सिटी स्टार: वाराणसी की सोनी ने 125 घंटे कथक कर रचा इतिहास

  • Abhijit
  • Saturday | 11th November, 2017
  • entertainment
संक्षेप:

  • सोनी चौरसिया ने 125 घंटे कथक कर बनाया रिकॉर्ड
  • देशभर की बेटियों के लिए बनीं मिसाल
  • वाराणसी के आम परिवार से ताल्लुक रखती है सोनी

वाराणसी: काशी के बेटी सोनी चौरसिया काशी ही नहीं बल्कि देशभर की बेटियों के लिए मिसाल है। अपने हसरतों के उड़ान के साथ सोनी चौरसिया ने लगातार 125 घंटे से अधिक नित्य कर लांगेस्ट नित्य के वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल किया। सोनी ने इस खिताब को हासिल कर न केवल अपनी हसरतो को पंख लगाए बल्कि उन बेटियों को भी नई राह दिखाई जो समाज में किसी न किसी तरह रूढ़िवादी सोच के कारण खुद के सफलता की ओर बढ़ते कदमों पर जंजीरे बाँध लेती है।

सोनी चौरसिया वाराणसी के आम परिवार से ताल्लुक रखती है उनके पिता शहर के चौक इलाके में पान की दुकान है और माँ हाउसवाइफ। साधारण परिवार से होने के बाहुजूद उनके परिवार ने कभी भी अपने बेटी के बढ़ते कदम को नहीं रोका बल्कि लगातार हर वक्त उसके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। अपने माता पिता और गुरु के सहयोग के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सोनी ने दूसरे प्रयास में ही 125 घंटे से अधिक नित्य कर नया कीर्तिमान रच दिया।

बीएचयू से सितार में एम म्यूज़ व प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से कथक में प्रवीण की डिग्री ले चुकी सोनी कहती हैं कि वह उन्हें अपनी कला से बेहद प्यार है। सोनी ने साल 2010 में लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज कराया था जिसके बाद वह एक परफॉर्मेंस के लिए अपने गुरु के साथ कानपुर गई तो वहां मौजूद हरियाणा के एक इंस्टीट्यूट के प्रबंधक उसकी काबिलियत से इम्प्रेस हुए और सोनी को वहां म्यूज़िक टीचर की जगह दे दी लेकिन सोनी अपनी हसरतो को पूरा करने के लिए उसे छोड़ काशी आयी।

सोनी ने NYOOOZ से बताया की वो अपने इस हसरत को पूरा करने के लिए तीन सालो तक कड़ी मेहनत की। मौसम की मार को दरकिनार कर हर रोज भोर तीन बजे सोनी गंगा में तैराकी कर उस पार जाती और रेत में आठ से दस किलोमीटर तक दौड़ लगाती। कड़ी मेहनत के साथ ही सोनी इस दौरान अपने खाने पीने में खासा परहेज भी रखा। वो तड़के दार भोजन को छोड़ चना , मूंग का नाश्ता करती और हल्का और सादा भोजन का प्रयोग करती थी। इसके साथ ही अपने स्टेमिना को बढ़ाने के लिए सोनी हर दिन लहसून का सेवन करती थी।

केरल के हेमलता का तोड़ा था रिकॉर्ड
काशी की सोनी चौरसिया ने 125 घंटे से अधिक नित्य कर केरल के त्रिचूर की हेमलता कमंडलु का 123 घंटे 20 मिनट लगातार मोहिनी अट्टम नृत्य का विश्व रिकार्ड तोड़ अपने नाम नया कीर्तिमान दर्ज कराया है। दूसरे प्रयास में सोनी को ये सफलता मिली है। सोनी से सबसे पहले 2015 के नवंबर में इस खिताफ को हासिल करने के लिए मंच पर उत्तरी थी लेकिन इस बार उन्हें अपना सफर 87 घंटे के नित्य के बाद रोकना पड़ा था इसके बाद सोनी अप्रैल 2016 में फिर से मंच पर उत्तरी और 125 घंटे लगातार नित्य कर इस खिताब को अपने नाम किया।

पीएम ने सराहा
अपनी कथक प्रस्तुति से विश्व रिकार्ड बनाने वाली सोनी के 125 घंटे के रिकॉर्ड के बाद काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के इस बेटी के प्रयास को सराहा था और ट्वीट और पत्र के माध्यम से सोनी को बधाई दी थी।