अर्थी को कंधा देने भी नहीं आया कोई Gorakhpur News
- Sunday | 18th Apr, 2021
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बड़ी पहल, डीएम को दी सौ वायल इंजेक्शन शनिवार को एएल फार्मा पर तीन सौ वायल रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंची.कोरोना संक्रमण से जूझ रहे गंभीर मरीजों को कम दाम पर रेमडेसिविर देकर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बड़ी पहल की है.ऐसे होता है इसका प्रयोग अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों को पहली बार में दो वायल रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया जाता है.
वहीं सल्टौवा में ग्राम प्रधान के 508, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 320 एंव ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 144 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.सर्वाधिक 6975 नामांकन प्रधान पद के लिए हुआ, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 4271 लोगों ने और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए महज 1981 लोगों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया.बस्ती सदर विकास खंड में प्रधान पद के 694, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 500 तो ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 183 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
सब्जी, फल एवं गल्ला मंडी रहेगी बंद साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू की वजह से रविवार को सब्जी, फल एवं गल्ला मंडी बंद रहेगी.नवरात्र और रमजान की वजह से फल मंडी में आम दिनों के अपेक्षा ज्यादा भीड़ रही.गोरखपुर, जेएनएन : देर शाम से लेकर सोमवार सुबह तक (35 घंटे) लगने वाले कोरोना कर्फ्यू का असर बाजार पर दिखाई दिखा.
इन चीजों पर नहीं है रोक कोरोना कर्फ्यू में रात्रिकालीन कर्फ्यू की तुलना में कड़े प्रतिबंध होंगे.खुले रहेंगे पेट्रोल पंप, रसोई गैस का होगा वितरण कोरोना कर्फ्यू के दौरान पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.उद्योगों को मिली है छूट रविवार को कोरोना कर्फ्यू से उद्योग जगत को भी राहत प्रदान की गई है.
सिद्धार्थनगर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में 16 मई तक ओपीडी बंद रहेगी.आइवी विश्वकर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी-पीएचसी में ओपीडी 16 मई तक बंद कर दी गई है.शनिवार को संयुक्त जिला अस्पताल में दोपहर 12 बजे तक ओपीडी संचालित हुई, इसके पश्चात इसे बंद कर दिया गया.
देवरिया :वर्षा जल संचयन की एक सोच ने गांव के बदहाल पोखरे को नया जीवन मिल गया है.गांव के अगस्त्य द्विवेदी कहते हैं कि झझवां पोखरा इस समय पशु-पक्षियों का प्यास बुझा जीवन बचा रहा है.वर्षा जल संचयन का दूसरा फायदा यह हुआ कि गांव का भूजल स्तर ठीक हो गया.
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 21 नामजद तथा 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.पुलिस ने कन्हैया की तहरीर पर संतप्रसाद चौधरी, अलखराम, मनोज, रामबक्श, रणविजय, संजय चौधरी, राहुल, विशाल, आर्यन पटेल, विशुनदेव, भोला, धर्मेन्द्र गुप्ता तथा सदानन्द के अलावा आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.थानाध्यक्ष आरके गौतम ने कहा कि तहरीर में लगाए गए आरोपों की जांच में पुष्टि के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
सर्वाधिक संक्रमित नौगढ़ ब्लाक में मिले, यहां 111 संक्रमित पाए गए.आइवी विश्वकर्मा ने बताया कि नौगढ़ ब्लाक में सर्वाधिक 51 लोग संक्रमित पाए गए हैं.जहां संक्रमित मिल रहे हैं, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की कार्रवाई की जा रही है.
तथागत की लेटी प्रतिमा पर स्वर्ण लेपन कराने की मांग अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र कुशीनगर के महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर स्थित तथागत की लेटी प्रतिमा पर कुशीनगर भिक्षु संघ ने बुद्ध जयंती (बुद्ध पूर्णिमा) 26 मई के पूर्व स्वर्ण लेपन (सुनहरा रंग) कराने की मांग भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से की है.संघ का कहना है कि लंबे समय से बुद्ध प्रतिमा पर स्वर्ण लेपन नहीं हुआ है.संरक्षण सहायक भापुस कुशीनगर शादाब खान ने कहा कि महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर में स्थित बुद्ध प्रतिमा पर स्वर्ण लेपन का कार्य विभागीय उच्चाधिकारियों की अनुमति से विभाग ही करा सकता है.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के चंद्रवारा गांव निवासी 40 वर्षीय संतोष शाह, उनके छोटे भाई 34 ंवर्षीय संजय शाह, इसी गांव के बेचन, रामबाबू और विनोद सिंह मुंबई में आटो चलाते थे.आटो पलटने से संतोष, संजय, रामबाबू और बेचन को गंभीर चोटें आईं.कुशीनगर : मुंबई से बिहार जा रहे प्रवासियों का आटो शुक्रवार की देर रात कुशीनगर में हाटा कोतवाली के पास बेकाबू होकर पलट गया.
------------- दस केंद्रों पर 2436 लोगों को लगा कोरोना का टीका संतकबीरनगर : शनिवार को जनपद के 10 स्वास्थ्य केंद्रों पर 2436 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया.इसमें 63 लोग पाजिटिव और 1634 लोग निगेटिव मिले.सांथा ब्लाक में दो, हैंसर, बेलहर और सेमरियावां ब्लाक में पांच-पांच व पौली ब्लाक में चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.
इस दौरान 45 वर्ष से अधिक 1829 लोगों को प्रथम डोज व 70 लोगों को द्वितीय डोज दिया गया.इस दौरान कुल लक्ष्य 5550 के सापेक्ष 3810 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.देवरिया: कोरोना टीकाकरण के प्रति भी लोगों में जागरूकता आई है.
कहा कि शादी समारोह में 100 व अंत्येष्टि में 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.विवाह व अंत्येष्टि में निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के शामिल होने पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.बंद मंडप में शादी होने पर सिर्फ 50 व खुले परिसर में शादी होने पर वर-वधू पक्ष को मिलाकर कुल 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
शनिवार को 12 अस्पतालों में बनाए गए बूथों पर 1060 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी गई.शनिवार को 714 लोगों प्रथम डोज जबकि 286 लोगों को द्वितीय डोज दी गई.महिला अस्पताल में पवन श्रीवास्तव व रीता श्रीवास्तव ने कोरोना टीका का सेकेंड डोज लगवाई.
एडीजी अखिल कुमार का कहना है कि इनाम की राशि बढ़ाने को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.जरूरत पड़ी तो ली जाएगी एसटीएफ की मदद अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में राघवेंद्र पर घोषित इनाम की राशि बढ़ी नहीं है.शूटर सतनाम सिंह व राजवीर भी इनाम राशि बढ़ाने की तैयारी चल रही है.
एसपी साउथ का कहना है कि शेष आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.पुलिस टीम ने घर पर दबिश देकर वहां से 16 आरोपितों को हिरासत में ले लिया.छानबीन में पता चला कि आरोपित गांव में ही श्रीनिवास प्रजापति के घर के बेसमेंट में छिपे हैं.
फर्स्ट क्लास व वीआइपी गेट पर लगा कांटेक्टलेस टिकट जांच सिस्टम रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के साथ रेलकर्मियों को भी संक्रमित होने से बचाने का उपाय किए जा रहे हैं.गोरखपुर, जेएनएन : रेलवे स्टेशन पर इधर-उधर थूकने और गंदगी फैलाने पर भी अब 500 रुपये का जुर्माना लगेगा.इसके लिए गोरखपुर स्टेशन के फर्स्ट क्लास और वीआइपी गेट पर कांटेक्टलेस टिकट जांच सिस्टम लगा दिए गए हैं.
स्थापित हैं कोविड कमांड सेंटर मंडलायुक्त ने बताया कि गोरखपुर सहित चारो जिलों में कोविड कमांड सेंटर स्थापित है.मेडिकल कालेज के प्राचार्य एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन मेडिकल आक्सीजन की जरूरत का आकलन कर लिया जाए.मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए मंडल में आक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी.
शासन के निर्देश पर रविवार को बाजार बंद होने के कारण पूरे शहर को सैनिटाइज करने की योजना बनाई गई है.पूरे शहर को सैनिटाइज कराने को महाभियान नाम दिया गया है.योजना बनाई गई है कि अब पूरे शहर को एक बार सैनिटाइज कर दिया जाए.
क्षेत्राधिकारी बासगांव श्याम देव ङ्क्षबद ने कहा कि पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.गगहा क्षेत्र के रियांव मे गुरुवार को बूथ पर मतपेटिका छूटने को लेकर हुए विवाद में गगहा पुलिस ने पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर एक नामजद सहित पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ अशांति, सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है.इस मामले में शुक्रवार को पीठासीन अधिकारी शकील अहमद की तहरीर पर पुलिस ने बृजेश शाही सहित पचास अज्ञात के खिलाफ 171ग, 143, 341, 353, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
शुक्रवार की सुबह पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया.कलस्टर मोबाइल में तैनात सिपाही नागेंद्र भारद्वाज ने फोन करके बताया कि प्रधान पद के प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह उर्फ विकास व उनके समर्थक जितेन्द्र सिंह बूथ पर हंगामा कर रहे हैं.खोराबार के अराजी मतौनी गांव में फायरिंग करने वाले प्रधान प्रत्याशी व उनके सहयोगी सपा नेता पर पुलिस ने हत्या की कोशिश व आचार संहिता का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है.
कोरोना अस्पतालों में सामान्य मरीजों के लिए बेड उपलब्ध हैं लेकिन जिन्हें वेंटीलेटर की जरूरत है, ऐसे मरीजों के सामने इलाज का संकट उत्पन्न हो गया है.सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में वेंटीलेटर वाले बेड फुल हो चुके हैं.गंभीर रूप से बीमार मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही है.