह अधीक्षक के साथ अस्पताल के भवन निर्माण को लेकर जमीन का जायजा ले रही थी.कहा कि कालेज सह अस्पताल में आधारभूत संरचना के लिए बीएमआइएसएल की टीम आयुर्वेद अस्पताल परिसर की मापी करने समेत अन्य कार्य को लेकर आई थी.
आप चौकीदार, मैं सहयोगी : महापौर
वहीं उप महापौर भरत सहनी ने कहा- सफाई कर्मियों की समस्याओं का समाधान करना हमारा परम कर्तव्य है.उपरोक्त बातें नगर निगम के सभागार में सफाई कर्मियों की बैठक को संबोधित करते हुए महापौर मुन्नी देवी ने मंगलवार को कहीं.आप चौकीदार हैं, मैं सहयोगी.
मंदिर का पट खुलते ही बाबा कुशेश्वस्थान के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
मौके पर मंदिर न्यास समिति के सचिव विमल चंद्र खां, पूर्वी सीओ अखिलेश कुमार सहित न्यास समिति के सभी सदस्य एवं मंदिर मुख्य पुजारी मौजूद थे.मंदिर के पट बंद रहने से मंदिर में पूजापाठ कराने वाले पंडा एवं फूल बेलपत्र बेचने वाले माली समाज को आर्थिक संकट से जूझना पड़ा.करीब एक माह बाद मंगलवार की शाम कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर का मुख्य द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.
पीजी के विद्यार्थियों को डिग्री के साथ
यूजीसी ने उच्च शिक्षा के प्रस्तावित इस नए ड्राफ्ट में उच्च शिक्षा के कोर्सों को कौशल व व्यवसायिक शिक्षा के साथ जोड़ दिया है.इनमें डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट जैसे सभी स्तर के कोर्स शामिल हैं.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी) अब उच्च शिक्षा से जुड़े सभी कोर्सों को डिजाइन कर रहा है.
पंस की बैठक में उठा तारडीह प्रखंड के भवन निर्माण का मुद्दा
मौके पर जिला परिषद सदस्य लाल कुमार सिंह ने प्रखंड मुख्यालय का अपना भवन बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की.तारडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की पहली बैठक प्रमुख श्यामा देवी की अध्यक्षता में हुई.इस दौरान भवन विहीन विद्यालयों में भवन बनाने के साथ उसकी घेराबंदी करने के प्रस्ताव दिए गए.
आंगनबाड़ी केंद्रों पर गड़बड़ी से जनप्रतिनिधि नाराज
पंसस इम्तेयाज अंसारी ने जन्म प्रमाण पत्र में लाभुक से पांच सौ रुपये की उगाही करने का आरोप आंगनबाड़ी सेविका पर लगाया.बैठक शुरू होने के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पर टेक होम राशन में अनियमितता व सेविका से दो हजार रुपये प्रतिमाह वसूलने की शिकायत की गई.मौके पर मुखिया अमृत चौरसिया, दिनेश महतो, परशुराम यादव, सुधा देवी,पंसस राजा पासवान, रीता चौबे,तमन्ना अंसारी, इन्द्रजीत भगत आदि मौजूद थे.
डीएमसीएच में लाखों के नेल्स का नहीं हो सका उपयोग, हुए बर्बाद
कई चरणों में की गई आपूर्ति विभागीय सूत्रों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2006-07, 2011-12 में आपूर्तिकर्ताओं ने हड्डी रोग विभाग में लाखों के नए नेल्स की आपूर्ति तीन चरणों में की.हालत यह है कि लाखों के नेल्स (मल्टीपल फ्रैक्चर में उपयोग किए जानेवाले प्लेट) अलमीरा में पड़े-पड़े खराब हो गए.हड्डी रोग विभाग में वित्तीय 2006-07, 2011-12 में नेल्स की आपूर्ति हुई.
दरभंगा डीएम ने कहा, एक हफ्ते के अंदर टीकाकरण में लाएं प्रगति, नहीं तो कार्रवाई
चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर प्रगति नहीं होती है तो कार्रवाई होगी.उन्होंने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को प्रिकाशनरी डोज के लिए टीकाकरण हेतु डीएमसीएच एवं शहरी क्षेत्र के निजी अस्पतालों के लिए अलग से अभियान चलाने का निर्देश दिया.वे सोमवार को समाहरणालय स्थित आंबेडकर सभागार में प्रखंडवार कोविड टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.