सिटी स्टार : इलाहाबाद के क्रिकेटर अभिषेक हो सकते हैं अगले मोहम्मद कैफ़

  • Abhijit
  • Saturday | 9th September, 2017
  • sports
संक्षेप:

  • अभिषेक कन्नौजिया केएन काटजू एकेडमी में लेते हैं कोचिंग
  • मण्डल स्तर के टूर्नामेन्ट में शानदार प्रदर्शन
  • इसी फिल्ड पर एक समय कैफ भी खेला करते थें

इलाहाबाद : वैसे तो इलाहाबाद की पहचान साहित्य, फ़िल्म औऱ राजनीति के तौर पर होती है। लेकिन खेल जगत में भी इलाहाबाद एक खास पहचान बनाता है। अगर बात की जाए क्रिकेट की तो भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इलाहाबाद के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जो राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया।

NYOOOZ आपको इसी क्रम में इलाहाबाद के एक ऐसे क्रिकेटर से मिलवाने जा रहा है जो पूरी लगन से मण्डल स्तर के प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हैं। इलाहाबाद के राजरूपपुर के कालिन्दीपुरम कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक कन्नौजिया भी अपना नाम कमा रहे हैं।

केएन काटजू में क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करते हैं और इलाहाबाद मण्डल लेबल पर कई मैच जीतकर इलाहाबाद का नाम रोशन कर चुके हैं। इसी काटजू मैदान से मोहम्मद कैफ भी खेला करते थे और उन्होंने काफी नाम किया और आज अभिषेक भी अपने इलाहाबाद के हीरो के रूप में हैं। जो की पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट में भी अपना ध्यान देते हैं लेकिन उनका कहना है कि अभी तो वो छोटे से प्लेटफॉर्म पर हैं लेकिन मेहनत करके जिस तरह सचिन, धोनी, विराट पहुंचे है ठीक उसी तरह हम भी अपने भारतीय टीम में खेलकर इलाहाबाद का नाम रोशन करेंगे। जिससे आने वाले हमारे साथियों का भी मनोबल बढ़ेगा।

वैसे तो मेरे कोच भी हम लोगों को ग्राउंड पर खूब मेहनत करवाते हैं। वो कहते हैं कि जितना फिट रहोगे उतनी ही तेज़ी से ऊपर जाओगे। तो फिर क्या अपने इलाहाबाद की आन बान शान के लिए हम लोग एकेडमी में पूरी मेहनत और लगन के साथ क्रिकेट खेलते है और अपने इलाहाबाद के नाम को भी आगे बढ़ाएंगे।