आजमगढ़ में कोरोना के मिले 18 नए पाजिटिव, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 295
कोरोना के मिले 18 नए पाजिटिव स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा 1783 लोगों का लिया गया सैंपल सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 295
पोषाहार के लिए महिलाएं पहुंचीं एसडीएम दफ्तर
कई महीने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और समूह सखियों के यहां चक्कर काटने के बाद मजबूर होकर यहां आना पड़ा है.आरोप लगाया कि विकास खंड पल्हना के बाबू की खजूरी व महादेवपारा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और समूह सखी पिछले छह महीने से धात्री महिलाओं, कुपोषित एवं दिव्यांग बच्चों को मिलने वाला खाद्यान्न, तेल एवं गेंहू की दलिया का वितरण नहीं कर रही हैं.महिलाओं ने संबंधित विभाग से खाद्यान्न के उठान व वितरण की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
पहली बार वोट देने वालीं महिलाओं के हाथों पर सजेगी मेंहदी
उन्होंने सभी निजी सीबीएसई स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों से कहा कि कम से कम पांच गांवों व बूथों को चिह्नित कर वोट मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराएं.महिलाओं और पहली बार वोट देने वालीं महिलाओं अथवा जिसने पिछले चुनाव में वोट नहीं किया हो, उनके हाथों पर मेहंदी और निर्वाचन आयोग का लोगो बनाकर मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा.अपनी क्षमता के अनुरूप अधिक से अधिक गांवों को गोद लेकर मतदाता जागरूकता के लिए मेंहदी प्रतियोगिताओं में शामिल होंगी.
किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री न हो
आबकारी निरीक्षक ने थानाध्यक्ष विमल प्रकाश राय के साथ देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया.दुकान के बाहर गंदगी देख वह भड़क गए.मेंहनगर (आजमगढ़ ): थाना परिसर में मंगलवार को चौकीदारों के साथ आबकारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बैठक ली.
शौचालय के निर्माण में उड़ी मानक की धज्जियां
समाजसेवी जेडी यादव ने कहा कि शौचालय निर्माण में मानक की धज्जियां उड़ाई गईं हैं.फरिहा (आजमगढ़): क्षेत्र के फरिहा बाजार में प्रसिद्ध शिव मंदिर के प्रांगण में सामुदायिक शौचालय का निर्माण अधूरा होने से इसका लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिल पा रहा है.अधूरा निर्माण होने से लोगों के उपयोग में नहीं आ रहा है.
देवगांव में दूसरे दिन भी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बना निशाना
सोमवार को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 21 हजार लूटने के दूसरे दिन मंगलवार को भी फाइनेंस कर्मचारी को निशाना बना लिया.-धन संग्रह कर लौट रहे एजेंट से तमंचे के बल पर 35 हजार लूटे -एक दिन पहले कलीचाबाद के समीप लूटा गया था फाइनेंस कर्मचारी लालगंज (आजमगढ़): देवगांव पुलिस की सक्रियता पर लुटेरे भारी पड़ते नजर आए जब मंगलवार को लूट की एक और घटना को अंजाम दे डाला.बघरवा मोलानापुर अंडरपास के समीप कलेक्शन एजेंट से असलहे के बल पर बदमाशों ने 35 हजार लूट लिए.
स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम
अपने वोट की कीमत समझें, क्योंकि स्वस्थ लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका अहम है.मुहम्मदपुर (आजमगढ़) : युवा नेतृत्व में फिट इंडिया अभियान, युवा कल्याण और सकारात्मक जीवन शैली तथा स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन लालगंज ब्लाक के श्री शारदा माता प्रसाद डिग्री कालेज मई खरगपुर गोसाईं की बाजार में किया गया.मुख्य अतिथि के रुप में हरि प्रकाश मास्टर ने कहा कि वह अपने मत का प्रयोग अपने विवेक से करें.
छत से घर में घुसे चोर समेट ले गए लाखों के गहने व नगदी
घर की महिलाएं पड़ोसी के यहां शादी समारोह में भाग लेने गईं थीं, जिसका चोरों ने फायदा उठा लिया.यशवंत पटेल के घर की महिलाएं पड़ोसी में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के लिए गई हुई थीं.चोरी ::: - तीन सौ मीटर दूर खेत में मिला टूटा बक्सा व अटैची -पड़ोस में शादी समारोह में भाग लेने गईं थीं महिलाएं - महराजगंज क्षेत्र के मड़छा हरिबल्लभ गांव की घटना महराजगंज (आजमगढ़): थाना क्षेत्र के मड़छा हरिबल्लभ गांव में सोमवार की रात छत के सहारे घुसे चोरों ने यशवंत पटेल के घर से लाखों के आभूषण समेत 25 हजार रुपये नगदी चुरा लिए.
सड़क हादसों में आगंनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत,दो घायल
मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुन्दनपुर भरसानी गांव निवासी सुमित्रा (55) पत्नी कल्पनाथ राम आगंनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर गांव में तैनात थीं.लालगंज : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के देवगांव-ज्यूली मार्ग पर चौकी नसरतपुर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
तमंचा के साथ एक गिरफ्तार
बरदह : बरदह थाना पुलिस ने भीरा बाजार से मंगलवार को तमंचा के साथ रवि सरोज निवासी परसौली को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने संदेह होने पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया.उसकी तलाश ली गई तो तमंचा बरामद हुआ.