सिटी स्टार: छोटी उम्र में ही सागर ने किया ये बड़ा काम, शहरों को कर रहे रोशन

  • Hasnain
  • Wednesday | 7th March, 2018
  • local
संक्षेप:

  • एलईडी लाइट्स बनाते हैं सागर रावत
  • छोटी उम्र में ही कम्पनी की शुरूआत
  • NYOOOZ ने की खास बातचीत

हरिद्वार: NYOOOZ आज एक ऐसे युवा के बारे में बताने जा रहा है जो अपने टैलेंट के बलबूते शहर को जगमगा रहा है और नुक्कड़, गलियों, सड़कों को रोशन कर रहा है। जी हां! NYOOOZ बात कर रहा है सागर रावत की। आइए बताते हैं आपको सागर की कहानी, कैसे सागर ने इस काम को बखूबी अंजाम दिया?

NYOOOZ: अपने बारे में बताइए?

सागर रावत: मेरा नाम सागर रावत है, मैं 26 साल का हूं। मैंने ग्राफिक एरा यूनिर्वसिटी से बीटेक किया है। मैं आपको बता दूं कि मैंने बहुत छोटी उम्र में ही अपनी एलईडी लाईट बनाने की कपंनी खोलने पर काम करना शुरू कर दिया था और जो सपना मैं देखा करता था वो पूरा हो रहा है।

NYOOOZ: इसकी आपने शुरूआत कैसे की?

सागर रावत: बचपन से ही मुझे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उलझना पंसद था, मैंने ल्यूमेनसन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से अपने काम की शुरुआत की, सबसे पहले मैंने मार्च 2017 में ये कम्पनी बनाई जिसमें मैंने अलग-अलग तरह के एलईडी लाईट्स बनाकर मार्केट में उतारी और मुझे गर्व है कि मैं इतनी छोटी उम्र में खुद के बलबूते पर कंपनी को चला रहा हूं।

NYOOOZ: कम्पनी किस तरह कार्य कर रही है?

सागर रावत: हमारी कंपनी एलईडी के मार्केट मे अच्छा काम कर रही है। मैंने एक डेढ़ लाख की लागत से कंपनी की शुरूआत की थी जिसका टर्नओवर 70 लाख से भी ज्यादा रहा है। मैं बाजार के विश्वसनीय और भरोसेमंद विक्रेताओं से खरीदे जाने वाले रॉ मैटेरियल को उत्पादन प्रक्रिया में इस्तेमाल करता हूं। एडवांस टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाए हमारे प्रोडक्ट कम बिजली खपत करते हैं साथ ही हमारे प्रोडक्ट बहुत गर्मी के मौसम में भी टिकाऊ है, विश्वसनीय सेवा, लंबे समय तक इस्तेमाल में आने वाले और बहुत कम रख रखाव में भी बेहतर सुविधा देने वाले हैं। सागर रावत ने बताया कि हमारे पास काम करने वाले ज्यादातर लोग स्कील इंडिया से लिए गए हैं और साथ ही कुछ ऐसे लोग भी जिनको रोजजगार की जरूरत थी।

सागर रावत ने कहा कि मैं NYOOOZ के माध्यम से बताना चाहता हूं कि पहले भी मैंने अपने दोस्त के साथ मिलकर बीटेक के दौरान एक ऐसे रोबोट का आविष्कार किया था जो आपदा से बचाने मे मददगार साबित हो सकता है। इस उपलब्धि के लिए मुझे और मेरे दोस्त को आईआईटी रुड़की में दूसरा स्थान भी मिला था। सागर रावत ने बताया की पढ़ाई के दौरान ही मैंने विकसित की गई टेक्नॉलजी के पैटेंट करा लिए थे जिनपर आज मैं पूरी मेहनत से काम कर रहा हूं।

NYOOOZ: आपकी कम्पनी कहां- कहां प्रोडक्ट डिलीवर कर रही है ?

सागर रावत: इस समय ल्यूमेनसन उत्तराखंड के दूर-दराज गांवों में अपने बनाए हुए एलईडी प्रोडक्ट डिलीवर कर रही है इसके अलावा बहुत से एनजीओ, स्कूल और ग्राउंड मे कंपनी द्वारा बनाए गए एलईडी प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जा रहे हैं जिससे न केवल शहरों में बल्कि गांव मे भी रोशनी जा रही है। ल्यूमेनसन के सोलर उपकरण उन जगहों पर भी पहुंचाए जा रहे हैं जहां कम बिजली है। इसके अलावा मैं बताना चाहता हूँ की एलईडी के इस्तेमाल से बिजली की खपत तो कम होती है साथ ही पैसों की भी बचत होती है।

NYOOOZ: युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं?

सागर रावत: मैं NYOOOZ के माध्यम से एक बात आप सब लोगों को बताना चाहता हूं कि कंपनी शुरू करने के पीछे मेरा सबसे बड़ा कारण था कि मैं युवाओं के आइडिया को प्लेटफॉर्म दे सकूं, जिसपर असल में हमने अभी काम करना शुरू कर दिया है। मैं एक बात कहूंगा देश के युवाओं के पास मिलियन डॉलर के आइडिया हैं जरूरत है तो उसे सही जगह पर लागू करने की। मैं देश के युवाओं को कहना चाहूगां जो भी कार्य करें मन लगाकर मेहनत से करें तो जरूर सफल होंगे।

Related Articles