बालक-बालिका कबड्डी खेल प्रतियोगिता में मंगलवार को बालिकाओं ने खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया
इसमें बालक-बालिका ने कबड्डी खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शक दीर्घा से खूब तालियां बटोरीं.आज खेल मैदान में बेटियाें ने जो खेल का प्रदर्शन किया वो सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा.बालिकाओं के दांव-पेच देख दर्शक बजाते रहे तालियां खेल के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी.
जिले के गुरारू प्रखंड के डबुर पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी समिति सदस्य पद के उपचुनाव के लिए 30 जनवरी से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी
इस कारण पैक्स की प्रबंध कारिणी समिति का गठन नहीं हो सका था . जिस कारण इस पैक्स का उपचुनाव कराया जा रहा है .सभी सदस्यों ने दे दिया था इस्तीफा बता दें कि डबुर पैक्स के सभी निर्वाचित प्रबंध कारिणी समिति के सदस्यों के इस्तीफा दे देने के कारण पैक्स की समिति विघटित हो गई थी.अाज से शुरू हो जाएगा एनआर रसीद कटना उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए 27 जनवरी से नाजिर रसीद काटने और नाम निर्देशन पत्र उपलब्ध कराने का कार्य शुरू हो जाएगा.
बेलागंज थाना क्षेत्र के नेयुरी बाज़ार के समीप सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को मुआवजा की मांग को लेकर लोगों ने मंगलवार की सुबह गया-पटना सड़क मार्ग को जाम कर दिया
मंगलवार की सुबह स्वजनों एवं ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर थानाक्षेत्र के नेयुरी बाजार के समीप गया-पटना सड़क मार्ग को जाम कर दिया.सड़क जाम के कारण झंडोत्तोलन को जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.लेकिन सड़क जाम में दो घन्टे तक फसे रहने के कारण उनलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कोरोना महामारी को ले गत कई महीनों से स्थगित जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा
पल्स पोलियो अभियान की समाप्ति के पश्चात ही कोविड-19 का टीकाकरण संचालित किया जाएगा.सरकार द्वारा समय समय पर पोलियो उन्मूलन के लिए सघन टीकाकरण अभियान को संचालित किया जाता है और यह समुदाय की जिम्मेदारी बनती है कि अपने पांच वर्ष के शिशुओं को पोलियो की खुराक जरूर दिलवाएं.प्रभारी सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने बताया कि इस अवधि में चयनित स्थल पर कोविड टीकाकरण स्थगित रहेगा.
जिले के वरीय अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना टीकाकरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के बाद अब लोगों में भी टीका लेने को ले जागरूकता बढ़ी है
जिले में नहीं दिखा वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में साइड इफेक्ट को लेकर फैली भ्रांतियां पूरी तरह से समाप्त हो गई हैं क्योंकि कोविड टीकाकरण के 10 दिन बीतने के बाद भी टीका ले चुके लाभार्थियों के बीच किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिला. डीआईओ डॉ आरकेपी साहू ने बताया कि जिले में कोरोना का टीका ले चुके लोगों में किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं दिखाई दिया है किसी में भी साइड इफेक्ट की खबर किसी भी सेंटर से नहीं सुनने को मिली है.कोरोना का टीका ले चुके लाभार्थी चाहे निचले स्तर के कर्मी हो या अधिकारी या डॉक्टर सभी लोग टीका लेने के बाद अन्य लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.आरकेपी साहू ने बताया कि जिला में नौ केंद्रों पर चल रहे टीकाकरण अभियान में टीका ले चुके स्वास्थ्य कर्मी टीका लेने के बाद से ही अपने अपने कार्य कर रहे हैं.
संवाद सहयोगी, डेहरी ऑन-सोन (रोहतास)
किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी देने समेत अन्य मांगों पर राजद समेत महागठबंधन से जुड़े सभी दलों के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे.केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों के पक्ष में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यह शृंखला बनाई जाएगी.डेहरी विधायक फतेबहादुर सिंह ने राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में यह जानकारी दी.
गया समेत प्रमंडल के अन्य जिलों में उत्सवी माहौल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया
(भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में झंडोत्तोलन के बाद खड़े डीएम नवदीप शुक्ला) भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में डीएम नवदीप शुक्ला ने झंडोत्तोलन किया.उधर जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष विश्वंभर नाथ सिंह, विकास भवन पर डीडीसी, जिला परिवहन कार्यालय पर डीटीओ रामबाबू ने ध्वजा फहराया.उन्होंने कहा कि मया समेत पूरा मगध प्रमंडल विकास की ओर अग्रसर हो.
उपहारा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक घर में घुसकर एक महिला को तेज धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया
घर में नानी के पास सोया था चार वर्षीय धैर्य बताया जाता है कि रंजू देवी अपने नाती के साथ सोयी थीं.पीड़ित महिला स्व मुन्ना सिंह की पत्नी रंजू देवी की स्थिति गंभीर बनी है.रोहित के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे. रंजू देवी को आनन-फानन में पीएचसी पहुंचाया.
कोरोना टीकाकरण (Covid Vaccination) के साथ अच्छी खबर यह भी है कि रोहतास जिला कोरोना को पूरी तरह मात देने के कगार पर पहुंच गया है
जिले में कोरोना के सिर्फ 33 सक्रिय मरीज रह गए हैं.हालांकि दुख की बात यह कि कोरोना ने जिले के 47 लोगों को असमय मौत की नींद सुला दिया.जिले में अबतक 6865 सक्रिय मरीज मिले हैं. उनमें से 6805 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.
गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर आज आन-बान और शान से राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा है
नवादा में गणतंत्र दिवस के साथ स्थापना दिवस का उत्साह जिले में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के साथ ही स्थापना दिवस होने की वजह से लोगों में काफी खुशी है.कैमूर में गणतंत्र दिवस पर नहीं निकलेगी झांकी कैमूर जिले का मुख्य समाराेह भभुआ नगर के जगजीवन स्टेडियम में हुआ.कोरोना संक्रमण के देखते हुए इस बार कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा. औरंगाबाद में डीएम सौरभ जोरवाल ने किया ध्वजारोहण गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हो रहा है.
अतरी की पूर्व राजद विधायक कुंती देवी को जदयू नेता हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाए जाने को लेकर गहमागहमी रही
दरियापुर गांव में मटु कुमारी की हत्या व नीमचक बथानी थाना कांड संख्या 95/2013 में उन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई है.पति राजेंद्र यादव भी काट रहे आजीवन कारावास पूर्व विधायक कुंती देवी के पति पूर्व राजेंद्र यादव भी हत्या के आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.बहरहाल पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि पार्टी के ही नेता ने उन्हें फंसाया है.